101+ Love Shayari in Hindi (2024)| दिल छू जाने वाली लव शायरी

हेलो दोस्तों आप सब कैसे है ? आज में आप सब के लिए लाई हूँ, बेस्ट 101 से भी अधिक Love Shayari in Hindi जिसे आज पढ़ेगे और प्यार की दुनिया में खो जायेगे , आइये अपना प्यार को ताजा कर लेते है, Love Shayari एक ऐसा जरिया है प्यार को जताने और जहिर करने का की, पढ़ने वाले को सीधे उसके दिल में लगेगा।

और आपका प्यार आपके तरफ और भी ज्यादा आकर्षित होंगे। तो चलिए 101 से भी अधिक बेस्ट लव शायरी हिंदी में पढ़े और लव शायरी का आनंद ले।

True love का मतलब है आप जिसे दिल से प्यार करते है न की दिमाग से, आज के समय में true love ( सच्चा प्यार) सबको नहीं मिलता है , यदि आपसे कोई सच्चा प्यार करता है ,

तो उसकी फीलिंग को समझिये, उसकी मजबूरी , उसकी हर बात को समझिये और आपने प्यार को अपने से दूर नहीं जाने दीजिये। चाहिए वो आपका Wife , Girlfriend , Husband , Boyfriend हो।

दिल की बात और आप उस से कितना प्यार करते है ये 2 Line Love Shayari आपकी बहुत हेल्प करेगा। लव शायरी इन हिंदी को पढ़कर आप अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाएंगे , प्यार भरी शायरी आपके दिल ❣️ को छू जायेगा।

Love Shayari in Hindi ( हिंदी में लव शायरी )

Love-Shayari
Love Shayari In Hindi

“करते है हम मोहब्बत तुझसे पूरे दिल और जान से,
ये कभी ना तुझसे हम कह पायेंगे,
तुझे छोटी सी छोटी खुशियां देने के लिए,
इस पूरे दुनीया जहान से भी लड़ जाएंगे।

Love Shayari in Hindi

“करूंगा तेरी हर ईछा पूरी, ये ईछा है मेरी,
कभी ना तेरे “आस-पास” भी होगी, गमों की हेरा फेरि,
खुशियों का पहाड़ होगा, प्यार का इजहार होगा,
जब तू होगी मेरी और हम तेरे हो जाएंगे।

हिंदी में लव शायरी

“बरसों की कोशिश आज रंग लाई है,
ढूंढता जिसे सपनों की दुनिया में,
वो आज हकीकत मे मेरे सामने आई है।

Love Shayari

“मोहब्बत के सारे रंग, रगों के सारे ?फूल,
?फूलों की सारी खुसबू , खुसबू की सारी लम्हे,
लम्हों की सारी चाहत, चाहत की सारी खुशियां
आपके लिए

best love shayari

“आप बहुत? पसंद है मुझे, वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे!

best love shayari

“एक जैसा है हम दोनों
ना उसका गुस्सा ख़तम होता है
ना मेरा प्यार

लव शायरी

“नसीब वालो को मिलता है
फिकर करने वाले
मेरा नसीब देखो
मुझे आप मिल गये..!!

Love Shayari
True Love Shayari In Hindi

पूरा हक है आपका मुझ पर
आप सब जानते है
मैं कुछ ना पूछु फिर भी
मुझे बताया कर..!!

Love Shayari in Hindi

“अपनी मोहब्बत लुटाओ में,
बना के प्यार का समा आपके छाँव में,
आप ही तू हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहों में आओ या सिमट जाओ में”

Love Shayari in Hindi

“किसी से प्यार करो तो,
इतना करो
की वो जब भी प्रॉब्लम
में हो उसे
सबसे पहले आपकी याद आये”

Love Shayari 10

~ मेरी लाइफ में बहुत टेशन है यार,
कही पे भी सुकून नहीं है ,
ना घर में सुकून है ,
न बहार सुकून ही ,
लाइफ चल रही है बस ???

Love Shayari in Hindi
Love Shayari In Hindi

“मुझे नहीं चाहिए किसी की हमदरदी,\
बस आप समझो,
आप साथ?‍?‍? चलो ,
आप ?‍❤️‍?प्यार करो ,
आप फ़िक्र करो बहुत है।

Love Shayari in Hindi

“सबके साथ रहने से
ज़िन्दगी का पता चलत है ,
और अकेले रहने से ज़िन्दगी क्या है
ये समझ आती है। ??

