आप सभी को सबसे पहले Happy Saraswati Puja 2024, आज में आपके लिए basant panchami पे सबसे अच्छा basant panchami photo Wishes, Quotes Images लाई हूँ , 2024 में बसंत पंचमी 14 February को है, वसंत पंचमी का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है, खासकर स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मानते हैं। मां सरस्वती को बुद्धि और विद्या की देवी माना जाता है। Saraswati Puja बसंत ऋतु में होता है।
मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान हो कर प्रकट हुई थीं। बसंत पंचमी में मां शारदा की विधिवत पूजा की जाती है। सभी लोग मां सरस्वती के इस खाश दिन पे Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आकर्षक फोटो, शायरी और संदेशों के जरिए सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हैं। तो चलिए देर किस बात की अभी अपने दोस्तों और फॅमिली को Wishes करते है।
Download Image❝मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको..‼
Happy Basant Panchami 2024
Download Image❝चंदन की खुशबू, खुशियों की बहार,
फूलों की वर्षा, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, वसंत पंचमी का त्योहार..‼
Download Image❝मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार..‼
Happy Basant Panchami 2024
Download Image❝बसंत आई है, खुशियाँ लायी है,
कोयल की मधुर गीत, चारों ओर सुगंध छाई है,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ..‼
Download Image❝तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष..‼
हैप्पी बसंत पंचमी
Download Image❝विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती,
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी,
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश..‼
हैप्पी बसंत पंचमी
Download Image❝मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं..‼
❝किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो..‼
हैप्पी बसंत पंचमी
Download Image❝वीणा लेकर हाथ मे, सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक़ आपको
सरस्वती पूजा का यह त्यौहार..‼
Happy Basant Panchami 2024
Download Image❝इस साल का यह बसंत,
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन के रंग..‼
हैप्पी बसंत पंचमी
Download Image❝मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार..‼
Download Image❝या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः..‼
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image❝साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे..‼
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
FAQs
Q:- सरस्वती पूजा 2024 date क्या है।
Ans:- saraswati puja 2024 का date 14/02/2024 है दिन बुधवार है।
Q:- सरस्वती पूजा कब है।
ANS- saraswati puja wednesday को है 14 फरवरी को है , और इसी दिन valentine’s day भी है।
Q:- सरस्वती पूजा mantra क्या है ?
ANS:- सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि
विद्यारंभं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा.

