Best Sad Shayari in Hindi | 201+ दर्दनाक सैड शायरी हिंदी में

आज दर्दनाक शब्दों के माध्यम से आप सभी के लिए 200 से भी ज्यादा Sad Shayari लेकर आई हूँ। जो लोग सैड शायरी पढ़ने का शोक रखते है उनके लिए हमने बेस्ट sad shayari hindi लाई हूँ।

(;´༎ຶٹ༎ຶ`)दुःख एक ऐसी भावना है जिसका अनुभव हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी करते हैं। दिल ? दहला देने वाली खूबसूरत Sad Shayri ? की दुनिया में प्रवेश करें और अपना फीलिंग को Girlfriend या Boyfriend , पति , पत्नी या अपने लवर सभी के साथ Social Media, WhatsApp पर शेयर करके फीलिंग को बायना कर सकते है।

SAD SHAYARI ( सैड शायरी )

sad shayari

❝न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं..‼?

❝अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..‼?

sad shayari

❝कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है, मगर समझते कोई नही..‼?

❝किसी ने मूझसे पूछा कि वादों और यादों में क्या अंतर है…
मैंने कहा वादे इंसान को तोड़ता है…
और यादें इंसान को तोड़ती है..‼?

sad shayari

❝एक परिंदे जैसे आजाद
उड़ा करते थे हम
तेरे प्यार में आकर
अपने पंख ही कटवा दिए..‼?

❝अपने दिल को कोसता रहता हूं,
क्यों करता हूं तेरी इतनी फिक्र!!…
जहां भी मौका मिले,
क्यों करता हूं मैं तेरा जिक्र..‼?

sad shayari

❝ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती..‼?

❝तुम तो चले गए मुस्कुरा कर उस मोड़ से मगर…
मैं आज भी छत के किनारे पर तेरा इंतजार कर रहा हूँ..‼?

sad shayari

❝मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं..‼?

❝हंसती आंखों से शुरू हुआ प्यार
हमेशा रोती आंखों पर ही खत्म होता है..‼?

sad shayari

❝ज़हर तो 1 पल में मारता है ,
और तुम्हारी यादे है कि
मुझे पल-पल मार रही है..‼?

❝हैरान हु परेशान हु ,
दिल में है शोर मगर
बाहर से सुन्सान हूँ..‼?

sad shayari

❝ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है..‼?

❝प्यार के इस खेल में वो इंसान
हारता है जो रिश्ते दिल से निभाता है..‼?

sad shayari

❝इस जमाने की तरह तू भी मुझे पत्थर ना समझ…
मैं वही मोम हूँ जो तेरे आँखों के एक बूँद से पिघल जाता हूँ..‼?

❝हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..‼?

sad shayari

❝अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद..‼?

❝मेरी बेपनाह मोहब्बत तुम्हें उस वक्त याद आयेगी…
जब हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे..‼?

sad shayari

❝बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी सारी यादे दूर हो जाए..‼?

❝बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं उठ जाऊ तो रुला देती हैं..‼?

sad shayari

❝हर गम निभा रही हूँ ख़ुशी के साथ ,
फिर भी आंसू आ ही जाते है हंसी के साथ..‼?

❝अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’..‼?

sad shayari

❝अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है..‼?

❝जिंदगी में कितना अच्छा होता की अकेलेपन की ये
यादें स्टेटस की तरह 24 घंटे में डिलीट हो जाती..‼?

sad shayari

❝तेरी यादो को पसंद आ गयी
मेरी आँखो की नमी , हँसना चाहूँ भी तो
रुला देती है तेरी कमी ..‼?

