Sad Shayari in Hindi | 100+ दर्द भरी सैड शायरी स्टेटस हिंदी में

by Ekta
Updated On:
SAD SHAYARI

Sad Shayari :- ज़िंदगी के हर मोड़ पर कभी ना कभी ऐसा वक्त आता है जब दिल टूट जाता है। Sad Shayari in Hindi वही एहसास बयां करती है, जब हम किसी को चाहकर भी पा नहीं पाते या हमें उसकी बहुत याद आती है लेकिन हम उस से बात नही करना चाहते तो आप इसे सैड शायरी के जरिये एहसास बयां कर सकते है। ये दर्द भरे अल्फ़ाज़ दिल की गहराई से निकले हैं — जो हर टूटे दिल को सुकून देंगे।

ये सैड शायरियाँ सिर्फ़ शब्द नहीं होतीं — ये टूटे हुए दिल की आवाज़ होती हैं जो हर उस इंसान को छू जाती हैं जिसने कभी सच्चा प्यार किया हो और खोया भी हो। अगर आप भी किसी दर्द, तन्हाई या बेवफाई से गुज़रे हैं, तो ये दर्द भरी सैड शायरी आपके दिल को ज़रूर सुकून देगी। आप इसे सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Instagram या Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं। तथा जिस इंसान से आप नाराज हैं या वो आप से नाराज है उसे भी सेंड कर सकते हैं ।

Sad Shayari क्यों ज़रूरी है?

Sad Shayari इसलिए ज़रूरी है क्योंकि यह दिल के उन जज़्बातों को बाहर लाने में मदद करती है, जिन्हें हम बोल नहीं पाते। जब कोई हमें छोड़कर चला जाता है, या ज़िंदगी में दर्द और तन्हाई बढ़ जाती है, तब ये शायरी एक ऐसा ज़रिया बन जाती है जो दिल का बोझ हल्का कर देती है।

सैड शायरी न सिर्फ़ हमारे अंदर के दर्द को शब्दों में ढालती है, बल्कि हमें भावनात्मक रूप से मज़बूत भी बनाती है। ये हमें सिखाती है कि हर दर्द के पीछे एक सबक होता है, और हर टूटे दिल को एक नया रास्ता मिलता है। इसलिए, Sad Shayari पढ़ना या लिखना सिर्फ़ उदासी नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और सुकून पाने का एक खूबसूरत तरीका है।

Best Sad Shayari in Hindi

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना !

लोग मुझे तब याद करते है,
जब उनके सारे अपने busy होते हैं !

वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम मन उदास,
दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है !

टूटे हुए दिल की आवाज़ कोई नहीं सुनता,
मुस्कुराता चेहरा भी अब ग़म छुपाता है।

ज़ख्म ऐसे दिए हैं वक़्त ने,
मरहम भी अब दर्द बन गया है।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको,
अचानक ही शुरू हुई और,
बिना बताये ही खत्म हो गई !

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

किसी ने पूछा “इतना खामोश क्यों है तू?”,
मैंने कहा “वक़्त सिखा गया है बोलना बेकार है।”

हक़ था बस एक नाम लेने का,
अब वो भी तेरा नाम सुनना गुनाह लगता है।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

हर मुस्कान के पीछे दर्द छुपा है,
जो दिखता है, वो सच नहीं होता।

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !

कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी,
हमारी फिक्र उनको,
आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता !

Dard Bhari Sad Shayari in Hindi

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के !

तुमको बहार समझ कर,
जीना चाहता था उम्र भर,
भूल गया था की,
मौसम तो बदल जाते हैं !

दिल से खेलना अब छोड़ दिया हमने,
क्योंकि दिल अब किसी खिलौने से कम नहीं टूटा।

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !

वक़्त ने सिखा दिया मोहब्बत भी एक मज़ाक है,
जो समझा सच्चा, वही सबसे बड़ा ख़िलाफ़ है।

उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है !

बेवफ़ा तो नहीं थी वो,
बस वक़्त उसके पास मेरा नहीं था।

गुनाह खुद कर बैठे वो,
मुझे गुनाहगार समझ के
रिश्ता तोड़ बैठे वो,
मुझे जिम्मेवार समझ के !

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं,
जो टूटकर भी दिल में बस जाते हैं।

मोहब्बत में हारे तो क्या हुआ,
सबक तो जीत गए हम ज़िंदगी का।

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई !

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,
हां मैं गलत हूँ और तू सही है !

Sad Love Shayari in Hindi

मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था !

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !

दिल का क्या कसूर जब चाहत ही बेवफ़ा निकली,
हर धड़कन अब सज़ा बन गई है।

तेरे जाने के बाद कुछ यूँ बदला ज़माना,
हँसना भूल गया मैं, और रोना आम हो गया।

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !

किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम !

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

सारी दुनिया को छोड़कर,
जिसको मैंने अपनाया उसी,
शख्स ने इस दिल को तड़पाया !

