Marriage Anniversary Wishes in Hindi फॉण्ट (HaPpY Wishes हिंदी में )

by Ekta
Updated On:
marriage anniversary wishes in hindi

Marriage Anniversary Wishes – ये केवल कैलेंडर की तारीखें नहीं हैं, ये दो ❤️ दिलो दो 👩‍❤️‍👨 आत्माएं का मिलान का दिन है ,शादी की सालगिरह सभी के जीवन में खास होता है, इसलिए इस खास दिन को और अच्छा बनाने के लिए हम सब Marriage anniversary wishes करते है, अपने परिवार और दोस्तों को, तो चलिए आप सबके लिए बेहतरीन anniversary Shayari hindi में लेकर आई हूँ।

तो चलिए शादी की सालगिरह पर सबसे अच्छा Anniversary wishes हिंदी में सन्देश भेजते है, आशा करती हूँ की शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश आपको और जिसे आप दिल से चाहते है उन्हे पसंद आया होगा।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

“विश्वास का यह बंधन ? यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं!

“प्रिय मित्र, मैं कामना करता हूँ कि आप सदा-सदा
के लिए सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करें!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको !

~ सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
शादी की सालगिरह मुबारक

Download Image

“आपकी ?जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

“शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…HaPpY Marriage Anniversary

“मैं आशा करता हूं कि आपका प्यार हर साल
और गहरा हो और आपकी खुशी भी साथ में बढ़े।
वर्षगांठ की शुभकामनाएं!

“किसी की बुरी नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
……. सालगिरह मुबारक हो आपको .

“दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की बहुत – बहुत शुभकामनायें!

{?फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

“थामें एक-दूजे का ?हाथ, बना रहे आपका साथ
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी? दे आपको
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

“हम हमेशा से जानते थे कि आप दोनों में कुछ खास है।
आशा है कि आपकी शादी के अगले 10, साल
आपके पहले दशक, से भी ज्यादा सुखद होंगे!
HaPpY Marriage Anniversary .

Download Image

“आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं!

“आप दोनों को आपकी छठी,
वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं।”

“मेरी स्वीटहार्ट , मेरे जीवन में इतना प्यार और
आनंद लाने के लिए धन्यवाद।
आप मेरे सबसे करीबी साथी और
मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।
माय लव, हैप्पी एनिवर्सरी

“”आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HaPpY Marriage Anniversary

Anniversary Wishes in Hindi

यह दिन आपके जीवन में अनगिनत खुशियाँ लेकर आए।
आपके जीवन के आने वाले वर्ष एक-दूसरे को प्यार करने
में ख़तम हो जाये और 1 साल यूही बीत जाये ।
……… वर्षगांठ की शुभकामनाएं!

“जिंदगी के सफर में रहना आप हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
……. हैप्पी एनिवर्सरी। …….

“तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

“”ईश्वर सर्वशक्तिमान, अपनी दिव्य शक्ति और कृपा से,
आपके बंधन को और मजबूत करें और इसे हमेशा के लिए बनाए रखें।
मैं आप दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।
HaPpY Marriage Anniversary 💐

“आपके आने से पूरे हुए हैं हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं आपको देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

“आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

“यहां एक-दूसरे की सनक और कल्पनाओं को सहन करने
और हर दिन एक-दूसरे के साथ अधिक से अधिक प्यार में पड़ने का एक पूरा साल है।
आई लव यू माय जान ! शादी की सालगिरह मुबारक।

“आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

“आपके लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा।
मैंने उन सभी वर्षों में आपसे प्यार किया है और
मैं आपको अपनी आखिरी सांस तक प्यार करूंगा।
सालगिरह मुबारक हो जानेमन!

“मेरी अद्भुत पत्नी को शादी की सालगिरह मुबारक!
आप जैसी प्यारी महिला का मेरी ज़िन्दगी
में होना एक सपने के सामान है ।
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरी पत्नी के रूप में आई।

“आप एक-दूसरे से प्यार करें और दिन के अंत तक एक-दूसरे की देखभाल करें।
आप दोनों के बीच शादी का पवित्र बंधन दिन-ब-दिन मजबूत और रोमांटिक ?होता जाए!
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

“एक-दूसरे के लिए आपका प्यार हर गुजरते
साल के साथ गुलाब की तरह खिलता रहे।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!

“जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे…।।।।
“Happy anniversary माँ पापा।

“मैं चाहता हूं कि हर साल हमारा प्यार बढ़े और नई ऊंचाईयों तक पहुंचे।
मेरी प्यारी धर्मपत्नी को सालगिरह मुबारक। लव यू

“एक खूबसूरत महिला के लिए एक खूबसूरत गुलाब
जो मेरी खूबसूरत पत्नी है और
जिसने मुझे एक खूबसूरत जिंदगी दी है।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मेरी प्यारी पत्नी।

“शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…

~ मेरी प्यारी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम।
सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम ।
हैप्पी एनिवर्सरी💐

~ ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान

आशा करती हूँ आपको Happy anniversary images पसंद आया होंगे ,आपको अच्छा लगे हो तो अपने दोस्तों फॅमिली रिश्तेदार सबके साथ शेयर करे . (धन्यवाद)

इसे भी पढ़े :

FAQs

Q:- क्या मैं अपने पति/पत्नी को शादी की सालगिरह पर कौन-कौन से तरीके से विश कर सकता हूँ?

ANS:- आप उन्हें एक प्यारी सी कार्ड,या शायरी या एक मिठाई , या फिर पसंदीदा गाने सुना सकते हैं।

Q:-क्या मुझे हर साल अलग-अलग मैसेज भेजना चाहिए?

Ans:- नहीं, आप प्रति-साल कुछ अलग-अलग मैसेजों को पुराने मैसेजों में मिक्स करके आप अपना प्रेम जाहिर कर सकते है।

Q:-मुझे इंटरनेट पर सर्च करके messages देखने की जरुरत है या फिर आपकी वेबसाइट पर सब कुछ मिल जायेगा ?

Ans:- जी हाँ , हमारी वेबसाइट पर हर तरह के marriage anniversary wishes हिंदी में उपलब्ध हैं , आप यहाँ से आसानी से अपना पनपसन्द शायरी चुन सकते है।

Leave a Comment