Success Motivational Shayari : दोस्तों आप सब जानते ही आज के समय में Success पाना कितना मुश्किल हो गया है ,सफलता आसानी से नहीं मिलती है उसके लिए दिन – रात मेहनत करना पड़ता है। मेहनत करते करते कई बार ऐसा होता है की हमसब Demotivate हो जाते है परीशान हो जाते है ऐसा लगने लगता है अब ज़िन्दिंग में कुछ नहीं बचा है,
इसलिए आपको मोटीवेट करने के लिए हम 50 + बेस्ट success motivational shayari लाई हूँ। कभी – कभी हमे मोटिवेशनल शायरी को भी पढ़ना चाहिए ताकि आप अपने लछ्ये के प्रति Motivate रहे।
Motivational shayari in hindi for Success को अच्छे से पढ़े और अपने अंदर की आत्म विशवाश को बढ़ाये सफलता आपको जरूर मिलेगी।
Success Motivational Shayari
परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता
है, क्योंकि आपके घर के खर्चे ? आपको
उठाने है, लोगों को नहीं !!
सफलता सिर्फ सोचने से नहीं मिलती,
सफलता मिलती है दिन – रात मेहनत से ,
इसलिए आप मेहनत करे एक दिन कामयाबी
आपकी कदम चूमे गी।
“घरवालों ने तुम्हें नाम दे दिया
अब पहचान तुम्हें अपने दम
पर बनानी है!!
“खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते है ” !
“ज़िंदगी से एक चीज ये भी सीखी है,
चाहे जितनी तकलीफ हो लेकिन
अपना दुख सिर्फ अपने तक रखो”.!!
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू इंसान है, अवतार नहीं,
गिर, उठ,
चल, दौड़ फिर भाग
क्योंकि जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं..!!
“दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है
जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं ,
उनके तो नंबर तक खो जाते है..!!
“ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है!!
मुश्किल वक़्त में किसी का
सहारा बनो सलाहकार नही..!
Motivation Shayari Hindi Me
“ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी,
अपने ही घर जाने के लिए
दूसरों की इजाजत लेनी पड़ती है!!
“इन्शान के दिमाग में दो घोड़े
दौड़ते है एक नेगेटिव,और दूसरा
पॉजिटिव, जिसको ज्यादा खुराक
दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।
“Mindset हमेंशा ऐसा रखना चाहिए,
जो मुझे आता है वो मैं कर लूंगा
जो मुझे नहीं आता वो मैं सीख लूंगा !
“मन लगाकर पढ़ाई करो यारो,
क्योंकि बहुत Competition है,
100 पद के लिए भी 2 लाख फॉर्म भरते है.!!
“पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी ? कभी
टहनी टूटने से नहीं डरता हैं क्यों कि
उसे विश्वास टहनी पर नहीं,
अपने पंखों पर होता हैं” !
“कामयाब लोग अपने फैसलों से
दुनिया बदल देते है
और कमज़ोर दुनिया के डर से
अपने फैसले..!!
Success quotes for Students
“जिस मेहनत से आप आज भाग रहे है,
वही कल आपको सफलता दिलाएगी,
झोंक दे खुद को इस आग में,
यही आग आपको हीरा बनाएगी.!
“winner” वो होता है
जो बार बार हारने के बाद
भी एक बार ओर प्रयास करे !
“ऐसा जीवन बनाओ कि अगर
कोई आपकी बुराई भी करें,
तो कोई उस पर विश्वास ना करें.!!
“एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने
के हौसले को जिंदगी कहते हैं “।
~परेशानी और दुःख में जो अनुभव और
सिख मिलती है, वह सिख दुनियां का
कोई भी स्कूल या कॉलेज नहीं दे सकता.!
“कामयाबी के दरवाजे उन्हीं
के लिए खुलते है, जो उन्हें
खटखटाने की ताकत रखते है”
“वो मंजिलें भी सर झुका देंगी
जब दमदार तेरी तैयारी होगी,
मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब
किताबों संग तेरी यारी होगी !!
“तक़दीर बदल जाती है जब इरादे
मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत
जाती है किस्मत को दोष देने में !!
“हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने
जैसी ही है। बैलेंस बनाए रखने
के लिए हमें ?♀️ चलते रहना पड़ता है”
“लोग कहेंगे मत कर तो वो काम, करना
छोड़ दोगे, माना की जिंदगी का रास्ता कठिन
है तो क्या चलना भी छोड़ दोगे?.
Best Motivational Shayari
“”क्या संभव है और क्या असंभव है
इन दोनों का फर्क सिर्फआपकी सोच
और मेहनत पर निर्भर करता है…!!
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं…
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है…
“दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो या अपनों का।
“अपनी मंजिल को पाने के लिए
लगातार मेहनत करिये फिर देखिये जो लोग
आपको खोएगे वो जीवन भर रोयेंगे!
“जिंदगी हमें मौके देती है,
उन्हें इस्तेमाल कैसे करना है
यह जिम्मेदारी हमारी बनती है”
“किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क
है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है
और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।
जो आपके खिलाफ बोल
रहे है उनका मुँह कामयाबी
से बंद कीजिये !
“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो
याद रखना यहसंकेतहै, कि आपका काम
वाकई मेंबहादुरी `से भरा हुआ है।
“खुद के ऊपर विश्वास रखो साहेब
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा
घड़ी दूसरे की होगी और समय
आपका बताएगा !
“दुनियादारी छोड़ कर अपने
“लक्ष्य” के पीछे भागिये
लोगों का सिर्फ “वक़्त” आता है
आपका दौर आयेगा..!!
“आपकी सबसे बड़ी दौलत आपका वक्त है”
“जिसे भी दे रहे हो बहुत सोच समझकर देना।
“जो आपकी सही बातों का भी
गलत मतलब निकालते है, उनको
सफाई देने में अपना वक़्त बर्बाद ना करे..!!
“काम करिये ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलिये कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए!!
Success Motivational Quotes in Hindi
“ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए
किसी इंसान का पीछा करने से
अच्छा है अपने सपनो को पूरा करना !
“सोचने से कहा मिलते है,
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए!!
“हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं!
“ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा ऊपरवाला है..!!
“”अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है
क्योंकि खामोशी से
हमारी मेहनत जारी है.!!
“छोटी सी उम्र में तूने
बड़ा रुतबा पा लिया
लगता है तूने अपनी
मंजिल से दिल लगा लिया !
~~ मेहनत मेरी पहचान हैं
“खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं।
“तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है”
“वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं”।
“खुद को कर बुलंद इतना
हर तक़दीर से पहले
खुदा बन्दे से खुद पुछे की बता
तेरी रजा क्या है !
मुहम्मद इक़बाल
“ना थके अभी पैर”
“ना अभी हिम्मत हारी है”
“हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखने का”
“इस लिऐ अभी भी सफर जारी है”.
“तीर ? को भी आगे छोड़ ने से पहले
पीछे खींचना पड़ता है ,
उसी तरह अच्छे दिनों के लिये
बुरा दिनों से लड़ना पड़ता है”।
इसे भी पढ़े :- टॉप गुड मॉर्निंग मैसेज
Q. सबसे बड़ा मोटिवेशनल कौन है?
ANS- Sandeep Maheshwari आज के टाइम में सबसे अच्छा Motivational Speaker है।
Q.जब कोई साथ नहीं देता है तो क्या करना चाहिए?
ANS- जब कोई साथ नहीं देता है तो हमे खुद पर भरोसा रखना चाहिए अपना लक्ष्य बनायें और उसे पूरा करने के लिए दिन – रात एक कर दे। और पूरी दुनिय को देखा दे की आप क्या है।
Q. स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा मोटिवेशनल श्यारी कौन है।
ANS- स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा मोटिवेशनल ऐसे तो बहुत है लेकिन मुझे ये पसंद है “खुद को कर बुलंद इतना हर तक़दीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पुछे की बता तेरी रजा क्या है ! ये शायरी मुहम्मद इक़बाल जी ने लिखे है।
आशा करती हूँ आपको success motivation shayari पसंद आया होंगे ,आपको अच्छा लगे हो तो अपने दोस्तों रिश्तेदार सबके साथ शेयर करे और trendin Shayari के बारे में भी बातये। (धन्यवाद)
Hi ekta ji,
Aapki motivational shayari ka collection bhi bhut hi jyada motivative h. Good work
THANKU
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो…