दोस्तों पूरी दुनिया ayodhya ram mandir ? के बारे में बात कर रहे है , भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या हजारों महापुरुषों की कर्मभूमि रही है, ये पवित्र भूमि हिन्दुओं के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रखती है। में आपने श्री राम के दीवाने के लिए jai shree ram shayari और साथ में Best jai shree ram photo लाई हूँ , ram shayari श्री राम जी के भक्तों के लिए है जिसे पढ़ कर आपके अंदर एक शक्ति सी महसुसु होगी।
प्राण प्रतिष्ठा 22/01/2024 को रखा गया है , ये दिन किसी दिवाली से काम नहीं है ,ये दिन सभी श्री राम भक्तों के लिए खास दिन है , ये दिन का इंतज़ार वर्षो से हो रही थी , इस खाश दिन के लिए ट्रेंडिंग शायरी भी श्री राम जी के भक्तों के लिए नई और बेस्ट शायरी हिंदी में लाई है , जिसे पढ़ कर आपके अंदर जोश आ जायेगा। आप सब से अनुरोध है की श्री राम के इस शायरी को वायरल कर दे।
दोस्तों आपको jai shree ram hindi shayari पसंद आया होगा तो कमेंट कर के “जय श्री राम” जरूर लिखे। इस पोस्ट में आपको श्री राम और सीता जी, अयोध्या राम मंदिर के ऊपर 101 से भी ज्यादा Quotes, Status और Shayari , और HD में श्री राम जी का फोटो मिलेगा।
जय श्री राम, जय श्री राम
jai shree ram shayari or Photo
Download Imageमन को अयोध्या धाम बनाए बैठे हैं
❤️दिल में प्रभु श्रीराम को बसाए बैठे हैं
कब आओगे मेरे अंगना प्रभु आप?
आपके लिए मीठे बेरों का थाल सजाए बैठे हैं
जय श्री राम
Download Imageडरते नहीं हैं हम दुश्मन की लकारों से
दुश्मन भी जान की भीख मांगते हैं
जब गूंजता है धरती आकाश
जय श्री राम ? के जयकारों से।
“अयोध्या नगरी ने बदलाव तमाम देखें हैं
वन को जाते और वन से आते राम देखें हैं
भव्य? मंदिर बनाने के लिए न्याय लड़ते राम भक्त
और न्याय के विजई होते हर परिणाम देखे हैं।
Download Image“श्री राम से जुड़ा रिश्ता कभी टूट नहीं सकता
हर रिश्ते का साथ छूट सकता है
लेकिन श्रीराम से जुड़ा साथ कभी नहीं छोड़ सकता?
उस प्रभु श्री राम का गुणगान क्यों ना करें
जिनके नाम से पानी में पत्थर तरे
?जय श्री राम?
Download Imageमहाकाल की भस्म के लिये दुनिया
भुला देंगे तो सोचो श्रीराम के? मंदिर
के लिये कितनो को सुला देंगे।
जय श्री राम ?
हमारी ताकत का अंदाजा दुश्मन के शोर से लगा लेना
असली भगवाधारी हो तो
जय श्री राम का नारा ज़रा ज़ोर से लगा लेना
जय श्री राम ?
“राम नाम से महकती है कलियां अयोध्या की
राम नाम में लीन है गलियां अयोध्या की
अयोध्या में प्रभु श्रीराम का है हर रंग निराला
करती है हवा भी रंग बिरंगी अठखेलियां अयोध्या की।
Download Image“मिट्टी में मिल गया वो रावण
जिसे अपनी सोने की लंका पर गुमान था।
?जय श्री राम?
पहले हम दुश्मन को राम की तरह समझाते हैं
अगर नहीं समझे तो फिर परशुराम की तरह समझाते हैं
जय श्री राम?
अयोध्या आज फिर सोने चांदी में
जगमगा रही है मेरे देश की आज
पहली दिवाली जो आ रही है पूरब
से पश्चिम तक गूंज है जय श्री राम
की भगवे रंग में सजी राम सिया
की जोड़ी जो आ रही है।?
Download Image“वो पत्थर आज भी पूजे जाते हैं
जिन पर प्रभु श्री राम का नाम था
असुरों और पापियों में खौफ फैल जाता है नाम का
जब श्री राम के भक्त जयकारा लगाते हैं जय श्री राम का
Download Imageहमें ना चांद ?की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है?
लोगों के हैं लाखों सहारे
मेरे तो प्रभु श्री राम प्यारे
?जय श्री राम?
Download Imageदुनिया के रखवाले की आज रखवाली
हुई है मेरी तो आज ही दिवाली हुई है
राम मंदिर की हार्दिक शुभकामनाये।
?जय श्री राम।
“रोम रोम जय श्री राम का नाम गाता रहेगा
जब तक है जान हाथों में भगवा? झंडा लहराता रहेगा
Download Image“राम भक्त को जंजीरों में कैद करने का
सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर
शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका
जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं
राम-राम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता हैं..
?जयश्री राम
Download Image“ज़रा ज़ोर से लगाओ जय श्री राम का नारा कि
आसमान तक सुनाई दे
ऐसे कांप उठे दुश्मनों की रूह कि
हर तरफ उन्हें अपनी मौत दिखाई दे।
“दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना,
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है,
कट्टर हिन्दु हो तो खूंखार होना चाहिये..?जय श्री राम
Download Image“सुबह सवेरे जय श्री राम का नाम लेकर जो घर से निकलते हैं
उनकी राह से हर बाधा हर विघ्न टलते हैं
बोलो जय श्री राम
“जिस दिन रामभक्तों की सरकार
बन गई ना तो अयोध्या में राम मंदिर
क्या पाकिस्तान में भी श्री राम का
झंडा गाड़ देगें.जय श्री राम.
Download Image“जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम हैं,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं।
“श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
Download Image“बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे श्री राम आप जिंदगी में बहुत जरूरी है
❤️दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है श्री राम जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
Download Image“काम बन जाते हैं उनके सारे
जो भी मन से जय श्री राम पुकारे।
किसी तूफ़ान किसी कठिनाई के आगे रुका नहीं करते
प्रभु श्री राम के भक्त किसी के आगे झुका नहीं करते।
जय श्री राम?
Download Imageहिन्दुओ जाग जाओ वरना वो दिन अब दूर नही,
जब भगवा पहनना, तिलक लगाना क़ानूनी अपराध माना जायेगा.!
राम – राम के हीरे मोती
मैं बिखराऊ गली-गली
ले लो रे कोई राम का नाम
या फिर शोर मचाऊ गली-गली
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
Download Imageजंगल मे छाती चोडी करके शेर चला करते हैं,
ओर हिन्दूस्तान में छाती चोडी करके रामभक्त चला करते हैं..!! जय श्री राम
jai shree ram images
“भूलकर भी टकराना मत
श्री राम के प्यारों से
वर्ना पूरी धरती गूंज उठेगी
जय श्रीराम के जयकारों से।
Download Image“देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन
में हैं राम मेरे मन में हैं, मन से रावण
जो निकाले राम उसके मन में हैं।
जय श्री राम जय श्री राम ?.
“मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !
Download Imageजो खेलते हैं तलवारों की धारों से
वो डरते नहीं है गीदड़ो की ललकारों से
?जय श्री राम?
“वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी..!! जय श्रीराम
Download Imageराम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले !
?जय श्री राम?
“राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
भगवान राम आपके जीवन को सुंदर
बनाएं, अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का
प्रकाश लाएं। जय श्री राम ?
Download Image“दो चीजों से मोहब्बत है श्रीराम के दीवानों को
एक चमकती तेज़ ?️ तलवारों से
और दूसरा जय श्रीराम के जयकारों से
“लोग अब “मोहब्बत” नहीं,
“श्री राम जी की भक्ति” करने लगे हैं
Download Image“मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो श्री राम के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे।
“धामों में धाम अयोध्या धाम हो जाऊं
चढ़ा दो मुझको अपनी भक्ति का ऐसा रंग प्रभु
कि मैं तेरे भक्तों में भक्त हनुमान हो जाऊं।
Download Image“चल रहा हूँ धूप में तो श्री राम तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
“सुबह सुहानी, मीठी है शाम अयोध्या की
सीता है शान, राम है पहचान अयोध्या की
जितना सुनोगे उतना ही डूबते जाओगे
मधुर बहोत है यह ज़ुबान अयोध्या की।
Download Image“तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।
“अयोध्या की गलियों में खो जाना चाहता हूं
राम मेरे हो जाए मैं राम का हो जाना चाहता हूं
जब तक भी चले सांसे गुज़रे वक्त अयोध्या में
रुक जाए सांसे तो राम नगरी में ही सोना चाहता हूं।
Download Image“मैं इस संसार में सिर्फ एक हीरो को जानता हूं
मैं श्री राम को अपना हीरो मानता हूं।
एक ही चौखट पर सर झुके तो
सुकून मिलता है भटक जाते हैं
वो जिनके हजारों भगवान होते हैं
जय श्री राम
Download Image“आस्था का केंद्र बिंदु है अयोध्या नगरी
भक्ति का विराट सिंधु है अयोध्या नगरी
जब तक हिंदू ज़िंदा है
यूँ ही सजी रहेगी अयोध्या नगरी।
“अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।
Download Image“बड़े सौभाग्य से मिला है हिन्दू
धर्म, तो जय श्री राम बोलने में
कैसी शर्म जय श्री राम.
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं।
जय श्रीराम ?
Download Imageराम नाम का महत्तव ना जाने वो अज्ञानी
अभागा हैं, जिसके दिल में राम बसा वो
सुखद जीवन पाता हैं। जय सियाराम.
“माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
श्री राम की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे।
आओ मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की
जय श्री राम ?।
Download Imageसुबह सुबह लो राम का नाम,
पूरे होंगे बिगड़े अधूरे काम।
?जय श्री राम?
“प्रेम की पूजा करने वालों
कभी हमारे पोस्ट पर
जय श्री सियाराम
भी लिख दिया करो।
Download Image“बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें
और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे राम
भक्तो वाले तेवर. जय श्री राम ?
शस्त्र कौशल में पारंगत है,
और शास्त्र की वाणी में धार है,
फिर भी कमल हृदय शांत सा,
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है।
Download Image“दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर
लेता तो, मै खुद ही हार जाता जय श्रीराम।
शोक ऊँचे है रुतबा ऊँचा है,
राम भक्तों के आगे ये जमाना झुकता है !
जय श्री राम ?!
“हे श्री राम तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री राम की भक्ति
उस का बेड़ा पार।
Download Image“चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से !
“श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
“हे मेरे प्रभु श्रीराम, ना लोगों से भरी
बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की
मस्ती चाहिए ❣️
Download Imageप्रेम से जय श्री राम का नाम जपो
दिल? की हर इच्छा पूरी होगी
राम जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।
श्री राम ❤️दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
माँ का हाथ और श्री राम
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे। ?
ये भी देखे :
इस पोस्ट में आपको १००+ शायरी शेयर की हूँ और साथ में श्री राम जी का शायरी फोटो। श्री राम आप सभी का सपना पूरा करे , आपको कभी भी कुछ चीज का कमी नहीं हो।
आशा करती हूँ आपको श्री राम पर शायरी पसंद आया होगा। श्री राम जी पर शायरी फोटो अच्छा लगा होगा। प्लीज शेयर। कट्टर हिन्दू कमेंट करना न भूले धन्यवाद



