Maa Shayari Hindi – बेस्ट मम्मी के लिए शायरी

आज में आप सब के लिए लाई हूँ MAA SHAYARI लिखी हूँ जिसे आप अपने प्यारी माँ को भेज या पढ़ कर सुना सकते है। मां की ममता की मूरत होती है, माँ अपने बच्चो के खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है, इसलिए हमलोग भी अपनी माँ के लिए प्यारी सी Maa Shayari in Hindi को भेज कर उनको अच्छा फील करबा सकते है,

माँ अपने बच्चो से इतना प्यार करती है की उसे शब्दो में बयाँ नहीं कर सकते, माँ के बिना संसार अधूरा है ,कभी कभी बचे भी अनजाने में माँ का दिल दुखा देता है , लेकिन माँ नाराज नहीं होती है, किउ की माँ का जगह कोई और नहीं ले सकता है , हमलोग भी माँ से कितना प्यार करते है माँ शायरी के जरिये अपने दिल की बात को कह सकते है, तो देर किस बात की मां के लिए शायरी को पढ़ते है।

MAA KE LIYE SHAYARI ( माँ शायरी हिंदी में )

❝चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं
देखी लेकिन मां देखी है..‼

❝तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां
कहीं बिकती नहीं मां
महंगे होटलों में आज भी
भूख मिटती नहीं मां..‼

maa shayari

❝हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी..‼

❝अभी जिन्दा है मां मेरी
मुझे कुछ भी न होगा,
मैं जब भी घर से निकलता हूं
मां की दुआ मेरे साथ चलती है..‼

MAA SHAYARI 1

❝मां की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है
दोनों ही बड़ी से बड़ी गलती
होने पर भी माफ का देते हैं..‼

❝ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी,
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी..‼

maa shayari

❝जान लेती है बिना कहे मेरे दिल की हर बात को,
मैं उसके दिल का टुकड़ा जो हूँ,
इसीलिए वो सुन लेती है मेरे दिल की आवाज़ को..‼

❝हजारों गम होते है फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हँसती है मेरी माँ तो में हर गम को भूल जाता हूँ ..‼

❝बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है..‼

maa shayari

❝भगवान की अदालत में गुनाहों की माफ़ी मिले न मिले,
पर माँ की अदालत में हर गुनाह की माफ़ी मिल जाती है ..‼

❝जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है,
तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है ..‼

❝जिस पर अपनी माँ आशीर्वाद होता है,
उसके जीवन में कोई गम नहीं होता,
चाहे हम उसे प्यार दे या ना दे
पर उसका प्यार हमारे लिए कम नहीं होता..‼

❝मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ,
जो सुकून माँ की गोद में मिलता है..‼

maa shayari

MAA PAR SHAYARI

❝मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है..‼

❝पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो..‼

❝माँ का कर्ज ऐसा है जिसे मैं कभी अदा कर नहीं सकता,
ये वो कर्ज है जिसे मैं तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता..‼

❝माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी,
माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी..‼

❝माँ की तरह कोई ख्याल रखे,
यह तो बस ख्याल ही हो सकता है,
माँ की तरह कोई प्यार करें,
यह तो बस पागलपन ही हो सकता है..‼

❝मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता..‼

❝माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ..‼

❝मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है..‼

❝जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..‼

❝मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है..‼

❝जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..‼

❝कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..‼

Maa Ke Liye Shayari

❝मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा..‼

❝माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..‼

❝हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा..‼

❝पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है..‼

maa shayari

❝होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए..‼

❝लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती..‼

❝जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ..‼

maa shayari

❝माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी..‼

❝सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ..‼

❝माँ हमें अच्छी जिंदगी जीने की राह बताती है,
और माँ के बिना जीवन नीरस हो जाता है,
माँ के बिना इस सारी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है..‼

❝एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है तो ही बेटी कामयाब होती है..‼

maa shayari

❝दुनिया में सबसे न्यारी होती है बेटी,
माँ के लिए सबसे प्यारी होती है बेटी..‼

❝किसी ने रोजा रखा, किस ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा..‼

❝सिर्फ खोने वाला ही जनता है,
मां को खोने के बाद वो हर रोज किस दर्द से गुजरता है..‼

❝घर कैसा भी हो,
पर मां के बिना अधूरा लगता है..‼

maa shayari

❝सब लड़ते रहे मकान दुकान और जायदाद के बटवारे में,
वो शातिर निकला जो बिना लड़े हिस्से में मां ले गया..‼

Maa Ki Shayari

❝जितना हो सके इसे संभाल कर रखना,
क्योंकि ये मां का प्यार है, बाजारों में नही मिलता..‼

maa shayari

❝कभी फुर्सत मिले तो मां का हाल पूछ लिया करो,
क्योंकि उनके सीने में दिल की जगह तुम रहते हो..‼

❝घुटनों से रेंगते रेंगते जब मैं पैरो पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में कब मैं बड़ा हो गया..‼

❝मेरी बस इतनी सी कहानी है,
बाप मेरा राजा है और मां मेरी रानी है..‼

❝मां तो मां होती है, जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई है, या रोने से..‼

MAA KI SHAYARI

❝मां की दुआ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है..‼

❝जितना ख्याल बचपन में हमारी मां रखती है ना,
उतना पूरी लाइफ में कोई नहीं रख सकता…‼

MAA SHAYARI

❝कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता,
जनाब दो घड़ी मां के पास बैठकर तो देखो..‼

❝जख्म हजारों होंगे, तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..‼

MAA SHAYARI

❝पता है मोहब्बत क्या होती है,
मां खाना नहीं खाती जब रोटी कम होती है..‼

❝मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है..‼

❝दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है..‼

❝जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है..‼

इसे भी पढ़े :-

  1. Love Shayari
  2. Good Night Shayari

आशा करती हूँ आपको माँ शायरी और माँ शायरी फोटो पसंद आया होंगे .

मेरा नाम EKTA है ये वेबसाइट मनोरंजन पर आधारित वेबसाइट है। Trendingshayari.in पे आपको हिंदी और इंग्लिश में अच्छा और बेहतरीन शायरी उपलब्ध कराने की कोशिश की हूँ। हम आपको विभिन्न विषयों पर शायरी प्रदान करते हैं, जैसे:- Hindi Shayari, Wishes , Status, Quotes, English Shayari इत्यादि आपको हिंदी और इंग्लिश भाष में मिलेगा।

Leave a Comment