Trend Christmas Wishes in Hindi | 30+ क्रिसमस विशेष इन हिंदी इमेजेज

by Ekta
Published On:
christmas wishes

दोस्तों आज हम आपके सामने 30+ से भी ज्यादा christmas wishes लेकर प्रस्तुर हुई हूँ। जो भी क्रिसमस ? के दिन आपने दोस्तों या प्यार को wishes करना चाहते है तो christmas wishes in hindi शायरी और images का पूरा कलेक्शन बनाई हूँ।

Christmas wishes का जरुरत हमलोग को 25 दिसंबर को पड़ता है क्यों की दोस्तों दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे बड़े ही ?धूम?धाम से मनाया जाता है, क्यू की 25 दिसंबर को यीशू मसीह के जन्मदिन है, खास कर के ये पर्व ईसाई धर्म के लोगों बहुत ही अच्छा से मानते है।

ईसाई धर्म के लोग खासतौर पर क्रिसमस डे का बड़ी बेसबरी से इंतजार करते हैं, ये इण्डिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम धाम से मानते है ,इसलिए आप सभी के लिए NEW और Trending Christmas wishes in hindi और christmas images लाइ हूँ।

Christmas Wishes in Hindi With Image

christmas wishesDownload Image

जहां सारा ?मुस्कुराया फिर से क्रिसमस आया,
दिल को ?दिल से मिलाने ढेर सारी खुशियां लाया |
?क्रिसमस का ये दिन मुबारक हो आपको ?

christmas wishes Download Image

“तहे दिल? से मैं बोलू नमस्ते ,जोडू दोनों हाथ
सुबह आपकी मीठी हो जाए ,मीठी चाय के साथ
“””””””””””””Merry Christmas”””””””””

christmas wishes Download Image

“लो आ गया जिसका था सबको इंतजार
सब मिल के झूमे मेरे यार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस आपको मेरे यार” .

“?‍♀️प्रभु इशु जी के पवित्र पर्व पर
मेरी क्रिसमस की आप सभी को बधाई
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुशरण करें
वो सदैव आपके साथ है
?क्रिसमस की बधाई?

christmas wishes Download Image

“दिवदूत बन के कोई आएगा साडी आशाएं आपकी पूरी कर के जायेगा.
?क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे ?खुशियूं के दे जायेगा .

” रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
??सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
~ मेर्री क्रिसमस 2023~

christmas photoDownload Image

“आया?? सांता ले कर खुशियां ?हज़ार .
बच्चू के लिए ?गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार? .

christmas imagesDownload Image

Happy Christmas images

“आया है? क्रिसमस का त्यौहार
चलो मनाये जमकर इस बार
देते है आपको क्रिसमस की ढेर सारी ?बधाई
ख़त्म करो आज सारी लढाई”?
“Merry Christmas to you”

“आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो;
आपकी आँखें कभी ?आंसुओं से नम ना हो;
आपको मिले ज़िंदगी भर की ख़ुशी;
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
?क्रिस्मस की शुभकामनाएं!?

merry christmas imagesDownload Image

“हर साल क्रिसमस ??का त्यौहा आता हैं
सबको खुशियाँ दे जाता हैं
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका ?दिल चाहता है
?क्रिस्मस की शुभकामनाएं!?

” ना दिमाग से ना ज़ुबान से;
ना पैगाम से ना मैसेज से;
ना गिफ्ट? से;
आपको क्रिस्मस मुबारक सीधे ?दिल से।
??क्रिस्मस की शुभकामनाएं??

christmas images With shayariDownload Image

?‍♂️प्रभु यीशु के पवित्र पर्व
क्रिसमस की आप सभी को बधाई
परमेश्वर की पवित्र मार्ग का
अनुसरण करें वो सदैव साथ है
अपने बंदों की सिर पर उसका हमेशा हाथ है। “
?We Wish You Merry Christmas ?

“दोस्तों ”क्रिसमस” का ये प्यारा त्यौहार
आपके जीवन में लाये ?खुशियां अपार
देखो सांता क्लॉस?? आये हैं आपके द्वार
हमारी ओर से शुभकामनायें करें स्वीकार”
?हैप्पी क्रिसमस डे?

christmas images shayari in hindiDownload Image

“गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चाँदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस ?मुबारक”

“जमीन ने आसमान से कहा
सूरज ने जहाँ से कहा
चाँद ने रात से कहा और
मैने आप से कहा हैप्पी ?Merry Christmas ?डे?

