2024 का धमाकेदार Makar Sankranti Wishes : मकर संक्रांति शायरी 2024

by Ekta
Published On:
makar sankranti wishes in hindi

Makar Sankranti : हेलो दोस्तों आप सब कैसे है ? नया साल का अभी कुछ ही दिन हुआ है की makar sankranti 2024 भी आ गया है। मकर संक्रांति हमलोग हर साल 14 जनवरी को मानते है इस त्यौहार की खाश बात है। मकर संक्रांति का त्योहार, सूर्य के उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है उसी के कारन हिंदू धर्म में Makar sankranti बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है।

मकर संक्रांति में हमलोग ? makar sankranti rangoli बनाते है, drawing करते है , और पंतग उड़ाते है , और सभी लोग खूब मस्ती करते है। भारत में इसे अलग – अलग तरीके से मकर संक्रांति के पर्व को मानते है , केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में इसे संक्रांति कहा जाता है, तमिलनाडु में इसे पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है।

तो चलिए देर किस बात का makar sankranti wishe सभी को करते है , और छोटे को आशिर्बाद और बड़े को परनाम से HaPpY वाला Makar sankranti wishes करते है , इस पोस्ट में आपको 30+ बेस्ट makar sankranti in hindi मिलेगा और साथ में Hd happy makar sankranti image मिलेगा। आप सभी को मेरी और से हैप्पी मकर संक्रांति 2024 .

Makar sankranti wishes

makar sankranti wishesDownload Image

“मकर संक्रांति का त्योहार आपके
जीवन को खुशियों से भर दे।
?मकर संक्रांति की शुभकामनाएं?!

makar sankranti wishesDownload Image

“मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आपको अनंत ?खुशियाँ मिले।

“इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी ?पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ “हैप्पी मकर संक्रांति”

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

“तन मन में आनंद और मन में विश्वास; हैप्पी मकर संक्रांति”

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

“?तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

“मकर संक्रांति के पावन पर्व की
आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ।

makar sankrantiDownload Image

इस मकर संक्रांति पर, आपके जीवन का
हर पल मीठे गुड़ और तिल की तरह मधुर हो।
शुभ मकर संक्रांति

“जैसे ही मकर संक्रांति की☀️ धूप आपके द्वार आए,
सभी दुःख और कष्ट दूर हो।
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

makar sankranti wishesDownload Image

☀️सूरज की रौशनी से ताजगी आपके जीवन में बहाए।
?मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं?।

“तिल के लडू ? खिचड़ी ? का स्वाद एक फिर आया ?
मकर संक्रांति ? का प्यारा सा त्योहार भूल कर सारे गिले
सिकवे सब का करो दिल ❤️ से स्वागत
Happy makar sankranti 2024.!!?”

makar sankranti wishesDownload Image

?मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं?।

मकर संक्रांति का ☀️सूर्य हमें हमेशा अच्छाई में विश्वास करने और
जीवन में हमेशा विश्वास रखने की प्रेरणा देता है…।
“””””आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं”””””””””

makar sankranti wishesDownload Image

“मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर मैं ?ईश्वर से आपके लिए स्नेह, प्रेम और
खुशियां की कामना करता हूं। मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।

“गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान ?सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
?मकर संक्रांति की शुभकामनाएं?

makar sankrantiDownload Image

“तिल हम हैं, और गुड़ आप, मिलकर बनेंगे मकर संक्रांति का प्रसाद”
Happy Makar sankranti 2024

makar sankranti wishes in hindi

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

“मकर संक्रांति का त्योहार सबकी जिंदगी में खुशियां लाए।
?2024 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं?

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशियों की ? पतंगें उड़ें
और आपका हर दिन उत्साह से भरा हो।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

“गुड़ की मिठास, तिल की मौज, सन्मुख हों सभी खुशहाली की सौज।
मकर संक्रांति का ये पावन त्योहार लाएगा खुशियाँ अनेक।

“मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की? ख़ुशी और आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

आसमान में ?पतंगों की तरह आपकी खुशियाँ भी उच्चाइयों पर पहुँचे।
“”””””””””””””मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएँ”””””””””””””””””

जैसे ~ जैसे लोहड़ी की ? आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से
आपकी जिन्दगी प्रकाशमय हो।
~~ हैप्पी लोहड़ी 2024

makar sankranti wishes in hindiDownload Image

उड़े ?पतंग और घर बने स्वर्ग, ऐसा हो मकर संक्रांति का पर्व।

“सूरज की? रोशनी, चावल की खुशबू, तिल की बानी और गुड़ की मिठास।
आपको मिले खुशियों का परिवास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मकर संक्रांतिDownload Image

“लोहरी की ?आग में दहन हो सारे गम
?खुशियां आए आप के जीवन में हरदम।
“”लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

“लोहड़ी की ?आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन✨

lohar in hindiDownload Image

“आपको मेरी ओर से मकर संक्रांति की लाख बधाई, खाए गुड बोले मीठी बात”

पतंगों ? के खेलने का यह मौसम आया,
मकर संक्रांति का यह त्योहार लाया।
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |

makar sankranti 2024Download Image

मकर संक्रांति की आपको ?दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

“तन में मस्ती, मन में उमंग, उड़ाये पतंग, और
भर लो आपकी जिंदगी खुशियों की उमंग।
?मकर संक्रांति की शुभकामनाएं?

MAKAR SANKRANTI SHAYARIDownload Image

“तिल डाळू, गुळ लावू, गोड गोड बोला। मकर संक्रांतिच्या गोड शुभेच्छा।”

“इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा ?SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की “शुभकामनाएं” हैप्पी लोहरी।

makar sankranti 2024Download Image

“मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार,
सभी के जीवन को सौभाग्य, समृद्धि और खुशी से भर दे।

“सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे ?पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में ?खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़े

  1. Top 50+ New Year Wishes in Hindi
  2. New Collection Attitude Shayari
  3. New 2 Line Love Shayari
  4. Dosti Shayari
  5. Motivational Shayari
  6. New 101+ Love Shayari
  7. Happy New Year Quotes

आशा करती हूँ आपको हैप्पी मकर संक्रांति Shayari 2024 पसंद आया होगा। आप सबको मेरी तरहफ से मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।ऐसी ही अनेक प्रकार की शायरियों के लिए ट्रेंडिंग शायरी वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।

Q:-भारत में मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है?

ANS- भारत में मकर संक्रांति मनाया जाता है किउ की शीत ऋतु के पौस मास में जब भगवान भास्‍कर उत्‍तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो सूर्य की इस संक्रांति को मकर संक्राति के रूप में देश भर में मनाया जाता है।

Q:- मकर संक्रांति कब है? 2024 जनवरी में

ANS:- वैसे तो मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन कुछ जगह पर इसे 15 जनवरी को भी मनाई जाती है।

Leave a Comment