सावन शायरी: भावनाओं को छूने वाली 2023 का Best (Sawan Shayari Hindi )

आज हम आपके साथ सावन शायरी हिंदी में (Sawan Shayari Hindi ) शेयर कर रही हूँ , सावन शायरी की दुनिया में सपनो उड़ान भरने जा रहे हैं। बारिश के मौसम के साथ जुडी ये खास 2023 की New शायरी है, जो आपके दिल ? के तारों को छू जाएगी।

यंहा आपके लिए हम प्रेरक, दर्द भरी, और रोमांटिक शायरी लाये है जिसे पढ़ा कर आपको अच्छा लगेगा। इस पोस्ट में आपको न्यू ट्रेंडिंग Sawan ki shayari, HaPpy sawan shayari in hindi, Savan Shayari, 2 Line Sawan Pe Shayari, “Sawan Shayari Photo” मिलेगा।

मानसून प्यार और आनंद का मौसम होता है। जब वारिश होती है तो गीली मिट्टी का सुगंध, पानी की बूंदों की धीमी आवाज़ और घिरी हुई हरी-भरी हरियाली को देख और सुन कर मजा आ जाता है। इस “सावन शायरी हिंदी” के पोस्ट में आपको 2023 का New और ट्रेंड में चल रही शायरी मिलेगा और बेस्ट HD Sawan shayari Photo 2023 का मिलेगा.

Sawan Shayari Hindi

“बारिश की बुँदे इस सावन में
फैलाए चारो और हरियाली
झूला झूलने के बहाने ही सही मिल जायं सब अपने।
2023 सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं !

“जुल्फें जो उनकी खुली ,
लगता है की सावन आ गया
अब कौन रोकेगा इन घटाओ को,
घूमने से लगता है
बारिश का मौसम आ गया.!

“शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया.
मिले आपको वो सब इस ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।।

“~वो भला ? क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की
सुना है सावन उनके शहर पर
कुछ ज्यादा मेहरबान रहते है.।।

” शिव ? की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है !
जो भी लेता है दिल ? से भोले का नाम !
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।!
HapPY Sawan 2023..

“~ फूल ? से दोस्ती करोगे तो *महक जाओगे !
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे !
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे !
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे!!

Sawan-Shayari-Hindi

Sawan Shayari in Hindi

“पेड़ो पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक् हो आपको
ये खुशियों भरा सावन का त्यौहार!!

“सावन का अंदाज़ बड़ा लुभाता,
सौंधी खुशबू से सबको महकाता।
इस बारिश का मज़ा लेने के लिए,
हर कोई अपने घर ? से निकल आता।

2 Line Sawan Pe Shayari

“अब के सावन में %शरारत ये मिरे साथ हुई!
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में ? बरसात हुई” !!

“एक पुष्प ?,एक “बेलपत्र”, एक लोटा, जल की धारा
कर दे सबका उद्धार !
सावन 2023 की शुभकामनाएं !

~ सावन हर साल आता है,
कभी ज्यादा कभी कम भीगाता है,
आओ मिलकर झूमे इस मौसम में,
फिर ये लम्हा कान्हा लौटकर आता है।

“सुनो सावन चल रहा है,
इजाजत हो तो भोले से मांग लू आपको
अगले जन्म के लिए!!

“फिजाओं में रंग इस तरह मिल जाए,
कि मुरझाई हुई कलिया फिर खिल जाए,
इस @सावन में मिले हम दोनों* कुछ ऐसे
कि हम एक दूसरे में पूरा घुल?‍❤️‍?‍? जाए !!

Sawan ki Shayari

“पवित्र सावन मास की,
आपको और आपकर पुरे परिवार को
“हार्दिक शुभकामनाए.”.
~ हर ~ हर ~ महादेव…

“इस सावन में हम भीग जायेंगे!
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे
अगर दिल ? करे मिलने को तो याद करना
बरसात बनकर हम बरस जायेंगे !

“सावन हर साल आता है,
कभी ज्यादा कभी कम भीगाता है,
आओ मिलकर झूमे इस मौसम में,
फिर ये लम्हा कहा लौटकर आता है।

“सावन खुद तो आया ही है,
साथ में त्यौहारों को भी लाया है।
देख कर ये सावन की नजाकत,
मन खुशियों से भर आया है।

~ आज का मौसम प्यार
का मौसम होना चाहिए,
बारिश तो आ जाएगी,
बस बादल होना चाहिए.!!

“पेड़ो पर झूले,
झमझम बरसे बारिश की फुहार..
मुबारक हो आपको,
सावन का ये त्यौहार.” .!

“जरा सी बारिश ने यूं ही भीगा दिया !
तकिए तो गीले थे आंसुओं से
अधूरे ख्वाबों ने हमें जीना सिखा दिया.!!

“शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं!!

“इश्क की बारिश में,
जिंदगी भर हम खुद भीगते
रहे~ तेरी याद में कभी रोते रहे तो कभी हंसते` रहे..!

~रिमझिम~तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है.
क्या हो गयी है ? तासीर ज़माने की यारो
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है!!

“मौसम का नया अंदाज है,
नया सवेरा उसके साथ है,
जरा दरवाजा खोल के देखो,
भीगा सावन भी उसके साथ है।!

“भुलना तो चाहते हैं आपको
मगर क्या करे सावन आते ही
आप फिरसे याद आने लगती हो।

“बरसी है घटाए आज
फिर अंगड़ाइयां लेकर
सावन तो आया है
मगर तन्हाईया लेकर !!

“कह दो सावन से
जम के बरसना
क्योकी मेरा प्यार
मेरे साथ है।

Sawan Shayari Hindi

“बारिश ? के पानी को अपने हाथों में समेट लो।
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते हैं
और जितना ना समेट पाये उतना हम आपको चाहते हैं`!!

“शिव की महिमा अपरंपार !
शिव करते सबका उद्धार!
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे!
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें.!!
ओम नम: शिवाय!

~ गर्मी हो गयी थोड़ी कम,
क्यूंकि सावन का हुआ वेलकम .
महक लो इस बारिश में
कही ये ना हो जाये कम।!

“सावन आया है,
“खुशियां” लाया है,
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !

आपके लिए खुशियों भरा सावन शायरी 2023 का बेस्ट और न्यू शायरी है। आशा करती हूँ की आपको सावन की शायरी पसंद आया होगा , यदि आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को Sawan Shayari Hindi को शेयर करे। “धन्यवाद”

इसमें से कौन सा शायरी आपको पसंद आयी है ? कमेंट कर के जरूर बताये। ??

इसे भी देखे :- Sad Shayari Dp

Leave a Comment