❝मेरे सब्र का ना ले इम्तेहान
मेरी खामोशी को सजा ना दे,
जो तेरे बगैर जी ना सके,
उसे जिंदगी की दुआ ना दे..‼?

sad shayari

❝एक अजब सी जंग छिड़ी है इस तन्हाई के आलम में यारों…
आँखें कहती है कि सोने दे और दिल कहता है कि रोने दे..‼☹️

❝आज फिर आईना
मुझसे झूठ बोल गया!…
जख्म दिल में गहरा था
लेकिन चेहरा हंसता दिखा गया..‼?

sad shayari

❝उन्हें पाने के चक्कर में ,
हमने सब कुछ खो दिया
उन्हें तो सब मिल गया
बस हमें ही खो दिया..‼☹️

❝तुम्हारे खफा हो जाने के बाद कोई खुशी न रही…
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रही
क्या कहें क्या गुजरी है…
इस दिल पर
जिंदा तो हैं पर जिन्दगी न रही..‼☹️

sad shayari

❝किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना काफी आसान है पर…
अपना दिल टूटने पर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है..‼?

❝तुझसे मिला हुआ दर्द
दिल में छुपाए फिरता हूं!…
मोहब्बत का गम दिल में
बसाए फिरता हूं…‼?

sad shayari

❝मैं चाहता हूँ कि
एक ऐसा हादसा हो मेरे साथ,
जिसमें भूल जाऊ वो ज़िंदगी,
जो गुज़ारी हैं तेरे साथ..‼?

❝कितनी वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से…
वो रो देती थी और मैं हार जाता था..‼☹️

sad shayari

❝इस शहर में तारीफ के काबिल भी वही था…
हाँ ये बात और है कि मेरा कातिल भी वही था..‼?

❝लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते हैं…
वो दिल पर नहीं सुंदरता पर मरते हैं…
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ हैं…
इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते हैं..‼☹️

sad shayari

❝बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर…
नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नहीं देता…‼?

❝इन्तजार की घड़ियाँ अब खत्म कर ऐ खुदा…
जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा..‼☹️

sad shayari

❝वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती…‼?

❝अर्ज़ किया है-
आँखों से आंसू रुक नहीं पाते,
जुबां से शब्द निकल नहीं पाते .
कितना वक़्त बीत गया मेरी जान,
तुम लौट कर वापिस क्यू नहीं आते…‼?

sad shayari

❝आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले शायद…
फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया..‼☹️

❝कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें…‼☹️

sad shayari

❝अफसोस होता है जब
हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं और
हकीक़त कोई और बना लेता है।…‼?

❝बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए..‼☹️

sad shayari

❝अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही
एहसास होता है, यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौका मिलता है..‼?

❝कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं…‼?

sad shayari

❝माँ जिस बेटे का तूने बचपन में ,
खिलौना टूटने नहीं दिया आज उसी बेटे का
एक लड़की दिल तोड़ कर चली गई..‼?

❝उसने कहा अब तो किसी और के हो जाओ उम्र हो चली है…
हमने मुस्कुराते हुऐ कहा…
अफसोस आपने छोड़ा ही कहाँ है हमें किसी और के लिये…‼?

sad shayari

❝अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया…‼?

❝मोहब्बत में यारों हमने क्या-क्या नहीं लूटाया…
उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया..‼?

sad shayari

❝बिन बात के ही रूठने की आदत है…
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है…
आप खुश रहें मेरा क्या है…
मैं तो आइना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है…‼?

❝प्यार था उनसे तभी तो शिकायतें थी
पर उनके अहंकार ने उन्हें कुछ
देखने ही नहीं दिया..‼?

sad shayari

❝कैसे करूँ मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का…
कमबख्त ये दिल भी उसका ही वकील निकला..‼☹️

❝जिस दिन आँखें बंद कर ली हमने कई आँखों से…
उस दिन आँसू बरसेंगे जो कहते हैं कि बहुत…
तंग करते हैं हमें वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे…‼?

sad shayri

❝कभी हम जमाने की तलाश में थे…
फिर एक रोज हमने भी मोहब्बत कर ली…
अब जमाना हमारी तलाश में है..‼☹️

❝प्यार की राह में हम
खुशी की तलाश में निकले थे…
लेकिन किसे पता था कि
दो कदम भी खुश रह ना पाएंगे..‼☹️

sad shayri

❝कमाल की मोहब्बत थी उसको…
अचानक ही शुरु हुई और बिना बताये खत्म भी हो गई..‼☹️

❝लोग कहते हैं इश्क़ एक धोखा है,
हमने सुना ही नहीं आज़मा के देखा है,
पहले लूट लेते हैं प्यार में जान तक,
फिर कहते हैं कौन हो आप?
आपको कहीं देखा है..‼?

sad shayri

❝अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए..‼?

❝कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे…
क्यो छोड़ जाते हैं वो लोग जिन्हे हम टुटकर चाहते हैं..‼☹️

sad shayri

❝इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही..‼?

❝हा तोड़ दो मेरा दिल, कर लो मुझे हर्ट
वैसे भी मैं तुम्हारे लिए हूं ही क्या?
तुम्हारी जिंदगी का एक खिलौना..‼?

sad shayri

❝दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए
हमने अपनी ख़ुशी नहीं देखी फिर भी ,
लोग हमें ही ग़लत कहते है..‼?

❝तुम्हारी तो आदत ही थी सब से
प्यार करने की मैंने बेवजह
अपने आप को खुशनसीब समझ लिया..‼?

sad shayri

❝भगवान से अब एक ही गुज़ारिश है ,
मरने के बाद दुबारा ज़िंदगी मत देना , अगर
ज़िन्दगी दे भी दो सीने में दिल मत देना..‼?

❝अब तो मैंने किस्मत की लकीरों पर
यकीन करना बंद कर दिया है
क्योंकि अगर जान से प्यारे लोग
बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है..‼?

sad shayri

❝हम कही तुम्हे लिखना भूल ना जाये ,
तुम यूं ही दिल को दुखाती रहा करो..‼?

❝छोडो ना यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी
दिल को दुखाने में..‼?

sad shayri

❝कभी खुद पे कभी हलात पे रोना आया ,
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया..‼?

❝ये लोग जो रोते है मेरी लाश पे ,
अभी उठ जाऊ तो जीने नहीं देंगे..‼?

sad shayri

❝कई शाम गुजर गई कई रातें गुजर गई…
ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो भी तेरे इंतजार का..‼?

❝मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं
मौत तो एक बार मारेगी..‼?

sad shayri

❝तुझसे मिले हुए दर्द को
छुपा कर तो जी लेता हूं!…
लेकिन तुझे भुला कर जीना
बहुत मुश्किल लगता है..‼?

❝बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ,
लेकिन हर ख्वाब में,
मैंने तुम्हें ही देखा हैं..‼?

sad shayri

❝महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हूँ..‼?

❝मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे..‼?

sad shayri

❝दिल टूटता है पर आवाज नहीं होती
चोट लगती है मगर दिखाई नहीं देती..‼?

❝अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से, हकीकत की दूरियाँ अच्छी है..‼?

sad shayri

❝इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर..‼?

❝हर रात गुजर रही है दर्द, यादें, रूठने और मनाने में…
कहीं मेरी साँसें थम ना जाए हमारे प्यार को बचाने में..‼?

sad shayri

❝जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों
खुशी नहीं दे सकते थे तो हमारा गम से नाता जोड़ा क्यों..‼?

❝नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर..‼?

sad shayri

❝शुक्रिया कि आपने मुझे मेरी हदें बता दी
वरना हम तो गलती से आपको बेहद प्यार कर बैठे थे..‼?

❝अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो..‼?

sad shayri

❝उन्होंने आज मुझसे
अपनी आखरी तस्वीर भी मांग ली!…
उन्हें क्या पता तस्वीरें हाथों में नहीं…
आंखों में हुआ करती है..‼?

❝मुझको मेरे अकेलेपन से अबशिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है..‼?

sad shayri

❝लोग कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते…
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं..‼?

❝जिसको डर नहीं था
मुझे खोंने का
उसे क्या अफ़सोस होगा
मेरे ना होने का..‼?

sad shayri

❝खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे..‼?

❝प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..‼?

sad shayri

❝शिकायत नहीं ज़िंदगी से
की तेरे साथ नहीं ,बस तू। खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..‼?