True Love Shayari ( सच्चा प्यार पर शायरी )

True Love Shayari

“कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है!❤

True Love Shayari

“कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है”

सच्चा प्यार पर  शायरी
Propse Love Shayari

“आज दिल❤️ की कहने को मन करता है,
आपके ❤️दिल में रहने को मन करता है।
भगवान जाने, हम दोनो का क्या रिश्ता है,
पर आपको सिर्फ अपना कहने को मन करता है।

love shayari
Love Shayari

“क्या दुआ मांगु उस खुदा से तेरे लिए,
मेरे लिए तो मेरा खुदा तुम ही हो…!!
?दिल भी तुम हो धड़कन भी तुम,
साँसे भी तुम, तुम ही मेरी जान हो,
बस दुआ है खुदा से की, जब भी करूँ याद किसी को,
तो बस उन यादों मे एक तुम्हारा ही नाम हो।

TRUE LOVE SHAYARI

“मूड ख़राब, ज़िन्दगी ख़राब
दिन ख़राब, किस्मत ख़राब
और लोग कहते हैं तुम
तो मज़े में हो..?

true love love shayari

True Love?
किसी से प्यार करो तोह
ltna Karo
की वो जब भी प्रॉब्लम
में हो उसे
सबसे पहले आपकी
याद आये।

सच्चा प्यार पर  शायरी

“मेरी लाइफ में बहुत टेंशन है यार,
कही पे भी सुकून नहीं है,
ना घर में सुकून है, ना बहार सुकून है,
लाइफ चल रही है बस..?

सच्चा प्यार पर  शायरी )
True Love Shayari

“बहुत तकलीफ होती है उस वक़्त,
जब किसी की याद हद्द से ज्यादा आये
और उससे बात भी ना हो,?
“आज कल इन हालातों से गुजर रहे है हम”

true love love shayari 7

“ऐसा क्या बोलूं कि आपके❣️ दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि आप मेरा हो जाए,
आपको पाना नहीं आपका हो जाना है मन्नत मेरा।
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

true love love shayari

“क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूं इंतज़ार आपके आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटाते हैं लोग,
मैंने भी ये जाना इश्क करने के बाद।

true love love shayari

“प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है आपका ,
वरना आज के ज़माने में
एक के बाद दूसरा तैयार है!
आज भी आपका इंतज़ार है , LOVE YOU

true love shayari

“कसूर तोह था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा”

boyfriend true love love shayari
Love Shayari In Hindi

“तमन्ना बस इतनी सी हैं
जब भी किसी को चाहने का
सवाल आए ❤️‍दिल को
बस आपका ही ख्याल आए~

boyfriend true love love shayari

“भूल गए है आज वह लोग
जो कभी कहते थे की हम
तुम्हे कभी खोना नहीं चाहते”

true love miss you shayari
Love Shayari Hindi Me

“इतना ?प्यार हो गया है
मुझे आपसे एक पल भी अकेले
जीने का दिल❤️ नहीं करता”

true love miss you shayari

“सच्चे प्यार करने वाले
ज़िक्र नहीं करते
लेकिन फ़िक्र बहुत करते है

true love miss you shayari

~ आज अपनी अधूरी कहानी को पूरी
करने की कोशिश करते हैं थोड़े आप बदलना
थोड़ा हम बदलने की कोशिश करते हैं।

true love miss you shayari
Love Shayari 2024

“वह चाहते तो
निभा भी सकते थे
पर उन्होंने निभाना
चाहा ही नहीं..

Two line love shayari (ट्रेंडिंग 2 लाइन लव शायरी)

Two line love shayari

“तुम खुश हो कर ?मुस्कुराते हो
हम तुम्हे देख कर मुस्कुराते है “

Two line love shayari

“वो ?नाराज होकर भी मनाता है मुझे,
और मैं गलत होकर भी नखरे दिखाती हूँ।

2 लाइन लव शायरी
Romantic Love Shayari

“आपका तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की
सारा दिन आपको तंग करने का मन करता है”

2 line love shayari in hindi

“मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता
नादान दिल? तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा !!

