दोस्ती शायरी को पढ़कर आप अपने सच्चे दोस्त को बेस्ट Dosti Shayari शेयर कर सकते है , सभी के लाइफ में स्कूल या कॉलेज के समय कुछ खाश दोस्त जरूर होते है , जिस से अपने दिल की बात करते है , सच्चे दोस्त हर एक ⏰ समय में साथ देते है, चाहे खुशी हो या गम या लड़ाई करनी हूँ , हमेसा तैयार रहते है।
समय के साथ सभी दोस्त आपने आपने जिंदगी में बिजी हो जाते है। उसी दोस्ती को फिर से ताज़ा करने के लिए Trending Shayari इस ब्लॉग में आप सभी के लिए 50 से भी ज्यादा Friendship Shayari in Hindi | Dosti Shayari in Hindi | Dosti Shayari 2 Line In Hindi| Dosti shayari 2 line | Friendship Ki shayari लेकर आई हूँ।
तो चलिए अपने-अपने दोस्त को एक अच्छा सा Dosti shayri भेज दे और उसका हाल-चाल जान लेते है।
Dosti Shayari (दोस्ती शायरी)
☕चाय में शक्कर न हो तो
पीने में क्या मजा
और लाइफ में , तुम्हारे जैसा
कमीने दोस्त ना हो तो ,
जीने में क्या मजा।
“महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे दोस्त,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं
“तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
की हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
“कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
“ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यहीं रहेगी तुझे ना सत्याएंगे
जरूर पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहेंगे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
“लोग रूप देखते है ,
हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है
हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..”
“किसी ने पूछा इस दुनिया में
आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है..
“खामोशी भी इजहार से कम नहीं होती ,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपना अपना ढंग है,
दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती.”
“तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ?खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद ?गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
“दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती।
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती।
“अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं,
हँस कर चल?♂️ देंगे काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
“सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि
तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.”
“हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल ?के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..”
“दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला?..”
खूबसूरत “महसूस करो तो “दोस्त” कहना,
“जज़्बात” बदलूँ तो मुझे ‘वक़्त’ कहना,
थम जाऊँ तो “हालात”.कहना।
“दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
“❤दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा है,
बहुत कम याद करते हो आप हमे,
कही ऐसा तो नही की,
ये दोस्ती का रिस्ता कमज़ोर हो रा है.”
“क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
कुछ अच्छे दोस्त भी बना लीजिये ,
मोहब्बत हर वक्त साथ नहीं देता.!!
“सवाल पानी का नहीं ,सवाल प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं, सवाल मौत का है
दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं ,सवाल ऐतवार का है।
“दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने ?प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Miss u Friend
“दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है
दोस्ती तो वो होती है जो दोस्ती को ?प्यार का नाम देती हैं.
Dosti Shayari 2 line (दोस्ती शायरी 2 लाइन)
⌛वक़्त चलता रहा ज़िन्दगी मिटती गई,
दोस्त बढ़ते गए दोस्ती घटती गई।
“कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते,
हो जाते हैं ?दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल ?दिल से मिटाये नहीं जाते।
“दोस्त कितना भी गन्दा हो उसे कभी मत छोड़ना,
क्योकि पानी कितना भी गन्दा हो आग भुजने के काम आता ही है।
“कुछ दोस्त हमेशा Important रहते हैं”
“चाहे उनसे बात हो या ना हो”
“कोई मांगी हुई मन्नत नही,
~ नसीब वाला दोस्त हैं तू~
दोस्ती के लिए Dil?तोड़ सकते हैं,
पर ? के लिए दोस्ती नहीं !!
सुनो वक्त ⏰कितना बदल जाए,
पर हमारी दोस्ती कभी नही बदलेगी।
~ ऐ मेरे दोस्त ।।काफी दोस्त मिले मेरी जिंदगी में
~ पर तेरी जगह कोई नहीं ले सकता।
“मेरी गलती पे मुझे डांटती तक नहीं,
दोस्त इतनी नाराजगी भी तो सही नहीं।
“दोस्त बेशक एक हो,मगर ऐसा हो जो
अल्फाज,से ज्यादा ?खामोशी को समझे.!!
“दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि,
अच्छी दोस्ती की कोई ~ Expiry Date~ नहीं होती !
“जब मोहब्बत हाथ ?छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
“न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
“प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है”
“दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !
“मेरे आशिक़ का प्यार भी मेरे जुते के निचे आ जाता है,
जब दोस्ती का ताज मेरे सर पर आ जाता है”
“बचपन का दोस्त साथ रखियेगा, ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही नहीं होगी, सफर के मुकाम⛳ में।
❝कुछ तुझपे उधार है कुछ मुझपे उधार है,
ये दोस्ती की मीठी यादें हमारी, चाय के कर्जदार है..‼
❝मुझपर दोस्तों का क़र्ज़ यु ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीं है ये क़र्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो..‼
❝नादान से दोस्ती कीजिए क्यूंकि मुसीबत के वक़्त
कोई भी समझदार साथ नहीं देता..‼
❝वक़्त की यारी तो हर कोई करता है दोस्त,
मज़ा तोह तब है
जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले..‼
Friendship Shayari
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए
दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है
कभी कभी शब्द नही होते तकलीफ बताने को,
बस दिल करता है दोस्त, तू समझ ले, संभाल ले, गले से लगा ले
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है
ये भी शायरी पढ़े
ट्रेडिंग शायरी की और से
कल की आई लड़की या लड़का के लिए,
आपने बचपन की दोस्ती कभी मत तोडना मेरे दोस्त !
Conclusions
दोस्ती शायरी को बहुत से लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान है, क्योंकि यह मित्रता को और अच्छा करता है , दोस्ती शायरी ये ऐसा कबिता है जो दोस्ती की क्या कीमत होती है लाइफ में बताती है, इस पड़ कर बचपन के दोस्त और स्कूल, कॉलेज के दोस्तों का याद आ जाता है।दोस्त बहुत याद आते है , दोस्त मतलब जश्न मनाना हो या कठिन वक़्त में साथ देना हो , सच्चे दोस्त हमेसा त्यार रहते है , दोस्ती शायरी मित्रता की गहराई और शक्ति को दर्शाता है, और दोस्त क्या होते है पता चलता है।
तो चलिए फ्रेंड आपने प्यारे दोस्त को एक प्यारा सा दोस्ती शायरी को वहट्सप्प या फेसबुक या SMS भेज कर अपना दोस्त को अपनी दोस्ती याद दिलाये , आपको इसमें से कौन सी दोस्ती शायरी पसंद आया है, कमेंट बॉक्स में जरूर बातये , और ट्रेंडिंग शायरी को आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। धन्यबाद
FAQ