Rose Day Shayari : हेलो दोस्तों रोज डे के साथ प्यार का इजहार करने का सप्ताह शुरू हो चुका है, प्रेमी जोड़ों को साल भर से इस खास दिन का बेसबरी से इंतजार करते है , ऐसे तो फरवरी का पूरा महीना ही प्यार का महीना कहा जाता है, प्यार करने वालों के लिए ये फरवरी का महीना खुसिया और उत्तेजना (excitement) से भरा होता है। Rose Day पर अपने पार्टनर या करीबी को गुलाब ? का फुल देकर उसे स्पेशल फील करवाने का प्लान बना रहे हैं तो प्यार भरा शायरी रोज डे पर जरूर भेजे।
Rose Day पर Rose के साथ शायरी भी मैसेज ? या बोल कर शायरी सुना देंगे तो चार-चाँद लग जायेगा, इसलिए में अपने Trendingshayari फॅमिली के लिए बेस्ट Rose Day Shayari in hindi के साथ Rose Day Shayari images भी लाई हूँ।
रोज डे के साथ 7 February से Valentines की शुरुआत हो जाएगी। वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है, इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को, बॉयफ्रेंड को या पति, पत्नी या अपने करीबी दोस्त को गुलाब के फूल दे कर आपने दिल की बात करते है। रोज डे पर और खाश फील करने के लिए आप Rose day पर शायरी से विश कर सकते है। तो चलिए रोज डे पर एक अच्छा सा शायरी से अपने पार्टनर को विश करते है।
Rose Day Shayari | रोज डे शायरी हिंदी में
रोज डे पर भेजें पार्टनर को प्यार भरे संदेश
Download Image❝आप मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी
मन मोहक हो गई है..‼
❤️हैप्पी रोज डे?
Download Image❝लाये प्यार से भरा ?गुलाब आपके लिए,
इस जहां का सबसे खूबसूरत ?गुलाब आपके लिए,
पसंद आए तो बताना हमको,
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024?
Download Image❝आप मेरी जिंदगी का वो हसीन खूबसूरत ?गुलाब हो
जिसका गहरा लाल रंग मेरे दिल? में भर देता है ढेरों प्यार
तुम्हारी खुशबू से मेरा जीवन हो जाता है गुलज़ार..‼
Happy Rose Day 2024
Download Image❝कागज़ी फूल भी महक उठा,
जब दिया उसने मोहब्बत से..‼
?Happy Rose Day 2024?
Download Image❝मेरे प्यार और दीवानगी की नहीं है कोई हद
तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं रहता मुझे,
मैं ही तो हूं गुलाब ?तेरे गुलशन का,
मुझ पर किसी का हक भी नहीं तेरे सिवा..‼
?Happy Rose Day 2024?
Download Image❝इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,
आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.
भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं..‼
हैप्पी रोज डे लाइफ पार्टनर?
Download Image❝आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए..‼
?रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.?
Download Image❝?दिल की किताब में गुलाब?उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था..‼
गुलाब दिवस की आपको बधाई!
Download Image❝फूल ?टूट कर भी बिखेरता है अपनी खुशबू
और आपका साथ देता है ढेरों अच्छी यादें.
हर व्यक्ति का होता है अपना खास अंदाज,
कोई जिंदगी में भर देता है प्यार,
तो कोई प्यार में जिंदगी दे देता है..‼
Happy Rose Day 2024
Download Image❝प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं..‼
?Happy Rose Day 2024?
Download Image❝टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं..‼
?रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.?
Rose Day images
Download Image❝ “डे” कौन सा भी हो,
प्यार तो हम आपसे
रोज़ ही करते है..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024?
Download Image❝आज दिल चाहता है तुझे गुलाब? से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ..‼
हैप्पी रोज डे लाइफ पार्टनर
❝कुछ ना रखा बातो में,
गुलाब लेलो हाथों में,
जब से देखा तुमको है,
नींद न आती रातों में..‼
?गुलाब दिवस की आपको बधाई!
❝सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे,
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे,
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में,
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024?
❝जिसने खुद महका रखी हो जिंदगी मेरी,
अब उस गुलाब को भी क्या गुलाब दूं..‼
Happy Rose Day 2024
❝मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं..‼
?रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.?
❝सुनो मेरे दिल का
बुरा हाल हो गया है,
दिया था जो पीला गुलाब
वो लाल हो गया है..‼
हैप्पी रोज डे लाइफ पार्टनर
❝तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ..‼
गुलाब दिवस की आपको बधाई!
❝गुलाब से खूबसूरत तुम्हारी Smile है,
एक तो Dimple वाले गाल तुम्हारे
और ऊपर से Kill कर रही eyes है..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024?
❝बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया..‼
Happy Rose Day 2024
❝ये कलमकारों का शहर है मियां,
यहाँ इश्क़ में गुलाब
नहीं दिल दिया जाता है..‼
Happy Rose Day 2024
❝अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको,
तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं,
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी,
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना..‼
?रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.?
❝बिकने शुरू हो गये है,
गुलाब? इस शहर में,
अगर तुम मेरे पास होती तो
तुम्हें एक ?गुलाब हर रोज़ देता..‼
हैप्पी रोज डे लाइफ पार्टनर
❝लोग काँटों से बच के चलते हैं
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं..‼
गुलाब दिवस की आपको बधाई?
❝ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है,
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है,
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना,
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024?
❝काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था..‼
Happy Rose Day 2024
❝रोज़ डे की खुशियों के साथ,
आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो,
और प्यार की खुशबू हमेशा महकती रहे..‼
?Happy Rose Day 2024?
❝रोज़ आता है ये दिन ख़ास,
गुलाबों के साथ मनाओ इसे बिल्कुल ख़ास..‼
?रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.?
Download Image❝गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं..‼
?गुलाब दिवस की आपको बधाई!.
❝गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा? दो,
तो लाजवाब लगती हो..‼
?गुलाब दिवस की आपको बधाई!
इसे भी पढ़े
- 2 Line Love Shayari in English
- 101+ दिल छू जाने वाली लव शायरी
- Best Heart-Melting Love Shayari
- Love Poetry in Urdu
- Valentine’s Day List
आशा करती हूँ आपको हैप्पी रोज डे 2024 | rose day wuotes | rose day quotes in hindi | rose day quotes in hindi | rose day shayari| rose day pictures पसंद आया होगा। आप सबको मेरी तरहफ से रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।ऐसी ही अनेक प्रकार की शायरियों के लिए ट्रेंडिंग शायरी वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।
Q:- rose day kab hai 2024 ?
ANS:- Rose day 7 फरवरी Ko Hai.
Q:- चॉकलेट डे कब है ?
ans-:- चॉकलेट डे 9 फरवरी को है।
Q:- प्रपोज डे कब है?
ANS- प्रपोज डे 8 फरवरी को है।
Q:- ब्रेकअप डे कब है?
ANS- ब्रेकअप डे 15 फरवरी से 21 तक होता है , ये 7 दिन तक एंटी-वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
Q:- स्लैप डे कब होता है ?
Ans- स्लैप डे 15 फरवरी को है ,एंटी-वैलेंटाइन डे शुरू होता ही है स्लैप डे से।

