दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : Diwali Wishes in Hindi 2025

by Ekta
Updated On:
diwali wishes in hindi

Diwali Wishes In Hindi :- हेलो दोस्तों आप सब कैसे है, उम्मीद करती हूँ की आप सभी अच्छे होंगे। दीपवली के शुभ अवसर पर आज में आप सभी के लिए Diwali की विशेष शुभकामनाएं लाई हूँ, जिसे आप अपनों को प्यार भरे मैसेज भेज सकते है और अपने पसंद का स्टेटस और स्टोरी लग सकते है। आखिर तक पढ़ें इन खूबसूरत शुभकामनाओं को

दीपावली, जिसे दीवाली भी कहा जाता है, भारत का एक प्रमुख त्यौहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक है।दीपावली न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मनाई जाती है। लोग अपने घरों को दीपों, मोमबत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाते हैं और पटाखे जलाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटते हैं और खुशियाँ मनाते हैं।

तो देर किस बात की Diwali Wishes in Hindi में ढेर सारे बधाई सन्देश है और साथ में Happy Diwali Wishes Images भी है जिसे आप अपने रिस्तेदार को भेजे कर छोटे को आशिर्बाद और बड़े को परनाम से HaPpY वाला Diwali wishes करते है , इस पोस्ट में आपको 30+ बेस्ट Diwali Wishes in Hindi मिलेगा,आप सभी को मेरी और से Happy Diwali 2025

दिवाली विशेज इन हिंदी ( Diwali Wishes in Hindi )

❝आपको और आपके समस्त परिवार को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ..‼

Happy diwali wishesDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 1

❝कल है साल का सबसे बड़ा त्योहार
खाकर मिठाइयां, लाए जुबां पर मिठास
आपको मुबारक हो दिवाली का त्योहार..‼

❝देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और,
आनंद की रौनक हो शुभ दिवाली..‼

❝राम भगवान को करके याद
जगमगा उठा सारा संसार
आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो दीपावली का त्योहार..‼

❝दीपावली का ये पवन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
दीपावली की शुभकामनाएं..‼

Diwali wises in hindiDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 2

❝रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली..‼

❝आपको उज्ज्वल और आनंदमय,
दीपावली की शुभकामनाएं..‼

❝आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
शुभ दीवाली..‼

❝दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली..‼

Diwali wishesDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 4

❝आपको और आपके समस्त परिवार को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ..‼

❝कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है
आपको दीपावली की शुभकामनाएं ..‼

Diwali shayariDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 5

❝सूरज की किरणे खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं ..‼

❝सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और,
अपनों का प्यार मिले,
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो !
दिवाली की शुभकामनाएं ..‼

Diwali shayari in hindiDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 6

❝दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें
शुभ दीपावली ..‼

❝देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आप के घर में हमेशा,
अमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ..‼

Happy diwali wisheshDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 7

❝मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना !
शुभ दिवाली..‼

❝खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें,
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार,
दिलों में प्यार का रस घोलनें
शुभ दीपावली..‼

Diwali wishes in hindiDownload Image
दीपावली की धमाकेदार शुभकामनाएं : diwali wishes in hindi 2025 8

❝आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर इक घर में चमक की मस्ती छाई..‼

❝दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली
हैप्पी दिवाली..‼

❝फूलों की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
शुभ दीपावली..‼

अगर आपको दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरी शुभकामनाएं पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए ट्रेंडिंग शायरी को फॉलो करें फेसबुक और टेलीग्राम पे।

Leave a Comment