Feeling Sorry Shayari in Hindi – 30+ सॉरी शायरी

Sorry Shayari :- Hello Dosto Aaj me aap Sabhi ke Liye Lai Hun Feeling Sorry Shayari Hindi Me, Aaj Kal Do Pyaar Karne ke Biche Ladhe ho Jati hai, Pati- Patni Me Jhagra Ho Jate hai, Jhagra Ho Jane ke bad Dono ek Dusre se Baat to Karna Chahte Hai, Lekin Sorry Kaise Bole Samjh Me nahi Aata Hai,

To Tension Lene Ki baat Nahi hai , Me Lai Hun Best 30+ Maphi Shayai or Sath Me Sorry Shayari Photo, Jise Aap GF, BF ya Kisi or Ko Jo aap se naraj hai use Sorry Shayari Bhej kar use Special andaj me use Mana sakte hai.

Best Feeling Sorry Shayari – सॉरी शायरी हिंदी में

❝माफ़ी 🙏 मांगता हूँ दिल💛से
कुछ तो कमी रह गई मेरी आपके लिए..‼

Feeling Sorry Shayari
Feeling Sorry Shayari

❝इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है..‼
i am so sorry sweetheart

❝इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर दो..‼🥺

❝नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते..‼

❝आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है..‼🥺

❝ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल,
और मन साफ कर लो ..‼

Sorry Shayari 2 Line

❝माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े 💔 जाते..‼

Sorry Shayari
Feeling Sorry Shayari

❝देखा है आज मुझे भी गुस्से 😡 की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है..‼

❝जो भी ग़लती हुई है मेरी,
माफ़ कर दो मुझे, ये दिल मानता है..‼🙇‍♂️

❝अपने अतीत को एक चिट्ठी ✉️ लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ..‼😢

❝आपके बिना मेरी जिंदगी उजड़ जाएगी,
Pls मुझे माफ कर दो 🙏..‼

❝मेरे दिल ❤️ से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा ☺️के पूछती है नाराज हो क्या..‼

❝न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता..‼

❝तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो..‼

❝नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे..‼

❝मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ तो कहना..‼ 🤦‍♂️

Sorry Shayari For bf

❝छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो..‼
Sorry Babu 😅

❝ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं..‼🥺

❝माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा..‼🥺
I am realy Sorry

इसे भी पढ़े :-

  1. Love Shayari
  2. Sad Shayari

मेरा नाम EKTA है ये वेबसाइट मनोरंजन पर आधारित वेबसाइट है। Trendingshayari.in पे आपको हिंदी और इंग्लिश में अच्छा और बेहतरीन शायरी उपलब्ध कराने की कोशिश की हूँ। हम आपको विभिन्न विषयों पर शायरी प्रदान करते हैं, जैसे:- Hindi Shayari, Wishes , Status, Quotes, English Shayari , Jokes इत्यादि आपको हिंदी और इंग्लिश भाष में मिलेगा।

Leave a Comment