Life Shayari in Hindi :- हेलो दोस्तों आशा करती हूँ आप सब का लाइफ अच्छी होगी, ऐसे तो देखा जाइए तो Real Life में सभी की जिंदगी में कुछ न कुछ प्रॉब्लम होती ही है, लेकिन प्रॉब्लम को स्लोवे कर के आगे बढ़ना ही जिंदगी होती है। इस भाग दौड़ी लाइफ में आप सभी के लिए Best Life Quotes लाई हूँ,जिसे पढ़ा कर आपको अच्छा लगेगा।
सभी के लाइफ में मुसीबत आती रहती है, लेकिन हर मुसीबत का सामना करना पड़ता है, और जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है, Life Shayari | Life Quotes आपको मोटीवेट करने में काफी मदद करता है, यदि आपको Life Shayari in Hindi पसंद आया है तो प्लीज आप ऐसे आपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर करना न भूले और आप telegram channel को जरूर ज्वाइन करे।
Life Shayari in Hindi – लाइफ शायरी हिंदी में।
❝अजीब रंग हैं अय जिन्दगी तेरे
कब बदल जाएँ कुछ पता नहीं चलता
खुशियों की डगर में दर्द के काटें
अक्सर मिल जाते हैं पता नहीं चलता❞
❝आंसू एक अजीब कहानी है ख़ुशी और गम दोनों की
निशानी है समझने वालो के लिए अनमोल है
और न समझने वाले के लिए पानी है❞
❝हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको क्या
खूब तरसे ज़िन्दगी में एक शख्स के लिए❞
❝हर एक लम्हे का दिल से अहतराम करलो
जिन्दगी को जी भरके जीने का इंतजाम करलो
गुजरे हुए वक्त का फिर अफ़सोस न हो कभी
वक्त के एक पल को तुम अपने नाम करलो❞
❝कहते है क्या लेकर आये थे, क्या ले कर जाओगे।
मैं कहता हूँ, एक दिल ले के आये, आपका दिल ले के जायेंगे❞
❝जिन्दगी की ख्वाहिशें कम नहीं हो रहीं हैं
दर्द की घड़ियाँ ख़तम नहीं हो रही हैं
हर लम्हा जी भर के जी नहीं सकते हैं
हम इन अशुओं को भी पी नहीं सकते हैं❞
❝उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर भी देखा है❞
❝और भी मुस्कुराने की वजह तलाशते रहे
बेवफा सितमगर में वफ़ा तलाशते रहे
जिन्दगी तू मुझे न काबिल समझती रही
और हम हैं कि तुझमे खुदा तलाशते रहे❞
❝बहुत कुछ सिखाती है ज़िंदगी कभी हँसना तो कभी रुलाती है जिंदगी
लेकिन जो खुश रहते है उनके आगे सर झुकाती है जिंदगी❞
❝बुने थे जो ख्वाब अब बिखरने लगे है
मोती मेरे आख्नो से अब उतरने लगे हैं
बहुत अहसान हैं तेरा जिन्दगी मुझपर
जख्म अब भी गहरें हैं कहाँ भरने लगे हैं❞
❝मेरी नाकाम मोहब्बत मुझे वापस देदी जैसे
लगा मेरी लाश मेरे हाथ में थमा दी उसने❞
❝मिली है जो सौगात समझ जिन्दगी की
हर एक तू जज्बात समझ जिदगी की
सुहाने दिन हैं जी भरके जी लो इसे
कब आ जाए काली रात इस जिन्दगी की❞
❝ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है,
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है❞
❝हर रोज बड़ी मुशिकल से कटती है जिन्दगी
दर्द और खुशियों के बीच बटती है जिन्दगी
इन सवालों के बीच उलझ कर रह गए हम
क्यों रफ्ता रफ्ता आखिर घटती है जिन्दगी❞
❝लगा था साथ तेरा मुझको हमसफ़र जैसा
तेरे अहसास की छाँव में था मै घर जैसा
तूने अपने इरादे न जाने कब बदल डाले
तेरा हर एक दर्द चुभता है अब ख़जर जैसा❞
Life Shayari 2 Line
❝शायद अब लौट ना पाऊ कभी खुशियों के बाजार में
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे❞
❝ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है ना तो
किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए❞
❝कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता
जब छलक जाते हैं तो मन हल्का हो जाता है❞
❝ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब
ठोकर देकर संभालना सिखाया❞
❝दर्द मुझको ढूढ लेता है रोज नए बहाने से