❝अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के..‼?

sad shayari in hindi – सैड शायरी हिंदी में

sad shayari in hindi

❝बहुत से अपने थे मेरे
इस दुनिया में लेकिन
जब से तुझ से इश्क हुआ
मैं लावारिस बन गया..‼?

❝वो तो दिवानी थी मुझे तन्हा छोड़ गई…
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई…
दुख न सही गम इस बात का है कि…
आँखों से किया वादा होंठो से तोड़ गई..‼?

sad shayari in hindi

❝असल मोहब्बत थी
तभी तो वो मुझे आज भी याद है
क्यूंकि भूलना तो मेरी
पुरानी आदत रही है..‼?

❝सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ..‼?

sad shayari in hindi

❝बदल दिया है मुझे मेरे
चाहने वालो ने..!
वरना मुझ जैसे शख्स मेह
इतनी खामोशी कहा थी…‼?

❝परफेक्ट नहीं
परमानेंट होना चाहिए,
चाहे वो रिलेशनशिप हो
या फ्रेंडशिप…‼?

sad shayari in hindi

❝एक बात तो पक्की है
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उनकी ही किस्मत बहोत
ख़राब होती है..‼?

❝आपका तो पता नहीं पर मेरा दिल बोहत
तरसता है आपसे बात करने के लिए…‼?

sad shayari in hindi

❝वो रिश्ता कभी टूट नहीं सकता जिसे
निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो…‼?

❝जरूरी नहीं है कि हर कोई रो कर ही दिखाए
दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है…‼??

sad shayari in hindi

❝हम दोनों को हम दोनों जैसे बहुत मिलेंगे
बस हम दोनों को हम दोनों नहीं मिलेंगे…‼?

❝रोज़ रात को यही सोच कर सो जाता हूँ,
कल शायद.उसका मेसेज आये..‼?

sad shayari in hindi

❝चेहरे पर हसी और दिल में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम..‼?

❝किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
❝बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
❝किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने ? दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं …‼?

sad shayari in hindi

❝किसी को पसंद आना,
बहुत आसान है,
लेकिन हमेशा उस की.
पसंद बने रहना;
“बहुत मुश्किल है…‼?

❝अगर तुम्हे वह न मिले
जिसे तुम मांगते हो,
तो समझ लेना
किसी और ने तुम्हे अपने लिए
माँगा है। …‼?

sad shayari in hindi

❝एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से
बात करते हैं और
एक हम हैं जो उनकी
मर्ज़ी का इंतज़ार करता हैं …‼?

❝अधूरा ही रहा मेरा हर सफर
कभी रास्ते खो गए.
कभी हमसफ़र?? …‼

sad shayari in hindi

❝टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए …‼?

❝पहले आप मुझ से कितनी
बाते किया करते थे न,
और अब आपके पास
मेरे लिए टाइम ही नहीं है…‼?

sad shayari in hindi

“प्यार में मैंने उसे कहा:
हर वक्त याद आते हो तुम
उसने हंसकर जवाब दिया
और कोई काम भी है तुम्हें?? …‼?

ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म
तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो ,
हर वार ❤️दिल पर ही किया …‼?

sad shayari in hindi

❝जितना प्यार तेरी बातों
में था,
काश तेरे? दिल में
भी होता…‼?

❝किसी ने क्या खूब कहा किए
अगर कोई तुम्हे अपनी तकलीफ बताये
तो उसे अच्छे से पेश आना,
क्यूंकि तुम सिर्फ सुन रहे हो
मगर वह महसूस कर रहा है…‼?

sad shayari in hindi

❝एक बात बोलूं.. .
अगर पसंद नहीं मेरा साथ
तोह दूर हो जाऊ,
यूँ हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ..‼?

❝काश लोग समझ जाये की
रिश्ते एक दूसरे का ख्याल
रखने के लिए बनाये जाते है,
एक दूसरे का इस्तेमाल
करने के लिए नहीं..‼?

sad shayari in hindi

❝अपनी अच्छाई को साबित न करो
वक़्त. उसे एक दिन
खुद साबित कर देगा..‼?

