हेलो फ्रेंड आप सब कैसे है ? आज में बहुत दिनों के बाद आपलोग के साथ Birthday Shayari in Hindi में शेयर करने जा रही हूँ। जिसे आप आपने से बड़े या छोटे लोग को शेयर कर सकते है , birthday wishes करने से सभी को दिल से अच्छा लगता है, क्युकि यह दिन उस इंसान के लिए बहुत ही खास होता है। इस खाश दिन को सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए बेस्ट से बेस्ट बर्थडे शायरी भेज कर उनका दिन और अच्छा बना देते है। जन्मदिन की शुभकामनाएं अपने प्रिये को बोल देते है।
Happy Birthday wishes in hindi Shayari न्यू और ट्रेंड ? में चल रहे है और Full HD birthday Shayari image मिलेगा, जिसे आप अपने चाहने वाले या जो आप से दूर है उनको Whatsapp, Instagram, Facebook पर भेज सकतें है ।
Happy Birthday Shayari in Hindi
“जन्मदिन तो आते जाते रहते हैं।
हर साल हम एक साल को पीछे छोड़कर एक साल आगे बढ़ जाते हैं।
हर साल ?गिफ्ट खोले और फेंके जाते हैं।
इसलिए इस बार मैं आपको दुआएं दे रहा हूँ,
जो हमेशा आपके साथ रहेंगी। ~ हैप्पी बर्थ डे~ ।
“”खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday ??
~ काँटो का कोई काम नही, फूलो की बरसाते हो
जब भी आए ये दिन तो बस, प्यार वाली बातें हो
माँगना क्या बिन माँगे मिले, किस्मत की सौगाते हो
जन्मदिन पे खुशियो वाला, हर पल दिन और राते हो
Happy Birthday Dear ???
“””मैं अपनी सबसे दिली शुभकामनाएँ
एक ऐसे इंसान को भेज रहा हूँ,
जो मेरे लिए बेस्ट फ्रेंड से भी बढ़कर है।
जिसने मुझे अपनी जिंदगी का सबसे कीमती वक़्त दिया।
जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। ?
“”सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया…
फूलों ने हंस हंस कर बोला…
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
?Happy Birthday???
~~~ आपका बर्थडे नहीं ये, ख़ुशी की बहार है
देखो प्यार से इसे, अपनों का ये प्यार है
आपको मिले शौहरत, सारे संसार की
आज तो बस हमारे, दिल की ये ही पुकार है।
जन्मदिन का हार्दिक शुभकामनाएं ??
तुम्हें आगे बढ़ता देख मुझे कितनी ख़ुशी होती है ,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
दुआ है कि तुम्हें दुनिया की हर नेमत मिलें।
जन्मदिन का हार्दिक शुभकामनाएं ??
“दुआ मिले बडो से, खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से
…….. Happy Birthday……..
जिस तरह नमक के बिना खाने का जायका बिगड़ जाता है,
जैसे बिन चीनी के चाय से मिठास गायब हो जाती है,
जिस तरह पानी के बिना सूप नहीं बन सकता और
जिस तरह संगीत के बिना पार्टी किसी मातम के जैसी लगती है,
उसी तरह मेरी जिंदगी में तुम हो।
आई लव यू, हैप्पी बर्थ डे
…….. Happy Birthday……..
“मारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ ?आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…
?जन्मदिन की बधाई हो…??
तुम्हारे इस बर्थ डे पर मैं दिल से तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं
और दुआएं देता हूं।
मैं ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूं कि इस जन्मदिन पर
आपको उम्मीदों से बढ़कर सब कुछ मिले।
ये जन्मदिन आपको बहुत बहुत मुबारक हो।
Happy Birthday Shayri in Hindi
याद हमें है दिन आज का, जन्मदिन है तुम्हारा
खुशियों भरा हो जीवन, महके हर दिन तुम्हारा
उमंग तरंग ख़ुशी से, भरपूर हो हर पल तुम्हारा
बधाई तुम्हे आज की, सफल हो बर्थडे तुम्हारा
?? हैप्पी बर्थडे ??
