कभी नहीं टूटने वाला प्रोपोज़ डे शायरी 2024 | Propose Day Wishes in Hindi

by Ekta
Published On:
propose day wishes

Happy Propose Day Wishes 2024 : हेलो दोस्तों प्यार का त्योहार जारी है, वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। ये दिन दो प्यार करने वालो के लिए खाश दिन होते है, क्यु की आज के दिन लड़का , लड़की या हस्बैंड और वाइफ प्यार के इस खाश दिन पर एक-दूसरे को प्यार का इजहार करते है, इसलिए में आप सब के लिए Propose Day Wishes लाई हूँ।

यदि आप किसी से प्यार करते है या प्यार का इजहार करने के बारे में सोच रहे है तो Propose Day बहुत ही अच्छा दिन है, इजहार-ए-मुहब्बत ऐसा होना चाहिए की पार्टनर के दिल को छू जाये इसलिए बेस्ट Propose Day Shayari और प्रोपोज़ डे फोटो लाई हूँ , जिसे आप SMS या फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये इजहार कर सकते है। तो चलिए देर किस बात का अभी अपना प्यार को Propose Day Wishe करते है।

Propose Day Wishes 2024

Propose Day WisheDownload Image

❝अपनी मोहब्बत से सजाना है आपको
कितनी चाहत है ये बताना है आपको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है आपको..‼?
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day WishesDownload Image

❝वादा ना करो अगर आप निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसेआप पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर
एक ख़ास रखो जिसके बिना आप मुस्कुरा ना सको..‼?
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day WishesDownload Image

❝दिल मेरा आपसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने आपको ये सनम,
ये दिल? सिर्फ आपका दीदार करना चाहता है..‼??
हैप्पी प्रपोज डे

Propose Day WishesDownload Image

❝खुशबु की तरह मेरी हर साँस में
प्यार अपना बसने का वादा करो
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है
मेरे ❤️‍?दिल में सजाने का वादा करो..‼??
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day WishesDownload Image

❝यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।
तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं..‼?
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day WishesDownload Image

❝अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम..‼?

Propose Day WishesDownload Image

Propose Day Shayari

❝तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ..‼??‍♀️
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day ShayariDownload Image

❝मेरे साथ कुछ दूर चलिये,
अपने दिल❣️ की सारी कहानी कह देंगे
समझ न पाए जिस बात को आपआंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे..‼

Propose Day ShayariDownload Image

❝आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते है
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है
आखरी सांसों तक रहेंगे तुम्हारे साथ
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है..‼?
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day ShayariDownload Image

❝आओ आपको सुनाए दिल का हाल
प्यार है आपसे कितना, ये बताएं आज।
यह इजहार-ए-दिल का मौका है
आप कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है..‼
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day ShayariDownload Image

❝क़सम हैं इस Dil की
क़सम हैं इस साँसों की
क़सम हैं इस प्यार की
के तुझे हर पल में बहुत प्यार करूँगा..‼

❝दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं..‼

Propose Day ShayariDownload Image

❝आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा..‼

❝आँख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो !!
मैं जी लूँगा सिर्फ उस एक पल में !!
बस इतना promise कर दो कि,
मेरी हर साँस पर हक़ सिर्फ आपका हो..‼
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day ShayariDownload Image

❝आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे..‼

❝आज प्रॉमिस डे है मुझसे वादा करो की
कभी मेरा दिल न दुखाओगे
कभी मुझे छोड़ के न जाओगे
ख़ुशी और गम में मोहब्बत निभाओगे
और सिर्फ मुझे ही चाहोगे..‼

Propose Day ShayariDownload Image

❝तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है..‼

❝मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा..‼

Propose Day ShayariDownload Image

❝आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है..‼

❝ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमे भूल कर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा..‼
HaPpY Propose DaY 2024

Propose Day ShayariDownload Image
Propose Day Shayari in hindi

❝हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है..‼
HaPpY Propose DaY

❝वादा करो की ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे..‼

इसे भी पढ़े

  1. 2 Line Love Shayari In English
  2. 101+ दिल छू जाने वाली लव शायरी
  3. Best Heart-Melting Love Shayari
  4. Love Poetry In Urdu
  5. Valentine’s Day List
  6. प्रेमी जोड़ों के लिए Best Rose Day Wishes

आशा करती हूँ आपको हैप्पी प्रोपोज़ डे 2024, Propose Day Quotes In Hindi | Propose Day Wishes In Hindi | Propose Day Shayari| Propose Day Pictures पसंद आया होगा। आप सबको मेरी तरहफ से प्रोपोज़ डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।ऐसी ही अनेक प्रकार की शायरियों के लिए ट्रेंडिंग शायरी वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।

FAQ

Q:-प्रपोज डे कब है?

ANS:-  प्रपोज डे 8 फरवरी को है।

Q:-स्लैप डे कब होता है ?

ANS:-स्लैप डे 15 फरवरी को है .

Leave a Comment