Christmas pictures

“दिन-ब-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार ढंकी बोछार
ऐसा हो आपका ?क्रिसमस ?का त्यौहार

Download Image

“?क्रिसमस आया, क्रिसमस? आया
बच्चों का मन ललचाया?
??सांता क्लॉस आएंगे, नए खिलौने? लायेंगे
सैंटा ने दी आवाज, Bunty आओ, Jonty आओ
क्रिसमस का ये दिन,? ख़ुशीयों से मनाओ”

~ सच्चे दिल ?से क्रिसमस मनाना
सबको ?खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भूल कर
?दिल से सबको गले लगाना”
?हैप्पी क्रिसमस डे?

“आया दिन क्रिसमस का
थोड़ी खुशियाँ ?मना लो
क्रिसमस के संग थोड़े
नववर्ष के भी सपने सजा लो
?We Wish You Merry Christmas ?
एडवांस में हैप्पी New Year

?दिवाली पर पटाखे ?जलते हैं
होली पर रंग बरसते हैं
आ गया क्रिसमस
घरों में क्रिसमस ?ट्री सजते हैं
“”हैप्पी क्रिसमस डे”‘

“क्रिसमस? का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को दे? खुशियों हजार
“मेरी तरफ से आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं,”

?क्रिसमस लाये आपके जीवन में बहार
हो ?खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
“मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह त्योहार”

?नाचेंगे ?कूदेंगे धमाल मचाएंगे
हार्ड होगी क्रिसमस की ?पार्टी हमारी
निकाल लेना थोड़ा वक्त
बना लेंगे अपनी दुनिया सारी
?हैप्पी क्रिसमस डे?

“क्रिसमस पर हम लाते हैं
प्यारे प्यारे क्रिसमस ?ट्री
हमसे भी मिल लेना
अगर हो थोड़ा सा फ्री

“निकाल लेना थोड़ा वक्त मेरी जान ”
25 दिसंबर की शाम में रहेगा आपका इंतजार
अगर तू ना आई , अगर तू ना आई, उस दिन तो
मेरा Christmas ना रहेगा Christmas त्यौहार
?We Wish You Merry Christmas ?

?ना कार्ड भेज रहा हूँ
न कोई फूल? भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे ?दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूँ
?हैप्पी क्रिसमस डे?

“क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
?We Wish You Merry Christmas ?

“सुन लो मेरे सारे यार
आ गया है क्रिसमस का त्यौहार
कर लो खूब सारी शॉपिंग?
बरसा दो अपना प्यार अपार
?Merry Christmas ?

आशा करती हूँ आपको क्रिसमस शायरी इन हिंदी अच्छा लगा होगा , मेरे तरफ से आपको ?We Wish You Merry Christmas ? आप सदा खुश रहे कभी कुछ का कमी नहीं हो।

इसे भी पढ़े।

  1. गुड मॉर्निंग इमेजेस
  2. Anniversary Wishes
  3. New Good Night Krishna images

FAQs

Q:- यीशु के माता पिता का नाम क्या था?

ANS:- यीशु के माता का नाम मरियम और पिता का नाम यूसुफ था

Q:-क्रिसमस ?डे किन धर्मों का त्योहार है?

ANS:- Christmas Day ऐसे तो ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है. लेकिन इसे अन्य धर्मों के लोग भी मनाते है।

Q:- क्रिसमस कितने दिनों तक मनाया जाता है?

ANS- 12 दिनों तक मनाया जाता है।

Q:-?क्रिसमस कब और किसकी याद में मनाया जाता है?

ANS:-क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है, ईश्वर के पुत्र यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता हैं।

5 thoughts on “Trend Christmas Wishes in Hindi | 30+ क्रिसमस विशेष इन हिंदी इमेजेज”

  1. Thanks for finally talking about > Trend Christmas
    Wishes in Hindi | 30+ क्रिसमस विशेष इन हिंदी इमेजेज
    | Trending Shayari < Liked it!

    Reply

Leave a Comment