Happy Kiss Day 13 February 2024 : दोस्तों आप सब के लिए Kiss Day के खाश दिन पे Romantic किस डे शायरी और साथ में Kiss Day Photos लाई हूँ, आज वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन Romantic कपल्स के लिए बहुत खाश दिन होते है, किश डे के दिन एक दूसरे को किस करके प्यार का इजहार करते हैं। आप भी Kiss Day के मौके पर Romantic शायरी मैसेज को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
अपने पार्टनर को प्यार भरा Kiss Day शायरी भेजे, ऐसे तो विज्ञानं के अनुशार ?Kiss करने के भी बहुत से फायदे है , किश करने से दिमांग को रिलैक्स मिलता है , और मन भी खुश ? हो जाते है, तो चलिए देर किस बात का अपने पार्टनर को SMS करते है , या व्हाट्सप्प पर फोटो से विश करते है। आपको इस पोस्ट में किस डे विशेज, कोट्स, मैसेज, शायरी, फोटो ये सब देखने को मिलेगा।
Kiss Day Shayari ( किस डे शायरी )
❝होंठों के आपके होंठों? से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज आपको पना बनाना चाहते हैं..‼
❝आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें
सर से पाँव तक शराब जैसी हो..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं..‼
हैप्पी किस डे ?
❝आपके होठों के प्यालों में खो जाना है मुझे,
इस जिंदगी के सफर को आपके साथ पूरा करना है मुझे..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए..‼
HaPPY Kiss Day ??
❝Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Kiss तो बहुत दूर की बात है. PagLi..‼
हैप्पी किस डे ?
❝बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝अपने होठों से चुम लू आँखे तेरी ,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस कर लूं सांसे तेरी..‼
HaPPY Kiss Day ??
❝मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो..‼
हैप्पी किस डे ?
❝इन होठों को परदे में
छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है,
नज़रों से चूम लिया करते है..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस..‼
HaPPY Kiss Day ??
❝किसी का दिल ना तोड़ो उसके दिल में बस जाओ
किसी की जान ना लो उसकी जान बन जाओ..‼
हैप्पी किस डे ?
❝शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है..‼
HaPPY Kiss Day ??
❝मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है..‼
हैप्पी किस डे ?
❝हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
❝प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो..‼
HaPPY Kiss Day ??
❝मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो..‼
हैप्पी किस डे ?
❝ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे..‼
हैप्पी किस डे 2024 ?
इसे भी पढ़े .
- 2 Line Love Shayari In English
- 101+ दिल छू जाने वाली लव शायरी
- Best Heart-Melting Love Shayari
- Love Poetry In Urdu
- Valentine’s Day List
- प्रेमी जोड़ों के लिए Best Rose Day Wishes
- Propose Day Quotes In Hindi
आशा करती हूँ आपको Kiss Day ?? Photos, romantic happy kiss day images और HaPPY Kiss Day Shayari 2024 पसंद आया होगा , यदि अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।