हेलो दोस्तों आप सब कैसे है ? में आज लाई हूँ रोमांस से भरा 100 से भी ज्यादा Romantic Shayari हिंदी में , आप अपने LOVE, G.F ,WIFE को रोमांटिक शायरी भेज कर अपने प्यार को जाहिर कर सकते है , आपको हम बेस्ट लव रोमांटिक शायरी और बेस्ट रोमांटिक शायरी फोटो शेयर की हूँ और साथ में Kiss वाला रोमांटिक शायरी भी है।
यदि प्यार में Romance और रोमांटिक शायरी नहीं हो तो प्यार का मजा ही नहीं है , प्यार में रोमांस होना बहुत जरुरी है किउ की इस से एक – दूसरे के प्रति प्यार समय के साथ और भी गहरा होते जाता है। इस पोस्ट में आपको Romantic shayri in hindi, Romanti shayari for gf, Romantic shayri for bf या Romantic shayri for husband, Romantic shayri for Wife सभी के लिए है तो देर किस बात का चलिए आपने अपने प्यार को एक मजेदार रोमांटिक शायरी भेजे और अपना फीलिंग को शेयर करे।
Romantic Shayari { रोमांटिक शायरी हिंदी में }
❝निगाहों से आपके ?दिल पर पैगाम लिख दूं✍
आप कहें तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं..‼
❝हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं
हम यूं ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं..‼
❝होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं..‼
❝मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको..‼
❝मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ आप से ही करना है..‼
❝बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं..‼
❝आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते..‼
❝कभी न पीने की कसम खा लुंगा,
साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा,
बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे,
शराफत से जीने की कसम खा लुंगा..‼
❝तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं..‼
❝मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,मेरी हर चीज तुझसे है..‼
❝मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,
मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है..‼
❝साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही दिल हमारा लचक जाता हैं..‼
❝कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी..‼
❝तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है..‼
❝अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं..‼
❝तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को..‼
romantic shayari In Hindi
❝खुशबु तेरी मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है..‼
❝तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..‼
❝मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ ?चूम कर बोली और अब..‼
❝मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
तुम आये मेरी जिंदगी मे फूल बहारों से..‼
❝चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम..‼
❝कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले..‼
❝दिल❤️ में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,
हो हाथो में हाथ हो तो सफर सुहाना लगता है,
फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,
जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है..‼
❝संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा..‼
❝जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है..‼
❝एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ..‼
❝हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं..‼
❝उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है..‼
❝उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है..‼
❝इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं
मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम..‼
❝आपकी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई भी सदियों सी लगती है,
ना जाने कैसा असर हो गया इस मोहब्बत का,
अब हर पल मुझे आपकी जरूरत सी लगती है..‼
❝मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल ❤️नही बनाता..‼
❝मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..‼
❝मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है आपकी तस्वीर से..‼
romantic shayari in hindi
❝तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो..‼
❝तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है..‼
❝बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..‼
❝वादा है जब भी मुझसे मिलोगे हर बार इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी, प्यार बेपनाह होगा..‼
❝हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो..‼
❝ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी ज़रुरत है..‼
❝ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं .‼
❝काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये..‼
❝शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ..‼
❝मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां..‼
❝किसी को चाँद से मोहब्बत है किसी को तारों से मोहब्बत है
हमें तो उससे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है..‼
❝ख्वाबो में आकर दिल ❤️में उतर जाता हो,
खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो,
क्यों करते हो इश्क का जादू,
अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो..‼
❝चूम? लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है..‼
❝आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे की हर सांस में बस तेरा नाम है.‼
❝तुम्हारी मदहोश आँखों ने,
मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..‼
❝चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे..‼
❝फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम..‼
❝कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है..‼
❝आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है..‼
❝काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ..‼
❝रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना..‼
❝वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर..‼
romantic love shayari
❝लडूंगा भी मनाऊँगा भी ,
दिल किया तो सताऊंगा भी।
दूर जाने की बात ना करना,
हर रिश्ता तुमसे निभाऊंगा भी..‼
❝इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊ मैं,
की तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता..‼
❝छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..‼
❝आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा..‼
❝चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो..‼
❝पल भर की खुशी उस पल मिली जिस पल तेरा साथ मिला,
हर पल की खुशी उस पल मिली जब तूने हाथ थाम लिया..‼
❝तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ..‼
❝मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना..‼
❝हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं..‼
❝बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है..‼
❝माना कि लड़ता हूं ,
पर प्यार भी बहुत करता हूं
दूर ना हो जाना कभी मुझसे,
बस इस बात से डरता हूं..‼
❝तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं..‼
❝अपनी सांसो में महकता हुआ पाया तुझे,
हर ख्वाब में अपने पास बुलाया तुझे,
भला हम क्यों न करे याद आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया तुझे..‼
❝इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है..‼
❝ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी..‼
❝तेरे इश्क़ का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है
कमब्खत सिर्फ महसूस होता है
की छु के गुजरा है..‼
❝जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जाएगा,
जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी..‼
❝रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..‼
❝तू खुशी दे या गम बस दिया कर
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है..‼
❝सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम..‼
❝लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे..‼
❝आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं..‼
❝पहली मुलाकात थीं और हम दोनों ही बेबस थें..
वो जुल्फ़ें न संभाल सकें और हम ख़ुद को..‼
❝इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया खूदा कसम
सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया..‼
❝मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो..‼
❝मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो..‼
❝पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..‼
❝याद आयेगी हमारी तो बीते कल को पलट लेना,
यूं ही किसी पन्ने में मुस्कुराते हुएं मिल जायेंगे..‼
❝सुनो बहुत अच्छे लगते है मुझे ये दो काम
एक तुमसे बात करना और दूसरा तुम्हारी बाते करना..‼
❝सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं भला कैसे
बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं..‼
❝सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा..‼
❝धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..‼
❝चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया अब एक दुसरे को चूम लेते हैं..‼
❝हर किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है..‼
❝परछाई आपकी हमारे दिल में हैं, यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..‼
❝मुकम्मल इश्क तब होता है
जब इश्क की बाहों में खुद इश्क होता है..‼
❝दिल❤️ में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई..‼
❝जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे जिस दफा
आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे..‼
❝कुछ खाश मिला है आप से, मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मुझे मिला है आप से..‼
❝मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है
कुछ तुझे सताने से कुछ तुझे मनाने में..‼
❝ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो..‼
❝तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर, मुस्कुराहट आ जाती है
वो जितनी भी तकलीफ है सब तुरंत गायब हो जाती है..‼
❝मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए..‼
❝तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है
और ये तेरी आँखों की काजल मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है..‼
❝कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो तो दिल नहीं भरता
ना करो तो दिल ? नहीं लगता..‼
❝लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है
भूल कर जहां को सनम, मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..‼
❝मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..‼
और देखें
आशा करती हूँ आपको न्यू और यूनिक Romantic Shayari हिंदी में पसंद आया होंगे।