2 line love shayari in hindi

“?मर तो जाना ही है ,एक दिन,
अगर तुम मिल जाओ तो थोड़ा जी लेंगे

2 line love shayari in hindi

“प्यार में भरोसा होना चाहिए
शक तो सारी दुनिया करती है।

2 line love shayari in hindi

“आप नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो आप?
~ जिससे मेरी साँसे चलती है~ , वो हवा हो आप।

love shayari hindi 2 line

“तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
ऐ सनम हम तो सिर्फ आपसे प्यार करते हैं।

love shayari hindi 2 line

“आप आखिरी मोहब्बत हो मेरी,
इसके बाद जो भी होगी मजबूरी होगी.

2 line love shayari 9

“आप बस प्यार कम मत होने देना ,
बाकि ग़ुस्सा ?तो हम आपका
संभल लेंगे.

2 Line best love Shayari (अच्छा प्यार पर शायरी )

best love shayri

“सब कुछ पा लिया मैंने, आपको पाना बाकी है,
मेरे घर में सब कुछ है बस आपका आना बाकी है ;

best love shayari

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे मे, तुझे सामने से ज्यादा छुप कर
~~देखना अच्छा लगता है..।

2 Line best love shayari
Best Love Shayari

“दुःख चाहे कितने भी हो,
ख़ुशी बस तुम हो।”

अच्छा प्यार पर शायरी

“लबो तक आकर भी जुबां पर न आये,
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो आप “

प्यार पर शायरी

“?खायलो में रात को तेरी तस्वीर बना बैठा,
इतनी अच्छी लगी कि सीने से लगा बैठा!!

love shayari hindi 2 line

❤️दिल की धड़कन बनकर दिल ❤️में रहोगेआप
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे आप।

2 line love shayari 16

“बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है”

2 line love shayari 17

“थोड़े? गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी Jaan? हो तुम।

2 line love shayari 18

“जब सुन ने वाला कोई नहीं होता ,
तो लोग अपनी बात (Status ) स्टेटस में कह देते है”

love shayari hindi 2 line
Sad Love Shayari

“एक तू ही था जो ?दिल में समा गए ,
वरना कोशिश यहां हजारों ने कि थी..!

shayari love
Love Shayari 2 Line

कोई भी हर वक्त अच्छा नहीं लगता,
और एक आप हो जो हर वक़्त अच्छे लगती हों “

shayari love in hindi

“आपके सिवा मुझे कोई भी नहीं चाहिए,
बस आप ही हो जो कुछ भी हो”

tow line love

“वो एक पल ही काफी है,
जिसमे तुम शामिल हो”

Heart touching Love Shayari ( दिल को छूने वाली प्यार भरी शायरी)

2 line love shayari 23

“अब अगली बार जब कोई कहेगा,
मोहब्बत है आपसे
बस यही पूछूँगा “कब तक रहेगी”

Love Shayari Heart touching

“लोग स्टार्टिंग (starting) में
बहुत बाते करते है
बहोत टाइम देते है,
यही लोग आगे चल कर
इग्नोर(Ignore) करना शुरू कर देते है.

प्यार भरी शायरी दिल को छूने वाली

“True line”
हमें लाइफ में सब कुछ मिल जाता है.!
बस एक वो इंसान नहीं मिलता
जिसको हम दिल❤️‍ से चाहते है.

Love Shayari Heart touching

~ जिस काम को करने से आपका
घर चलता हो
उसे करने में कभीशर्म मत करना

Love Shayari Heart touching 3
Love Shayari in Hindi

“”Busy Log…
बिजी कोई नहीं होता यार जहा प्यार सच्चा होता है
वह लोग बिजी होकर भी वक़्त
निकाल लेते हैं.!!
Love Shayari Heart touching

Love Shayari Heart touching

“सबकी अपनी दुनियाँ हैं,
लेकिन मेरी दुनिया तो आप हो

Love Shayari Heart touching

“मेरी ?मोहब्बत को
इस तरह हाँ कहा उसने,
मेरी माँ को माँ कहा उसने।?

