Maa Shayari : माँ सब्द सुन के ही दिल ❤️ में एक अलग ही धुन सुनाई देती है । अलग ही फिलिंग आती है इसे वही महसूस कर सकता है जो अपनी माँ से दिल से प्यार करता हो, अपना फीलिंग को शेयर करने के लिए आप सभी के लिए जबरदस्त maa ke liye shayari लाई हूँ।
जिसे आप अपने Facebook, Instagram , Whatsapp पर Status लगा सकते है और जो आपकी माँ को बहुत पसंद आने वाला है ।
🌷 माँ: एक शब्द, एक जीवन
माँ वो नाम है जो ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमारी ताकत बनकर खड़ी रहती है। उसकी ममता, उसकी दुआएँ और उसका त्याग अनमोल है। इस पोस्ट में हम लाए हैं Maa Shayari in Hindi जो आपके दिल को छू जाएँगी और माँ के लिए आपके प्यार को शब्दों में बयाँ करेंगी।
Best Maa Shayari in Hindi | माँ के लिए शायरी
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई !
हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर,
हम गरीब थे ये बस हमारी माँ जानती थी !
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं,
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है,
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता !
क्या रखा है दुनिया संसार में,
हम तो पागल हैं अपनी मां के प्यार में !
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !
माँ की यादों में जीना ही जीना है,
जिसे हमेशा दिल में बसाकर रखना है !
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !
Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !
Maa ke liye shayari
“माँ की दुआओं में वो असर होता है,
जिसे कोई हार भी जीत में बदल देती है।”
“माँ वो है जो बिना कहे सब समझ जाती है,
बिना कुछ लिए सब कुछ दे जाती है।”
“तेरे आँचल की वो छांव नहीं भूली माँ,
ज़िंदगी की धूप में भी तू साथ है माँ।”
“जिस घर में माँ की हँसी गूंजती है,
वहाँ खुदा भी रहना पसंद करता है।”
“जब भी थक जाता हूँ, बस माँ को याद करता हूँ,
उसकी गोद से बेहतर कोई जन्नत नहीं होती।”
“दुनिया की भीड़ में माँ ही सुकून है,
वो बिना कहे सब कुछ जान लेती है।”
“माँ से बढ़कर कोई दुआ नहीं होती,
उसके आँचल में ही तो जन्नत बसी होती है।”
“मेरे हर दर्द की दवा है माँ,
बिन कहे जो सब समझ जाए वो खुदा है – माँ।”
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Maa Shayari in Hindi उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताये कौन सा माँ शायरी आपका फेवरेट है ।
FAQs: maa par shayari
उत्तर: माँ के प्रति अपना प्रेम, सम्मान और भावनाएँ व्यक्त करने के लिए माँ पर शायरी एक भावनात्मक माध्यम है।
उत्तर: हाँ, माँ पर लिखी गई शायरी व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए बेहद उपयुक्त होती हैं।
उत्तर: बिल्कुल! मदर्स डे पर इन शायरी को कार्ड, पोस्ट, या सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े।