2025 का धमाकेदार Makar Sankranti Wishes : मकर संक्रांति शायरी 2025

Makar Sankranti : हेलो दोस्तों आप सब कैसे है नया साल का अभी कुछ ही दिन हुआ है की Makar sankranti 2025 भी आ गया है। मकर संक्रांति हमलोग हर साल 14 जनवरी को मानते है इस त्यौहार की खाश बात यह है की मकर संक्रांति का त्योहार, सूर्य के उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है उसी के कारन हिंदू धर्म में Makar sankranti 🎊 बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है।

मकर संक्रांति में हमलोग makar sankranti rangoli बनाते है, drawing करते है , और 🪁पंतग उड़ाते है , और सभी लोग खूब मस्ती करते है। भारत में इसे अलग – अलग तरीके से मकर संक्रांति के पर्व को मानते है , केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में इसे संक्रांति कहा जाता है, तमिलनाडु में इसे पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है।

तो चलिए देर किस बात का Makar sankranti wishe सभी को करते है , और छोटे को आशिर्बाद और बड़े को परनाम से HaPpY वाला Makar sankranti wishes करते है , इस पोस्ट में आपको 30+ बेस्ट makar sankranti in hindi मिलेगा और साथ में Happy makar sankranti image मिलेगा। आप सभी को मेरी और से हैप्पी मकर संक्रांति 2025.

Makar Sankranti Wishes

“मकर संक्रांति का त्योहार आपके
जीवन को खुशियों से भर दे।
🪁मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। 🎉

“मकर संक्रांति के पावन अवसर पर
आपको और आपके परिवार को अनंत खुशियाँ मिले।
🪁मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। 🎉

“इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी🪁पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ “हैप्पी मकर संक्रांति”

“तन मन में आनंद और मन में विश्वास; हैप्पी मकर संक्रांति”

“🪁तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

“मकर संक्रांति के पावन पर्व की
आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ।

इस मकर संक्रांति पर, आपके जीवन का
हर पल मीठे गुड़ और तिल की तरह मधुर हो।
🪁शुभ मकर संक्रांति🪁

“जैसे ही मकर संक्रांति की☀️ धूप आपके द्वार आए,
सभी दुःख और कष्ट दूर हो।
मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशियों की 🪁 पतंगें उड़ें
और आपका हर दिन उत्साह से भरा हो।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

“गुड़ की मिठास, तिल की मौज, सन्मुख हों सभी खुशहाली की सौज।
मकर संक्रांति का ये पावन त्योहार लाएगा खुशियाँ अनेक।

“मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
मक्की की रोटी और सरसों का साग,
दिल की ख़ुशी और आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |

“लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिन्दगी को कर दे रौशन✨

“आपको मेरी ओर से मकर संक्रांति की लाख बधाई, खाए गुड बोले मीठी बात”

पतंगों 🪁के खेलने का यह मौसम आया,
मकर संक्रांति का यह त्योहार लाया।
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार |

Makar sankranti wishes in Hindi

मकर संक्रांति की आपको 🪁दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

☀️सूरज की रौशनी से ताजगी आपके जीवन में बहाए।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

“तिल के लडू खिचड़ी का स्वाद एक फिर आया
मकर संक्रांति का प्यारा सा त्योहार भूल कर सारे गिले
सिकवे सब का करो दिल ❤️ से स्वागत
Happy makar sankranti 2025 .!!

उड़े 🪁पतंग और घर बने स्वर्ग, ऐसा हो मकर संक्रांति का पर्व।

“सूरज की रोशनी, चावल की खुशबू, तिल की बानी और गुड़ की मिठास।
आपको मिले खुशियों का परिवास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Makar sankranti wishes in hindi

“तन में मस्ती, मन में उमंग, उड़ाये पतंग, और
भर लो आपकी जिंदगी खुशियों की उमंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

“मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार,
सभी के जीवन को सौभाग्य, समृद्धि और खुशी से भर दे।

“सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे 🪁पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में 🪁खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

“तिल डाळू, गुळ लावू, गोड गोड बोला।
मकर संक्रांतिच्या गोड शुभेच्छा।”

“इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की “शुभकामनाएं” हैप्पी लोहरी🎊।

“लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम।
“”लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Makar sankranti wishes in hindi
Makar sankranti wishes in hindi

मकर संक्रांति का ☀️सूर्य हमें हमेशा अच्छाई में विश्वास करने और
जीवन में हमेशा विश्वास रखने की प्रेरणा देता है…।
””आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं””

“मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर मैं ईश्वर से आपके लिए स्नेह, प्रेम और
खुशियां की कामना करता हूं। मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जैसे ~ जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी के प्रकाश से
आपकी जिन्दगी प्रकाशमय हो।
~~ हैप्पी लोहड़ी 2025

“तिल हम हैं, और गुड़ आप, मिलकर बनेंगे मकर संक्रांति का प्रसाद”
🪁Happy Makar sankranti 2025 🎊

आसमान में🪁पतंगों की तरह आपकी खुशियाँ भी उच्चाइयों पर पहुँचे।
“”””””””””””मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएँ”””””””””””””

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

“मकर संक्रांति का त्योहार सबकी जिंदगी में खुशियां लाए।
2025 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े

  1. Dosti Shayari
  2. Love Shayari in Hindi
  3. Motivational Shayari
  4. Attitude Shayari

आशा करती हूँ आपको हैप्पी मकर संक्रांति Wishesh 2025 पसंद आया होगा। आप सबको मेरी तरहफ से मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।ऐसी ही अनेक प्रकार की शायरियों के लिए ट्रेंडिंग शायरी वेबसाइट के अन्य पेज देखना न भूलें।

मेरा नाम EKTA है ये वेबसाइट मनोरंजन पर आधारित वेबसाइट है। Trendingshayari.in पे आपको हिंदी और इंग्लिश में अच्छा और बेहतरीन शायरी उपलब्ध कराने की कोशिश की हूँ। हम आपको विभिन्न विषयों पर शायरी प्रदान करते हैं, जैसे:- Hindi Shayari, Wishes , Status, Quotes, English Shayari इत्यादि आपको हिंदी और इंग्लिश भाष में मिलेगा।

Leave a Comment