❝काश मेरा भी कोई होता जो
कहता मत रोया कर.
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ
होती है..‼?

sad shayari in hindi

❝अलोन ~ सब सो गए अपनों को अपना
दर्द सुना के
काश मेरा भी कोई अपना होता.
तो हमे भी नींद आ जाती..‼?

❝यार मुझे लोगो का तो समझ ही नहीं आता,
एक टाइम टू वो अपको ऐसा फील कराता है जैसा
आप उनके लिए सब कुछ हो,
और दूसरा हाय दोस्त आपका
ऐसे इग्नोर करते हैं जैसे आप
उनकी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ता..‼?

sad shayari in hindi

❝बात करनी है तोह दिल से किया करो,
दिल रखने के लिए नहीं..‼?

❝क्या बात है?
बड़े चुप चाप से बैठे हो.
कोई बात ?दिल पे लगी है या कही
दिल लगा बैठे हो..‼

sad shayari in hindi

❝तेरे आने की ख़ुशी में
इतना खो गया था मै
की याद ही ना रहा
तुम भी छोड़ कर चले जाओगे..‼?

❝10 रिप्लाई आते थे
1 मैसेज के,
और आज 1 रिप्लाई नहीं आता
चाहे 10 मेसेज करदो
लोग बिजी नहीं होते बदल जाते है..‼?

sad shayari in hindi

❝वो अक्सर झुक जाता है तेरी ज़िद्द के आगे,
जो कभी अपने घरवालों की भी नहीं सुनता…‼?

❝मेरे फ़ोन मे एक ऐसा भी
नंबर है
जिसे ना मै डायल कर सकता हु
और नहीं डिलीट..‼?

sad shayari in hindi

❝बचपन की सबसे बड़ी ग़लतफहमी थी,
की बड़े हो कर ज़िन्दगी अच्छी होगी..‼?

❝सिर्फ एक गलती की देरी है,
लोग भूल जाएंगे कि तुम कितने अच्छे थे..‼?

sad shayari in hindi

❝लव स्टोरी सिर्फ फिल्मों में अच्छी लगती है,
रियल लाइफ में तुम सच्ची मोहब्बत करके देख लो,
आधी रात को रोने न आये आँखों में
फिर मुझे कहना..‼?

❝कितने साल बीत जाते है न,
ये सोचते हुए कि बस
कुछ वक़्त बाद सब सही होगा
पर असल में सब सही कभी नहीं होता..‼?

sad love shayari : सैड लव शायरी

sad love shayari

❝मोहब्बत की है तुमसे
बेफिक्र रहो
नाराज़गी हो सकती है, पर
नफरत कभी नहीं होगी..‼

❝पूरा दिन तो जैसे तैसे
काम में निकल जाता है,
मगर जब रात होने लगती है तो
तुम्हारी याद बहुत आती है..‼?

sad love shayari

❝ज़िन्दगी में इतना भी बिजी नहीं होना
चाहिए की अपने ही रूठ जाये
और इतना भी फ्री नहीं होना चाहिए की
आपकी इज़्ज़त ही ख़त्म हो जाये..‼?

❝डीप लाइन्स.
न ज़िकर कर न फ़िक्र कर
अपने जज़्बातों का
तू बस कद्र कर
जो तेरा है वो तुझे मिल ही जायेगा
अपनी बारी का बस तू सब्र कर..‼?

sad love shayari

❝पहली मोहब्बत हमेशा
गलत शख्स से होती है…
और दूसरी मोहब्बत हमेशा,
सही शख्स से ग़लत वक़्त पे हो जाती है..‼?

❝किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाय तो ये
दुनिया मतलब से चलती है…‼?

sad love shayari

❝और क्या कर सकता हूँ
अपनी बेबसी पर.
बास हस्ता हु, रोता हु
और सो जाता हूँ…‼?

❝ना कोई वक़्त है
मेरे सोने का,
ना कोई वक़्त है
मेरे रोने का,
कभी रोते रोते सोते है तो
कभी सोते सोते रोते है हम…‼?

sad love shayari

❝नहीं चाहिए मुझे आपसे कुछ.
बस आप मेरे हो और हमेशा रहना…‼?

❝कोई कितना भी अपना हो,
जब मन भर जाता है तोह
सब बदल जाते है…‼?

sad love shayari

❝हमें लाइफ में सब कुछ मिल जाता है.!
बस एक वो इंसान नहीं मिलता
जिसको हम ❤️दिल से चाहते है…‼??

❝एक बात बोलूं..
खूबियां देख कर तोह हर कोई
प्यार जताएंगे.
ज़िन्दगी में में जगह उससे दो.
जो कामिया देख कर भी साथ न
छोड़े…‼?

sad love shayari

❝लोग स्टार्टिंग में बहोत बाते करते है
बहोत टाइम देते है,
यही लोग आगे चल कर
इग्नोर करना शुरू कर देते है…‼?

❝बहुत तकलीफ होती है उस वक़्त,
जब किसी की याद
हद्द से ज्यादा आये
और उससे बात भी ना हो,
आज कल इन हालातों से गुजर रहे है हम…‼?

sad love shayari

❝हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है..‼?

❝मुझे नहीं चाहिए किसी की हमदर्दी,
बस तुम समझो,
तुम साथ चलो,
तुम प्यार करो,
तुम फ़िक्र करो बहुत है…‼?

sad love shayari

❝जितना करीब हमदर्द होगा
उतना उसके जाने के बाद दर्द होगा ..‼?

❝अर्ज़ किया है-
ये आंसू मेरे नहीं ,
ये तो तेरी निशानी है .
ज़िन्दगी और कुछ नहीं ,
तेरी-मेरी कहानी है..‼?

sad love shayari

❝तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..‼?

❝प्यार का रिश्ता हमेशा
मजबूत होना चाहिए
मजबूर नहीं..‼?

sad love shayari

❝अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ..‼?

❝ज़लज़ले यूं ही बेसबब नहीं आते,
कोई दीवाना तह-ए-खाक तड़पता होगा..‼?

sad love shayari

❝जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है..‼?

❝कभी-कभी हमारे शब्दों की कमी
हमे सही होते हुए भी
गलत साबित कर देती है..‼?

sad love shayari

❝यारों के बीच याराना सिख गए…
थोड़ा सुर लगाया और तराना सिख गए…
सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में…
गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए..‼?

❝शिकायतें करने वाले को
चाहे कितना भी प्यार दे दो…
उसे अक्सर थोड़ा कम ही
महसूस होता है..‼?

sad love shayari

❝आज फिर गुजरा था मैं उसकी गली से यारों…
कम्बख्त ने मोहब्बत के साथ साथ मोहल्ला भी बदल दिया..‼?

❝जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले…
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी..‼?

sad love shayari

❝किसने कहा कि हम खुश नहीं है
बस वो अलग बात है कि
हम दिल में दर्द लेकर खुश है..‼?

❝मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी..‼?

sad love shayari

❝गैरों से मिला हुआ प्यार और
अपनों से मिली हुई नफरत
इंसान कभी नहीं भूल सकता..‼?

❝अर्ज़ किया है-
दिल में इतना दर्द है ,
मगर दर्द का कोई इलाज़ नहीं .
मुझे बस इश्क़ है तुमसे,
ये इश्क किसी का मोहताज़ नहीं..‼?

sad love shayari

❝इतना बता दो –
इंतज़ार करू मैं तुम्हारा
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..‼?

❝मेरी लाइफ में बहुत
टेंशन है यार,
कही पे भी
सुकून नहीं है,
ना घर में
सुकून है,
ना बहार
सुकून है,
लाइफ चल रही है बस…‼?

sad love shayari

❝इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी
इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं..‼?

❝वह चाहते तोह
निभा भी सकते थे
पर उन्होंने निभाना
चाहा ही नहीं…‼?

sad love shayari

❝तुम्हे बस इग्नोर करना आता है
कभी सोचा है…
सामने वाला कितना उम्मीद से
मैसेज करता है…‼?

❝1 दुनिया
7 समंदर,
195 देश, 8 बिलियन लोग,
फिर भी तुम उसके लिए रो रहे हो
जिसको तुम्हारी कोई क़दर नहीं है…‼?

sad love shayari

❝अकेले रहने में और अकेले
होने में फर्क होता है दोस्त…‼?