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से❞
❝रास्ते बहुत है इस दुनिया में,
मंज़िल वैसी ही मिलेगी जिस रास्ते पर चलोगे❞
❝तेरे गहरे राज और सवालों में उलझा हूँ
कैसी कटेगी बस इन्ही ख्यालों में उलझा हूँ
मेरे हिस्से की खुशियों का जाम लुट गया है
मै दर्द के मैखाने और प्यालों में उलझा हूँ❞
❝ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो की
पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए, और
तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए❞
❝दर्द के साये से अभी कहाँ निकल पाया हूँ
इस सफ़र में दो-चार कदम ही चल पाया हूँ
हमने जिसे अपना समझने की भूल करदी है
उस जिन्दगी ने कह दिया कि मै पराया हूँ❞
❝खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे❞
❝इसके दर्द भी अब तो अपने से लगते हैं
खुशियों से भरे दिन अब सपने से लगते हैं
हमपर अहसान हैं इसके उतरते नहीं हैं
लफ्ज आखों से पानी बनके टपकने लगते हैं❞
❝बेपरवाह सी थी ज़िन्दगी, न जानते थे दुःख क्या चीज़ है
इश्क किया तब जाकर समझे, इश्क क्या चीज़ है❞
❝न जाने हम कल कहाँ होंगे
इस जिन्दगी के फैसले से फ़ना होंगे
मेरे जाने के बाद खुश तो होगी ये
हमको छोड़ के बाकी सब खुदा होंगे❞
❝तुझ से रूठने का हक है मुझ को
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता❞
❝इस जिन्दगी के अरमान बहुत थे
इसके दर्द से हम अनजान बहुत थे
हम कैसे भुला देते इसकी दुनिया को
दर्द भी दिए हैं तो अहसान बहुत थे❞
❝जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है अपनों के
अपनों पर इल्जाम बहुत हैं, शिकायतों का दौर देखता हूँ
तो थम सा जाता हूँ लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है❞
❝हमारा भी तो कभी फ़िक्र करती ये जिन्दगी
अपने खामोशियों में जिक्र करती ये जिन्दगी
टूट कर हमारे बिखर जाने पर मुस्कुरा देती है
मेरे सब्र का कुछ तो क़द्र करती ये जिन्दगी❞
❝समुन्दर ना सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी कही तो होनी चाहिए❞
❝आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है जब
तक देख न लें चेहरा आपका तब तक
हर घडी आपका इंतज़ार करती है❞
❝कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ,
जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ❞
❝गमो का बादल खुशियों पर से हट जाएगा
ये चंद लम्हों का किस्सा है सिमट जाएगा
जो मिला जी तुम्हे इस लम्हे को जीना सीखो
जिन्दगी का सफर कुछ पल में कट जाएगा❞
❝हम भी जिया करते थे कभी परिंदे जैसी आजादी लेकर
फिर एक शख्स आया मोहब्बत की आड़ में मेरी बर्बादी लेकर❞
❝कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ❞
❝उसके होने से मेरी साँसे थी दुगनी
वो बिछडा तो मेरी उम्र घटा दी उसने❞
❝यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल
के बेचने वाले हवा भी बेच देते है गुब्बारों में डाल के❞
❝हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की वो अंदर से कितना टूटता है❞
❝हमे लगता था वो नाराज है हमसे
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे❞
❝जो सपने सजाए थे हमने एक पल में टूट गए
जो थे मज़बूत रिश्ते, बड़ी ख़ामोशी से बिखर गए❞
❝जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है❞
❝ये न समझो की मैं तुम्हें भुला सकूंगा
आखों में बसे हो, दिल में झुपा के रखूँगा
कोई देख न ले मेरे दिल केआंसू ,
इसलिए सदा मुस्कुराता रहूँगा❞
उमीद है की आपको Life Shayari in Hindi पसंद आया होगा , यदि अच्छा लगा है तो ट्रेंडिंग शायरी को सबके साथ शेयर करना न भूले।
इसे भी पढ़े :-