आज दिन है गुब्बारे और रंग बिरंगे कागजों को उड़ाने का,
आज दिन है यमी केक खाने का। आज सारे बंधन तोड़ दो।
खुलकर मस्ती करो, जमकर पार्टी कर इस दिन को यादगार बना दो।
?? हैप्पी बर्थडे ??
“मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं |
Happy Birthday
“तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर पल मेरे लिए किसी जश्न की तरह होता है।
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं सिर्फ यही कहूंगा कि तुम मेरे लिए बहुत अहम हो।
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयों के साथ दुआ करता
हूं कि ये बर्थडे तुम्हारे लिए यादगार बने
?? हैप्पी बर्थडे ??
“जन्मदिन की आप को ढ़ेरों बधाई.
आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई.?
आपको जन्मदिन मुबारक हो .
“आपके इस ख़ास दिन पर मैं उम्मीद करता हूँ कि
तुम्हे तुम्हारे ख्वाबों की हर चीज चाँदी की थालियों में सज कर
तुम्हारे घर के दरवाजे पर मिलेगी।
मेरी जिंदगी में आने वाले सबसे ख़ूबसूरत इंसानों में एक को
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
?? हैप्पी बर्थडे ??
“आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास” ❤️ क्यूँकि
आप होते हैं हमेशा सबके दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”
? ?Happy Birthday Dear??
“तुम्हारा ये साल बेमिसाल दोस्ती का गवाह बने।
कभी कोई दिन ऐसा न आये जब तन्हाई तुम्हारे पास हो।
तुम्हें तन्हाई का एहसास भी न हो।
मेरे सबसे प्यारे दोस्त को जन्मदिन बहुत मुबारक हो
??Happy Birthday Dear??
“”बधाई तुम्हे जन्मदिन की, जियो हजारो साल
सबके जवाब तुम बनो, कोई भी हो सवाल
हारो कभी न तुम कही, जीत तुम्हारी हो
हर दिन हर घडी, दिखलाओ तुम ये कमाल।
??Happy Birthday Dear??
आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें
जितनी आज तक कभी न मिली हों।
आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और
खुशियां मिलें जिसकी तुमने कभी कल्पना भी न की हो।
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन बहुत मुबारक हो।
? Happy Birthday ?
तुम्हारा ये जन्मदिन किरणों की तरह रोशन हो,
इंद्रधनुष की तरह मुस्कुराये और बारिश की बूंदों की तरह खिलखिलाए।
मैं ये भी दुआ करता हूं कि तुम्हारे बर्थ डे केक की
हर एक्स्ट्रा कैंडल तुम्हारे लिए खुशियों की वजह बन जाए।
??हैप्पी बर्थ डे ??
“मेरे होंठो से निकली दुआ को, कोई पंख मिल जाए
सपने जो भी सजाए हो आपने, उन्हें कोई रंग मिल जाए
गमो का पतझड़ जीवन से, बादलो सा उड़ जाए
जन्मदिन पे आपको कोई, नई उमंग मिल जाए।
??हैप्पी बर्थ डे ??
“तुम्हारी बर्थ डे पार्टी तुम्हारे दिल की तरह ही बड़ी हो,
तुम्हारा आज भी उतने ही प्यार से भरा हो जितना प्यार तुम औरों को देते हो,
तुम्हारे बर्थ डे केक की कैंडल की चमक भी तुम्हारी आँखों की तरह हो और
तुम्हारा बर्थ केक भी तुम्हारी तरह स्वीट हो।
तुम्हें ये खूबसूरत और शानदार बर्थडे बहुत बहुत मुबारक हो
?जन्मदिन की बधाई हो…??
“ये जन्मदिन तुम्हारे लिए हर साल से ज्यादा खुशियाँ लेकर आए।
इस जहाँ के सबसे चमकते सितारे को जन्म दिन बहुत- बहुत मुबारक हो।
इस खास दिन मैं दुआ करता हूं कि गुजरे हुए कल में तुमने जो कुछ भी खोया है
वो वापस मिले और आने वाले कल में जिंदगी को और भी हसीं बनाने के नए मौके भी मिलें।
तुम्हारा आज भी खुशियों से भरा रहे।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
“”बस तेरा जन्मदिन तो एक बहाना है ?
तू साले पूरी साल नहीं नहाता इसिलए आज तुझे नहाना है।?
? Happy Birthday To You?