❝मुझे लगता है
तुम खुश हो,
तुम्हे लगता है
मै खुश हु,
इस गलत फहमी ने
हम दोनों को दूर कर दिया…‼?

sad love shayari

❝जिस पर सबसे ज़्यादा
उम्मीद होती है,
वह हमारी फीलिंग्स
को हर्ट करता है…‼?

❝उठाकर कफन ना दिखाना चेहरा मेरा…
उसको उसे भी तो पता चले कि…
यार का दीदार न हो तो कैसा लगता है..‼?

sad love shayari

❝ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है..‼?

❝खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल…‼?

sad love shayari

❝ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे ..‼?

❝मेरे आंसू तुम्हें नहीं दिखेंगे
मेरी उदासी तुम्हें नहीं दिखेगी,
मेरा दर्द भी तुम्हें नहीं दिखेगा,
बस अगर तुम्हें कुछ दिखेगा,
तो वो है मेरी गलतियां…‼?

sad love shayari

❝जब से तुमसे प्यार हुआ लोग कहते हैं..
कि हम मुस्कुराना भूल गए हैं!!..
उन्हें क्या पता की यह सजा
प्यार की है कि बेवफाई की है..‼?

❝दर्द को दर्द अब होने लगा है ,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमे दर्द से दर्द नहीं लगेगा ,
क्यूंकि दर्द हमे छू के खुद सोने लगा है..‼?

sad shayari in hindi 43

❝वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं…‼?

❝मुझे छोड़कर वो खुश है तो
शिकायत कैसी ,अब मैं उन्हें खुश
भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी…‼?

sad love shayari

❝अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही..‼☹️

❝मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में अकेले बैठे रोते हैं पर लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है..‼?

sad shayari in hindi 45

❝जो रिश्ते आपकी मौजूदगी से
आंखें चुराने लगे उन रिश्तो को
संभालना बेकार है…‼?

❝कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
मगर रोया नहीं जाता हैं..‼?

sad love shayari

❝अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ..‼?

❝अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे..‼?

sad love shayari

❝सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन याद
करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है..‼?

❝एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया ख्वाब
वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे भी रोया नहीं जाता..‼?

sad love shayari

❝अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द
सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना..‼?

❝बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी..‼?

इसे भी पढ़े :

  1. Sad Shayari Dp For Girl
  2. New Sad Shayri For Girl
  3. Latest Emotional Good Night Shayari

FAQs

Q:- सैड शायरी क्या है?

ANS: सैड शायरी एक कविता का रूप है जो उर्दू और हिंदी में उदासी की भावनाओं को व्यक्त करती है।

Q:- क्या सैड शायरी केवल उन लोगों के लिए है जो उदास महसूस कर रहे हैं?

ANS: बिल्कुल नहीं, सैड शायरी को उन्हीं लोगों द्वारा भी पसंद किया जा सकता है जो इस कविता रूप की भावनाओं और सौंदर्य का आनंद लेते हैं।

Q:- क्या मैं सोशल मीडिया पर सैड शायरी को शेयर कर सकता हूँ?

ANS: हाँ, आप सोशल मीडिया पर सैड शायरी शेयर कर सकते हैं .

आशा करती हूँ आपको Sad Poetry |painful sad heart touching shayaris | दर्द भरी सैड शायरी |न्यू और यूनिक सैड शायरी हिंदी में पसंद आया होंगे। यदि आपको अच्छा लगा कमेंट कर के जरूर बातये.

मेरा नाम EKTA है ये वेबसाइट मनोरंजन पर आधारित वेबसाइट है। Trendingshayari.in पे आपको हिंदी और इंग्लिश में अच्छा और बेहतरीन शायरी उपलब्ध कराने की कोशिश की हूँ। हम आपको विभिन्न विषयों पर शायरी प्रदान करते हैं, जैसे:- Hindi Shayari, Wishes , Status, Quotes, English Shayari , Jokes इत्यादि आपको हिंदी और इंग्लिश भाष में मिलेगा।

Leave a Comment