मोहब्बत में जो सच्चा था, वही सबसे ज़्यादा टूटा,
बाक़ी सब तो मज़े से निकल गए।

तू साथ थी तो ज़िंदगी हसीन थी,
अब तो साँसें भी बोझ लगती हैं।

ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

तन्हाई से अब डर नहीं लगता,
वो तो तेरे जाने के बाद अपनी सी लगने लगी।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने,
कुछ कहना न दिया !

जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

वो दर्द दे गए सितम भी दे गए
जख्म के साथ वो मरहम भी दे गए
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का
हमे कभी न रोने की कसम दे गए !

ऐसे लोगों के सपने देखने का,
कोई मतलब ही नहीं जिन्हें तुम्हारे,
मैसेज तक पढ़ने की फुर्सत ना हो !

जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे,
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला !

उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है कोई भूल रहा धीर-धीरे मुझे !

आँखों से गिरा एक आँसू भी अब सवाल बन गया,
क्या सच में वो मुझे भूल गया?

रिश्ते भी अब किताबों जैसे हो गए,
कोई पढ़ता नहीं, बस सजावट के लिए रखता है।

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ,
जलाने के लिए !

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !

तन्हा रातें अब साथी बन गई हैं,
बाते वही हैं, पर अब सुनने वाला कोई नहीं।

जब कोई अपना पराया बन जाए,
तो ज़िंदगी भी सज़ा जैसी लगती है।

आज उसने हमसे बिछड़ने की चाहत की है,
हमने भी उनकी चाहत पूरी हो जाने की इबादत की है

जिसको चाहा वो कभी मिला नहीं,
और जो मिला वो कभी चाहा नहीं।

हमें नही आती है साहब किसी और की बुराई
क्योकि हमें तो दुनिया वालो ने,
पहले से ही बदनाम किया हुआ है !

तुम लाना दर्द, हम खुशी लायेंगे,
तुम्हारी हर वेवफाई को वफा से निभायेंगे !

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !

Sad Shayari Status for WhatsApp

किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है !

जिसने जितना वक्त दिया था,
हमने सब संभाल के रखा है,
किसी दिन फुर्सत से अदा करूंगा !

जरा खुद ही सोचो क्या गुजरेगी उस दिन तुम पर,
जब तुम चाहोगी मुझे मेरी तरह,
और मै छोड़ दूंगा तुझे तेरी तर !

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है !

अब किसी से उम्मीद नहीं रखता,
क्योंकि हर उम्मीद टूटने से डरती है।

वक़्त सब कुछ सिखा देता है,
यहाँ तक कि बिना किसी के भी जीना।

संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना समझते थे !

रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती,
क्योंकि आसू तभी आते हैं,
जब कोई अपना दर्द देता है !

दिल तो हमारा वो आज भी बहला,
देते है फर्क सिर्फ इतना है पहले हँसा,
देते थे अब रुला देते है !

जाने कैसी नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !

जिस नजाकत से लहरें पैरों को छूती हैं,
यकीन नही होता कि इन्होने,
कभी कश्तियाँ भी डुबाई होंगी !

तन्हाई अब मेरी पहचान बन गई,
मुस्कुराहट सिर्फ़ दिखावा रह गई।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाए
इसलिए सबसे दूर हो गए !

टूटे दिल को लेकर अब कहाँ जायेंगे,
यहीं रहेंगे गम से निभायेंगे !

खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !

यादें तो अब भी आती हैं,
पर अब रोते नहीं, बस चुप रहते हैं।

आखों में उम्मीद दी दिल मे थी आशा,
मुझे तुमसे मोहब्बत थी,
दिल टूटा तो हाथ लगी निराशा !

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिन्दों में न रहा !

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता,
बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
एक बार बस हमें समझ लिया होता !

किसी ने पूछा, “तू इतना ख़ामोश क्यों है?”
मैंने कहा, “शोर मचाने वाले चले गए।”

Emotional Sad Shayari in Hindi

दिल में दर्द है, पर लफ्ज़ नहीं निकलते,
कुछ जख्म ऐसे हैं जो बयान नहीं होते।

ये दिल एक बेवफा को चाहने लगा रहा,
तेरी जुदाई के गम में दर्द देने लगा था !

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !

कुछ तो कमी है मुझ में,
शायद इस लिए तुझे भुला न सके,
जब भी देखता हूं चांद को रातों में,
याद आती है वो गुजरी हुई बातों में !

तुमसे मोहब्बत की थी, गुनाह नहीं,
फिर सज़ा इतनी क्यों मिली?

जरा-सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
अपनों को अपना बनाने में !

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिखर गए
तुम मिले नहीं और,
हम किसी और के हुए नही !

कोई उस दुकान का पता बताओ यारों जहां लिखा हो,
टूटे दिलों का काम तसल्ली से किया जाता है !

तेरे जाने के बाद सब कुछ अधूरा लगता है,
जैसे ज़िंदगी किसी के इंतज़ार में ठहर गई हो।

माना कि तू नहीं है मेरे सामने,
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है !

वो जिनको देख कर आँखों में आसूं आ जाते हैं,
वहीं कुछ लोग जिन्दगी वीरान कर जाते है !

वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया,
कोई तो हमदर्द है उसका,
जिसने मेरी याद तक ना आने दी !

वो हँसी भी अब दर्द देती है,
जो कभी सुकून का कारण थी।

दिल का समंदर खाली हो गया,
जब तू किनारा छोड़ गया।

प्यार का मतलब सिर्फ उन्हें,
पाना नहीं होता,
उनकी खुसी के लिए खुद को,
कुर्बान कर देना भी प्यार होता है !

बस अब तो दिल यही करता है,
एक रात की नींद ऐसी हो,
की फिर कभी सुबह ही न हो !

हमने सब कुछ पा लिया तुम से इश्क करके,
बस कुछ रह गया तो वो तुम ही थे !

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत,
तुम्हे भी पता चल जाएगा हमने,
मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया !

जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें,
उस शहर को बारिश की जरुरत नहीं होती !

मैं बैठूंगा जरूर महफिल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की,
औकात नहीं !

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं !

Sad Shayari in Hindi for Girl

उसने कहा “हम सिर्फ दोस्त हैं”,
पर दिल ने सुना “अब रिश्ता खत्म है।”

आँसू बहाना अब आदत बन गई है,
क्योंकि हँसी तो अब आती नहीं।

दिल लगाना छोड़ दिया हमने,
आँसू बहाना छोड़ दिया हमने,
बहुत खा चुके धोखा प्यार में,
मुस्कुराना इसलिए छोड़ दिया हमने !

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल,
काफी हक जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार !

कोई पूछे तो कहना,
“वो चली गई, मगर दिल नहीं।”

तन्हाई से डर नहीं लगता,
अब वो भी मेरी आदत बन गई है।

हर दिन उसका नाम लिखकर मिटा देता हूँ,
पर वो मिटता ही नहीं दिल से।

Sad Shayari in Hindi for Boy

उसने कहा “तुम अच्छे हो”,
और किसी और के साथ चली गई।

अब किसी को खोने का डर नहीं,
क्योंकि सबको खोकर देख लिया है।

जो कभी जान से प्यारा था,
आज वही सबसे पराया है।

रिश्ते भी अजीब होते हैं,
टूटते भी हैं और सताते भी हैं।

अब तो दर्द भी दोस्त लगता है,
क्योंकि वो हर वक्त साथ है।

Short Sad Shayari in Hindi (2 Line)

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में !

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे !

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !

आँसुओ का कोई वजन नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !

ज़िन्दगी की राहों में, छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है, जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ !

खोये हुए इरादे, हैं बादलों के पास,
ज़िन्दगी की चादर में है सुनी एक अजीब सी बात !

कुछ बातें अधूरी रह गईं,
और कुछ रिश्ते।

दर्द तो बहुत है,
पर अब आँसू नहीं आते।

True Sad Shayari in Hindi

अब किसी से गिला नहीं,
सब अपने-अपने मतलब के हैं।

जो दिल से निकली थी,
वही बात अब तानों में बदल गई।

मोहब्बत के बाद खामोशी रह जाती है।

अब तन्हाई भी अपनी लगती है।

मौत का पता नहीं इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो और हम न रहे !

प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है !

खुद से भी अब बात नहीं होती,
जब से तुझसे दूर हुआ हूँ।

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !

बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा,
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !

वक्त ने बदल दिया सब कुछ,
सिवाय दर्द के।

मोहब्बत अधूरी रह गई,
पर एहसास पूरा था।

Sad Shayari FAQs

Q1. Sad Shayari का मतलब क्या है?

ANS- Sad Shayari वो शायरी है जो टूटे दिल, दर्द, तन्हाई और बेवफाई के एहसास को शब्दों में बयां करती है।

Q2. क्या Sad Shayari को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं?

ANS- हाँ, आप इन्हें WhatsApp Status, Instagram Caption, या Facebook Post पर शेयर कर सकते हैं।

Q3. Sad Shayari को पढ़ने से क्या फर्क पड़ता है?

ANS- Sad Shayari दिल को हल्का करती है — ये वो एहसास है जो शब्दों में सुकून दे जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Sad Shayari in Hindi दिल के उन ज़ख्मों की आवाज़ है जो कोई नहीं सुनता। अगर आप भी किसी दर्द या तन्हाई से गुज़रे हैं, तो ये शायरियाँ आपके दिल को राहत देंगी।

दर्द छुपाना मत दोस्तों — शब्दों में बह जाने दो, क्योंकि शायरी ही वो ज़रिया है जो दिल का बोझ हल्का करती है। उम्मीद करते है आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा । अच्छा लगा तो इस प्लीज इस साइट को वायरल कर दे सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ (धन्यवाद)

इसे भी पढ़े :-

  1.  Self Love Quotes in Hindi
  2. Life Quotes In Hindi
  3. Motivational Quotes in Hindi 

Ekta

Bas ek koshish hai jazbaaton ko shabdon mein utaarne ki. Ummid hai meri likhi lines aapke dil ko chu jayengi.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment