HaPpY Birthday Shayari For Lover In Hindi : सभी के जीवन में जन्म दिन खास होता है। सभी कोई अपने लवर, गर्ल फ्रेंड को एक अच्छा सा बर्थडे शायरी से विश करना चाहते है, यदि आप भी Birthday Shayari ? अपने lover को कुछ खास अंदाज में बर्थडे विश करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आए है। दोस्तों आप सभी तो जानते है बर्थडे हर किसी के जीवन में खास होता है। जिसका जन्मदिन हो उसे तो इस पल का बेसब्री से इंतजार होता है। यदि ऐसे में आप अपने Girlfriend को बर्थडे wish करना भूल जाते है तो वो बहुत नाराज हो जाती है। इसलिए में आप सब के लिए लायी हूँ बेस्ट Lover शायरी हिंदी में जिसे आप डाउनलोड कर के अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते है।
Birthday Shayari For Lover ?
मेरी जान तुम हो, मेरा दिल तुम हो,
मेरा प्यार हो, तो इसी बात पे,
?आपको जन्मदिन मुबारक हो ?!
तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो।
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो।
मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो।
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और ढेर सारी खुशियां लाए।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो मेरी जान ??!
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो ?मेरी !
Happy Birthday Babu ??
एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो,
शराबों में नहीं ? !
Happy Birthday My लव ?
डियर कोमल इस जमीं पर कदम? रखने का शुक्रिया ?
मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार? करता हूं और
किसी भी किमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता
? ? Happy Birthday To You Dear ? ?
हम दुआ करते हैं खुदा से की कामयाबी,
के हर सिखर पे आपका नाम होगा,
हम नहीं होंगें आपके पास,
लेकिन आपके पास हमारा नाम होगा !
हैप्पी बर्थडे सोना ?!
~~ बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए हर साल !
Happy Birthday Janu ??
“मैं हर दिन ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूँ की उसने मेरी जिंदगी में तुम्हें भेजा है।
मेरे लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि आज तुम्हारा बर्थडे है।
मैं तुम्हें सिर्फ ये बताना चाहता हूँ कि मेरी जिंदगी में तुम्हारी क्या अहमियत है।
मेरे लिए तुम बेशकीमती हो। तुम्हारी कीमत पर मुझे दुनिया की कोई चीज नहीं चाहिए।
मैं किसी भी कीमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता। आई लव यू सो मच। हैप्पी बर्थ डे ?
“हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
Happy Birthday Sweet Heart??
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
? ? Happy Birthday To You Dear ? ?
“मेरी परी इतनी खूबसूरत? हैं
उसकी खूबसूरती का कैसे बयन? करूं
वो भले ही न मागे कोई भी तोहफा?
पर मैं उसे क्या? उपहार दूँ।
? ? Happy Birthday To You Jaan ? ?
Love Happy Birthday Shayari
“इस जिंदगी को जीने की आरजू
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये जिंदगी,
मेरी हो जाये पूरी !
Happy Birthday My Love
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी,
खुशियाँ लेकर आए आपका जन्मदिन !
? ?Happy Birthday To You Dear Ekta ? ?
“तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है।
मैं तुमसे आज का दिन उसी तरह स्पेशल बनाने का वादा करता
हूं जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो??
“दिल चाहता है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं।
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो।
आरजू है कि जब मैं अपनी परी को देखूं तो बर्थडे ड्रेस में ही देखूं।
हैप्पी बर्थ डे ?? ?।
“आपकी पसंद हमारी चाहत? बन जाये
आपकी मुस्कान दिल❤ की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश? कर दे आपको
कि आपको खुश देखना? हमारी आदत बन जाये
? ?HAPPY BIRTHDAY LOVE ? ?
“तुम्हारे इस जन्मिदन पर मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं
कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो। मैं कहीं भी रहूं, किसी
भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा। तुम मेरे दिल में रहती हो?।
मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ बनी रहना। लव यू सेक्सी।
खुदा बुरी नज़र? से बचाए आप को
चाँद सितारों?से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ?
खुदा ज़िंदगी में इतना हंसाये? आप को
?Happy बर्थडे Love ?