LOVE SHAYARI IN HINDI

“मिलने को तो दुनिया में कई
चेहरे मिले, पर तुम सी? मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए”

Love Shayari Heart touching 7

“माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल? की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!?
लव यू

Love Shayari Heart touching 8

“Deep Lines”
न ज़िकर कर न फ़िक्र कर
अपने जज़्बातों का,
तू बस कद्र कर
जो तेरा है वो तुझे मिल ही जायेगा
अपनी बारी का बस तू सब्र कर।

Love Shayari Heart touching 9

“पूरा दिन तो जैसे तैसे
काम में निकल जाता है,
मगर जब रात होने लगती है तो
तुम्हारी याद बहुत आती है..!
Miss You JAAN ??

LOVE SHAYRI HINDI ME

इसे भी पढ़े।

“ज़िन्दगी में इतना भी बिजी(busy) नहीं होना
चाहिए की अपने ही रूठ जाये
और इतना भी फ्री नहीं होना चाहिए की
आपकी इज़्ज़त ही ख़त्म होजाये।

लव शायरी

“❣️मोहब्बत की है तुमसे
बेफिक्र (Befikar) रहो
नाराज़गी हो सकती है, पर
नफरत कभी नहीं होगी।

Romantic love shayari 2 1
Best Two Line Love Shayari

“आती है जब याद आपकी तो तेरी यादों में हम खो
जाते हैं आजकल आपको सोचते ~ सोचते ही सो ?जाते हैं।

Romantic love shayari (रोमांटिक प्रेम शायरी)

Romantic love shayari

मोहब्बत करना है, फिर से करना है
बार बार करना है, हज़ार बार करना है
लेकिन सिर्फ आपसे ही करना है।

Romantic love shayari

“जब आपसे बात नहीं होती पल पल मरते है हम,
हम्हारी कसम आपसे बहुत प्यार?करते है हम।
LOVE YOU ?

Romantic love shayari

“कौन कहता है की ?दिल
सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।

Romantic love shayari

“मर्ज हम दोनों का एक ही है,
तभी तो इसकी दवा भी
एक दूजे के लिए हम ही है।

रोमांटिक प्रेम शायरी

“भूल जाती हूँ सबकुछ, आपके सिवा, ये क्या मुझे हुआ है ,
क्या इसी एहसास को प्यार कहते है , यदि हाँ ,तो
मुझे आपसे प्यार है। लव यू ?

Romantic love shayari

“आ के मेरी सांसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी बाहो में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।

रोमांटिक प्रेम शायरी

“मोहब्बत भी ?शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

रोमांटिक प्रेम शायरी
Best Love Shayari

“बहुत मन करता है,
आपके बाहो में सोने का।

Romantic love shayari
Romance Love Shayari

“नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा,
हम तो हमेशा आपके दीवाने? रहेंगे।

Romantic love shayari

~ आदत ऐसी लगी है तुमसे बात करने की अगर
तुम्हारा मैसेज? ना आए तो फिकर होती हैं”

Romantic love shayari hindi

“गलती करू तो संभाल लेना
कुछ ज्यादा बोल दू तो डांट देना
बस आधे रास्ते में कभी छोड़ के मत जाना”

True Love Shayari

सच बताऊं.
सिर्फ हक़ जताना छोड़ दिया..
वरना मोहब्बत ?तो
आज भी तुमसे ही है..!!

रोमांटिक प्रेम शायरी इन हिंदी

“किसी से प्यार तभी करो
जब आप उसे पूरी दुनिया के सामने
एक्सेप्ट कर सको.

Romantic love shayari

“कितने ही हम तुम्हे करीब ले आये,
मगर तुम्हे दिल में रखकर भी
मेरा ❤️दिल नहीं भरता।

Romantic love shayari 13

“बहुत अलग है तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल तो कभी पल पल याद आती हो।

Romantic love shayari

“एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

Romantic love shayari

“इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना धरना दे दे के तुझे अपना बना लेते।

Romantic love shayari 1 1
Love Shayari Two Line

“आप मेरी बेचैनी हो या सुकून,
आज तक समझ नहीं पाया मैं।

Romantic love shayari

“हालात चाहे जैसा भी हो ,
आप मेरे पास ही रहना।

Romantic love shayari

“प्यार भी कितना अजीब होता है वो चाहे कितनी
भी तकलीफ़ दे पर सुकून भी उसी के पास मिलता है।

Romantic love shayari

“मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं। इंसान
करता रहेगा, रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं।

Romantic love shayari

“प्यार करना सिखा नफरतो का _कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल – मे, दूसरा कोई और नही ?

