Eid Mubarak Wishes 2024 in Hindi :- ईद, इस्लाम ? धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है जो मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार दो मुख्य ईदों में से एक है, दूसरा है ईद-उल-अज़हा। 2024 में Eid 11 अप्रैल को मनाया जायेगा और साथ ही रमजान की महीना खत्म हो जाएगा।
ईद के दिन, मुस्लिम लोगों के घरों में खाने-पीने का धर्मीक और सोशल आयोजन किया जाता है। लोग एक-दूसरे को खुशियों की शुभकामनाएं देते हैं और ‘ईद मुबारक’ कहते हैं। बच्चे ईदी नामक धनराशि के रूप में उन्हें दिए जाते हैं। ईद के चांद का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, सभी लोग आसमान की और देखते रहते है , की चाँद कब निकलेगा और जब चांद ? का दीदार होते ही सभी एक दूसरे को चांद मुबारक की बधाई देते हैं. अगर आप भी stylish eid mubarak wishes और image के साथ मुबारकबाद देना चाहते हैं तो आप इनमे से कोई भी खूबसूरत संदेशों से खूबसूरत संदेशों।
Eid Mubarak wishes ( ईद मुबारक )
❝दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे..‼
ईद मुबारक 2024 ?
❝ईद-उल-फितर की खुशी आपके जीवन को रोशन करे
आपको अपने परिवार और दोस्तों के करीब लाए..‼
ईद मुबारक 2024 ?
❝मुबारक नाम है तेरा
मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक..‼
HaPpY Eid 2024 ?
❝अल्लाह आप और आपके प्रियजनों पर
अभी और हमेशा अपना दुआ बरसाए, ईद मुबारक 2024 ?..‼
❝रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको ईद मुबारक..‼
❝तू पास होता तो तुझे गले से लगाते,
दूर हुए तो क्या, हम हर रस्म निभाएंगे,
गले ना लग पाए तो क्या,
मेसेज में ईद मुबारक जोरों-जोरों से चिल्लाएंगे..‼
HaPpY Eid 2024 ?
❝हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2024..‼
❝यह विशेष दिन आपको आपके परिवार और दोस्तों के करीब लाए
आपका दिल प्यार और खुशी से भर जाए
आपको ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं ..‼
❝ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक..‼
❝ईद के इस मुक्कदस मौके पर अल्लाह
आप पर अपनी मेहर बरसाए और जिंदगी
में आपकी खुशियां ही खुशियां अता फरमाए..‼
HaPpY Eid 2024 ?
❝ ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर
अल्लाह का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशी
शांति और समृद्धि से भर दे. ईद मुबारक..‼
❝आप सभी को ईद की अनगिनत शुभकामनाएं।
अल्लाह का हाथ आप पर हमेशा रहे..‼
❝ईद पर खुदा से जन्नत कभी ना मांगो,
बल्कि इस दुनिया में ऐसा काम करो
कि खुद जन्नत तुम्हें मांगे। ईद मुबारक..‼
❝ऐ खुदा, इस ईद पर सबके दिलों को नेक कर दे,
नफरत को मिटा मेरे देश को एक कर दे..‼
HaPpY Eid 2024
❝दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए.
चांद रात मुबारक..‼
❝नजरें टिकीं हैं आसमान पर और दिलों में हो रही है गुफ्तगू,
निकल आए जो रमजान का चांद तो फिर मीठी ईद हो शुरू..‼
HaPpY Eid 2024
❝हैप्पी ईद, सभी को इस स्पेशल दिन की
ढेरों शुभकामनाएं, स्वस्थ रहें, खुश रहें व महफूज रहें..‼
HaPpY Eid 2024
❝इस ईद पर रब से यही दुआ मांगते हैं,
देश में अमन और शांति का जहां मांगते हैं..‼
ईद मुबारक
सबसे पहले आप सभी को eid mubarak हो , यदि आपको मेरी ये ईद की शायरी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदार को शेयर करना न भूले।