?Trending Shayari में आपका स्वागत है आज आप सब के लिए Best और New Emotional good night shayari in Hindi लेकर के आई हूँ। जिसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड या आप जिस से प्यार करते है उसे भेज कर अपना emotion ? और Feeling ? को बयां कर सकते है , और अपने दिल का हाल बता सकते है।
गुड नाईट शायरी के साथ आपको HD में Good night bewafa shayari, Emotional good night quotes in hindi, Good night sad shayari, Good night images sad shayari, Good night images with love मिलेगा। तो चलिए Good Night बोल दे जिसे आप ? दिल से चाहते है।
Emotional Good Night Shayari
“रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो ? रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नही हम !
Good Night Miss U
Download Image~ पहुँच है हमारी ? चाँद तक,
यह तारे भी सलाम किया करते हैं,
यह आसमान भी झुक जाता है;
जब हम आपको याद किया करते हैं।।
गुड नाईट।
“हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नही देंगे,
चांदनी ‘रातों’ में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे !
………… Good Night ………….
Download Imageआप ये मत समझना आपसे जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को आपकी तस्वीर देख कर सारी रात? रोते हैं।
Good Night
Download Image“आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है !
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है !
शुभ रात्रि Miss U
“अब तो हम दर्द से ‘खेलना’ सीख गये,
अब तो हम ‘वेबफाई’ के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल? टूटा है हमारा,
अब तो हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।
गुड नाईट ?
Download Image~ यूँ पलकें झुका देने से ‘नींद’ नही आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की ‘यादें’ नही होती !
Good Night
~ मुझे सुलाने की खातिर जब ‘रात’ आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज भी उनकी याद मुझे ‘बहुत सताती’ है।
शुभ रात्रि
Download ImageEmotional Good Night Quotes in Hindi
“सितारों में अगर नूर न होता।
तन्हा दिल मजबूर न होता।
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते।
अगर आप का घर दूर न होता।।?
Good Night Sweet Dream
“नजरे से दूर है दिल से दूर मत करना”
हम जैसे है वैसे ही कबूल करना,
“हम मे लाख बुराईयां सही
इन्हीं बुराईयों के बहाने हमे
याद जरूर करना।
Good Night
Download Image“अपनी आँखों के? अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना!!
?गुड नाईट
“सितारे चाहते हैं की ‘रात’ आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करें की आपको हमारी याद आये!!
गुड नाईट miss U
Download Image“नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो..
चाँद सितारे भी साथ हो… और कुछ रहे ना रहे..
पर हमारी यादें आपके साथ हो..शुभ रात्रि.!!
“हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल? दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
गुड Night
Download ImageGood Night Sad Shayari
“आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक ‘तारा’,
इन ‘तारों’ में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस ‘वक्त’ यह पैगाम हमारा। !
शुभ रात्रि ?।।
“तन्हा रात में जब हमारी याद सताये।
हवा जब आपके बालों को सहलाये।
कर लेना ‘आँखें बंद’ और सो जाना।
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।।
शुभरात्रि?
Download Image~ चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम..
शुभ रात्रि स्वीट ड्रीम !!
Download Image“रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…!!
? good night ?
“किसने कहा कि आपकी याद नही आती.,,,,,
आपको बिना याद किए कोई रात नही जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती,,,,,,
आप खास हो ये बात हर बार तो कही नही जाती।
गुड नाईट ?
“यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो….
गुड नाईट ?
Download Image~ कभी तो उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के उनके किसी एक कोने में मेरे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है हर रात उनकी ही याद में,
कभी तो उनको भी मेरा इंतज़ार होगा !!
………….गुड नाईट…………
“ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट? जाती है परंतु
इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है !
………….शुभ रात्रि ?…..
“किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये,
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये,
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये,
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये..!!
? good night ?
Good Night Bewafa Shayari
“रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम!!
………गुड नाईट…….
Download Image“अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं,
तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता”
गुड नाईट ?
~ ए~ पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो ;खुशी ; से कट जायेगी।
GOOD NIGHT SWEET DREAM
“मीठी~मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून,
तो मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना !!
GOOD NIGHT
Download Image“हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते! गुड नाईट ?
“इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई !
गुड नाइट
Download Image~ रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते ? हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।।
Miss U ,,, Good Night
“सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते,
“अपने वो होते हैं जो रोने नहीं देते !!
Good Night
“आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है।
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको,
ज़ालिम सोने से भी इंकार करती है!!
……………..शुभ रात्रि ? …..
Download Image“इस काली रात में खुद को तलाशो,
सब कुछ का जवाब आपको मिल जाएगा”
गुड नाईट
“मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल ?मैं बसा लेना
?दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा? कर मुझे सपनो मैं बुला लेना /
“ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है
और ख्वाब देखने के लिए नींद !
तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो ! और सो जाओ?
Download Image“दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है।
“रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया,’
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए, ?
Good Night Friend ?
आशा करती हूँ आपको Emotional good night shayari और images पसंद आया होंगे ,आपको अच्छा लगे हो तो अपने दोस्तों फॅमिली रिश्तेदार सबके साथ शेयर करे और अपने दोस्तों को भी बातये Trendingshayari.In के बारे में। (धन्यवाद)