Romantic love shayari

“मुझे कोई गम नहीं अगर तू मारे साथ ना हो
बस फिकर है तेरे हाथ मैं कोई गलत? हाथ ना हो”

Romantic love shayari

“तुम इतने ज्यादा खास हो मेरे लिए कि
तुम पे गुस्सा ?
करने के बाद भी तुम्हारी ही फिकर होती है

Romantic love shayari

“नहीं चाहिए मुझे आपसे कुछ
बस आप मेरे हो और हमेशा मेरे रहना.

Romantic love shayari

“एक तुम साथ हो
तोह कोई और चाइये भी नहीं.
तुम काफी हो?

Romantic love shayari

“पहली मोहब्बत हमेशा
गलत शख्स से होती है..
और 2️ दूसरी मोहब्बत हमेशा
सही शख्स से ग़लत वक़्त पे हो जाती है.

रोमांटिक प्रेम शायरी इन हिंदी

“किसी ने कहा दुन्या प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुन्या दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमायो ये
दुन्या मतलब से चलती है..☹️

Love Shayari

Sach Batau.
सिर्फ हक़ जताना छोड़ दिया..
वरना मोहब्बत तो
आज भी आपसे  ही है..!!

Love Shayari

“प्यार” ?
टच करना प्यार नहीं होता है,
महसूस (Feel) करना प्यार होता है.
और
सुनो
साथ घूमना प्यार नहीं होता,
रेस्पेक्ट और केयर करना प्यार
होता है.!

Love Shayari

“भरोसा…
ज़िन्दगी में सब कुछ दुबारा
मिल सकता है लेकिन वक़्त
के साथ खोया हुआ रिश्ता और
भरोसा दुबारा नहीं मिलता “

“तू क्यूट है?
प्यारी है?
स्वीट है?
नटखट है?
मोती है ?
जैसी भी है सिर्फ मेरी है.

निष्कर्ष

आशा करती हूँ आपको Love Shayri हिंदी में पसंद आया होंगे। यदि आपको अच्छा लगा कमेंट कर के जरूर बातये है , और क्या आप किसी से सच्च प्यार किये है , ?

प्यार दुनिया का सबसे अच्छा feeling है , प्यार करते नहीं हो हो जाता है , प्यार में दर्द बहुत होता है , किसी को पाना ही प्यार नहीं है , किसी के खुसी के लिए दूर होकर प्यार करना भी प्यार है।

FAQs

Q:-“प्रेम शायरी” का अर्थ क्या है?

ANS:-“लव शायरी” एक कविता रूप है जो प्रेम और रोमांस के संबंध में गहरे भावनाओं और दिल की बात को व्यक्त करती है।

Q:-किसी के साथ अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए “लव शायरी” का उपयोग कर सकते हैं।

ANS:- हाँ, लव शायरी को आपने दिल की बात करने के लिए कर सकते है , एक ये बहुत ही असारदार तरीका है।

Q:-लव शायरी कितने प्रकार के होते हैं?

ANS:-लव शायरी कई प्रकार के होते हैं जैसे रोमांटिक लव शायरी, सैड लव शायरी और प्यार से जुड़ी मज़ेदार शायरी।

Q:-क्या मुझे इस वेबसाइट पर लेटेस्ट लव शायरी मिल सकती हैं?

ANS:- बिल्कुल! हमारी वेबसाइट में लेटेस्ट और बेस्ट न्यू लव शायरी का कलेक्शन है।

इसे भी पढ़े।

  1. रोमांस से भरा रोमांटिक शायरी
  2. Love Quotes in Hindi
  3. Romantic Good Night Photos
  4. Dosti Shayari
  5. Motivational Shayari
  6. Vip Bio Insta

मेरा नाम EKTA है ये वेबसाइट मनोरंजन पर आधारित वेबसाइट है। Trendingshayari.in पे आपको हिंदी और इंग्लिश में अच्छा और बेहतरीन शायरी उपलब्ध कराने की कोशिश की हूँ। हम आपको विभिन्न विषयों पर शायरी प्रदान करते हैं, जैसे:- Hindi Shayari, Wishes , Status, Quotes, English Shayari इत्यादि आपको हिंदी और इंग्लिश भाष में मिलेगा।

Leave a Comment