Happy New Year 2025 Shayari​ : मस्ती भरी न्यू ईयर शायरी इन हिन्दी।

by Ekta
Published On:
happy new year shayari 2025

HaPPY New Year Shayari : हेलो दोस्तों आप सभी को मेरी और से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं,कुछ देर के बाद हमलोग 2024 को अलबिदा कर देंगे, आपके जीवन में नया साल खुशियों की बहार लेकर आये, आपके लिए नए वर्ष को यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए में लाई हूँ मस्ती भरी New Year Shayari in Hindi जिसे आप अपने परिवारजन तथा रिश्तेदारों को भेज कर Happy New Year Wish कर सकते है।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको बेस्ट १००+ happy new year shayari और new year wishes in hindi , new year Shayari images और friend new year shayari​, happy new year 2025 Photos मिलेगा।

new Year Shayari 2025

खुशियो का उजाला हर रात होअंधेरो मे भी उजालो का साथ होउम्मीदों का दीपक जगमगाता रहेइस बरस भी खुशियों की बरसात हो।

new year shayari 2025Download Image

खुशियाँ से भरा संसार मिले,आपको सफलता अपार मिले,मेरी दुआओं का असर हो जाए,प्यार सबका तुमको बेसुमार मिले।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎈🎊।

हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए,एक-एक पल खुशियों में ढल जाए।इस वर्ष ख्वाहिशें पूरें हों जाएँ आपकी,तमन्ना और भी पाने के मचल जाए ।आपका नया साल मंगलमय हो

हर लम्हा मुस्कराहट भरा गुजरेहर एक दिन चाहत भरा गुजरे,खुशियों की बरसात होती रही यूं ही,हर एक साल दिल को राहत भरा गुजरे

नया साल मुबारक हो आपको,इस साल भी चाँद-तारों भरी रात मिले।टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं,इस पल जो तुम्हारा साथ मिले।हैप्पी न्यू इयर मई डियर 🎈🎊।

हर लम्हा मुस्कराहट से भरा गुजरेहर दिन आपका चाहत भरा गुजरेखुशियों की बरसात होती रहे यूं हीहर एक साल राहत भरा गुजरे ।

किस बात का रोना है किस बात का गम हैनया साल कहाँ पिछले साल से कम हैजी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को,तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है ।हैप्पी न्यू इयर 🎈🎊 ।।

खिली धुप और भी चमकदार हो जाए ,आपके चमन में फिर से बहार हो जाए ।हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ,नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए ।।

Happy new Year Shayari 2025 in Hindi

आपकी राहों में फूलों कोबिखराकर लाया है नववर्षमहकी हुई बहारों कीखुशबू लाया है नववर्षनववर्ष की शुभकामनायें 🎈🎊

Happy new Year ShayariDownload Image

नया सवेरा नयी किरण के साथनया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथआपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायेंढेर सारी दुआओं के साथ!

तेरे इस तरह से छोड़कर जाने पर,कोई फर्क नहीं पड़ता है दीवाने पर।तू चाहे तो किसी और की हो जानामुझे भी मिल जायेगी नया साल आने पर।

अबसे तेरा गुमान मुबारक हो तुझे,तेरा सारा जहाँन मुबारक हो तुझे।नए साल में नई महोब्बत की दुनिया,नया-नया मेहमान मुबारक हो तुझे 🎈🎊 ।

नया साल आए बन के उजाला ,खुल जाए आपकी किस्मत का ताला ,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वालानए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 🎈🎊!

खुशियों के संग दिए जलाए ,आइए मिलकर नया साल मनाइए!,2024 नववर्ष की शुभकामनाएं

नया साल, नयी उम्मीदें,नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें,आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!नया साल आपको मुबारक हो!

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.इसी दुआ के साथ आपको.नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है🎈🎊

हर बार जब भी नया साल आता हैं,हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भीवह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.― नया साल आपको मुबारक हो🎈🎊!

new year shayari in hindi

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

new year shayari in hindiDownload Image

भगवान करे के नया साल आपको रास आ जाए,जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए,नए साल कि शुभकामनाये 🎈🎊।

तुम जियो हज़ारों साल,दिल से बस अब यही दुआ निकले,दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले,जब जिस्म से रूह निकले .नव वर्ष मुबारक दोस्त

आप जहाँ जाये वहाँ से करे Fly All Tear,सब लोग आप को ही माने अपना Dear,आप की हर राह हो Always Clear,और खुदा दे आप को एक Jakkas New Year !

इस नए साल मे, जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !

“हम आपके दिल में रहते हैं,सारे दर्द आपके सहते हैं,कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.हैप्पी न्यू ईयर…”🎈🎊

नया साल लाये सुख अपार,नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

नया साल आ गया,सोचता हूँ कुछ उपहार दू,जो खुद ही गुलाब हो,उसे क्या गुलाब दू ।🎈🎊

तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।🎈🎊

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।

करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा,बता दो इतना जाना,दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे,इस दिल को ही लेती जाना।🎈🎊

आशा करती हूँ आपको New Year शायरी पसंद आये। आप सबको मेरी तरहफ से हैप्पी नई ईयर इन एडवांस

इसे भी पढ़े

  1. नए साल की खूबसूरत शायरी
  2. Happy New Year Quotes in English

Leave a Comment