“डियर एंजिल, इस जमीं पर कदम रखने का शुक्रिया।
मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूं और किसी भी कीमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता।
हैप्पी बर्थ डे सेक्सी ?!
“देखो हमारे बिना भी कितनी सजी है ये महफिल?
हमे भूला के अपना जन्मदिन? बना रहे है ये संदील
जिन्हे हमारे बिना अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़?
आज केक काट रहे है ऐसे जैसे हो मेरा दिल?
? Happiest B’day my Dear ?? ?।
भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमों तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन।
जन्मदिन की शुभकामनाएं ?।
Birthday? की बहार आयी हैं
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes? लायी हैं
आप Smile? करो हर दिन
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ? माँगी हैं
Happy Birthday Sweet Heart ??
“मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं।
अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें तो
कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि तुम वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो।
लव यू स्वीट हार्ट, हैप्पी बर्थ डे।
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये? आपको
चाँद सितारों से सजाये ?आपको
ग़म से कभी वास्ता? न हो आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये? आपको
? Happy Birthday Love ?
“मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी कुदरत का कोई करिश्मा है शायद।
मैं अब किसी और से इतनी मोहब्बत नहीं कर सकता जितनी तुमसे करता हूँ।
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो बस इन्ही दुआओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Sweet Heart
“ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा? दे
उसके जनमदिन? पर उसी की कोई रज़ा दे
दर पर तेरे आऊंगा?♂️ हर साल
की उसको गिले? की ना कोई वजह दे
? Wishing you a very Happy Birthday ?
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
? हैप्पी बर्थडे ?
Shayari For Lover Birthday
“सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा दिल भी बहुत प्यारा है।
तुम्हें बर्थडे किस देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ?।
तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं तुम्हें याद? दिलाना चाहता हूं
कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास? हो
मैं कहीं भी रहूं किसी भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा?
तुम मेरे दिल❤ में रहती हो
मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ? बनी रहना
? ? Wish you a very very Happy Birthday My JAAN ? ?
“जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,
जिस कंधे पर सिर रखकर तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,
जब तुम बातें करो तो तुम्हें सुनने वाले कान भी मेरे हों,
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं। हैप्पी बर्थडे ?
“हमारी एक प्यारी-सी दुआ? है आपकी हर दुआ पूरी हो?
जो प्यारी चाहते होती है सपनो? में
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो?
?Happy Birthday To You Jaan ?
मुस्कान तुम्हारे होंठों से कभी ना जाए
आँसू तुम्हारी पलकों पे कभी ना आए
कोई गम ना मिले जिंदगी में कभी,
दुआ करते है वो दिन कभी ना आए !
?Happy Birthday To You Jaan ?
“अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है !
Happy Birthday Dear.
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
भगवान से बस यही दुआ है हमारी !
?हेप्पी बर्थडे?
थोड़ी गुस्से वाली
थोड़ी नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
?हेप्पी बर्थडे?
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
? ? Happy Birthday To You Jaan ? ?
“तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !
Happy Birthday Sweet Heart ??
“दुआ है कि सलामत रहे
एक तुम और
दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना
जन्मदिन की बधाई
मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,
महफिल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नजारो से !
? ?Happy Birthday To You Dear Ekta ? ?
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
Happy Birthday Sweet Heart ??
“आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो
Happiest Birthday Jaan ? !
“उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।
जन्मदिन मुबारक हो।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
हैप्पी बर्थडे माय लव ?
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूं,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूं,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं।
??Happy Birthday To You Dear Ekta ?
हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच।
?Happy Birthday To You Jaan ?
?मेरे दिल की हर एक धड़कन पर
हुकुमत करने वाली
जन्मदिन की बधाई हो मेरी रानी
? Happy Birthday To You Jaan ?
हमे उम्मीद है की आप अपने लवर को एक अच्छा सा बर्थडे शायरी से विश कर दिए होंगे यदि आपको Birthday Sayari आपको अच्छा लग हो तो आपने GF के साथ Trendingshayari.In को शेयर जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये (धन्यवाद)
इसे भी पढ़े : Birthday Shayari For Family
Hi my loved one! I want to say that this post is awesome,
nice written and come with almost all significant infos.
I would like to look more posts like this .
Best birthday shayari. thanks ekta
nice birthday shayari