आपके जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि आपका दामन हमेशा प्यार और खुशियों से भरा रहे।
आपका हर सपना साकार हो जाए। किस्मत खुद चलकर आपका दरवाजा खटखटाये।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर घुम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमशा आपके पास वह इंसान रहे.हैप्पी बर्थडे
दुआ है कि मोमबत्ती की रोशनी की तरह तुम्हारी दुनिया भी ख़ुशियों से रोशन हो।
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो। जन्दिन बहुत बहुत मुबारक ?
आज मैं उसे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं
जिसके साथ गुजारे हुए जिंदगी के हसीन पल हमेशा जवां रहते हैं।
आने वाला साल भी गुजरे हुए उन लम्हों की तरह खुशियों से भरा हो। हैप्पी बर्थ डे
आज का दिन हमेशा यू ही आता रहे
ज़िन्दगी का हर लक्ष्य तुम्हे आसान लगे
मांगी है रब से दुआ ये चेहरा यू ही मुस्कराता रहे ।।
??हैप्पी बर्थडे ।।??
तुम्हें तहे दिल से ढेर सारा प्यार, तुम्हें हमेशा सबका साथ मिले।
हर पल तुम्हारे अपने तुम्हारे पास हों।
इस जन्म दिन पर बस यही दुआ है मेरी
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे
?? हैप्पी बर्थडे डियर ।। ??
इस ख़ास दिन मैं चाहता हूं कि तुम्हें यह एहसास हो कि
तुम्हारी यादें हमेशा मेरे दिल के करीब रहती हैं।
मेरी दुआओं में हमेशा तुम रहते हो।
इस जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि रब तुम्हारी झोली ख़ुशियों से भर दे।
??हैप्पी बर्थडे ।।??
“तुम्हारे लिए ये दिन खुशियों और प्यार से भरा हो।
तुम्हारे चारों ओर बस प्यार ही प्यार हो।
ये साल तुम्हारे लिए सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे दोस्तों की सौगात लाये।
हैप्पी बर्थ डे
“मनाने रूठे को आ गए हम
दुवाओ का तोफा ले आये हम
कबूल करो हमारा ये नजराना
जन्मदिन की बधाई भी लाये है हम
जन्मदिन की मुबारकबाद ।।
मेरी जिंदगी के सबसे शानदार और हरदिल अजीज
इंसान को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ।
तुम्हारी केवल एक मुस्कान भर से घर आबाद रहते हैं।
मैं ख़ुशकिस्मत हूँ कि तुम मेरे अपनों में से हो।
जन्मदिन मुबारक। ??
सूरज की तरह बस यूं ही उगते रहो
हवाओ की तरह बहते रहो
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी
बस फूलो की तरह मुस्कराते रहो ।।
?जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।??
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवन से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आप की और
आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
दुआ है हमारी हर मुसीबत तुमसे दूर हो
चाँद सितारे और खुशियो का नूर हो
खिल खिलाता रहे चेहरा तुम्हारा
ये जन्मदिन ऐसे ही महफूज़ हो ।।
?? हैप्पी बर्थडे डियर ।। ??
“खुशियो का हो नया सबेरा
खिलते रहे रोशनी का फेरा
पूरा हो हर एक मुकाम
जन्मदिन पर तोफा आये
ढेर सारा ।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
“दुनिया के लिए,
आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हैं,
लेकिन मेरे लिए,
तुम दुनिया से ज्यादा हो।
??जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रिये।
इस शुभ अवसर की घड़ी पर
बस भेज रहे खुशियो का उपहार तुम्हे
बस दुवा हमारी स्वीकार कर लेना
ढेर सारा प्यार तुम्हे ।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
“दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
?? हैप्पी बर्थडे डियर ।। ??
आशा करती हूँ आपको Birthday wishes shayri in hindi और images पसंद आया होंगे ,आपको अच्छा लगे हो तो अपने दोस्तों फॅमिली रिश्तेदार सबके साथ शेयर करे और अपने दोस्तों को भी बातये Trendingshayari.In के बारे में। (धन्यवाद)
इसे भी पढ़े :
सजा है पूरा घर किसी महफिल की तरह,
वो खूबसूरत दिख रहे हैं मंजिल की तरह…!