Best 30+ Happy Merry Christmas Wishes in Hindi, Happy Christmas Images 2024, Christmas Greetings in Hindi, Christmas Shayari in Hindi, Merry Christmas Wishes Quotes in Hindi and Christmas Day Wishes in Hindi to Share with your family & friends and Love.
क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। क्रिसमस एक ईसाई त्योहार है जो यीशु मसीह के जन्मदिन को बढ़ी धूम- धाम से मनाई जाती है , लोग एक-दूसरे को Merry Christmas बोलकर शुभकामनाएं देते हैं।
अगर आप भी अपने रिश्तेदारों को क्रिसमस विश करना चाहते हैं, तो ये पोस्ट को जरूर पढ़े इसमें आपको 30 से भी ज्यादा Merry Christmas Wishes और Happy Christmas Images मिलेगा।
Merry Christmas Wishes in Hindi
क्रिसमस पर आये सांता क्लाज बनके उजाला,
जिससे खुल जाए आपके खुशियों के किस्मत का ताला,
सदा खुश रहे आप, ऐसा दुआ करता है आपके ये चाहने वाला..‼ आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की मंजिल बहारों का डेरा
मुबारक हो तुम्हें क्रिसमस डे
का सवेरा..‼
क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला..‼
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से में आपको,
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं..‼
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
क्रिसमस का उपहार, हमारी
तरफ से करें स्वीकार, आपको मिले
खुशियाँ हजार..‼
ना दिमाग से ना जुबान से; ना पैगाम से
ना मैसेज से ना गिफ्ट से; आपको
क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से..‼
क्रिस्मस की शुभकामनाएं!
आपकी आंखों से सजे हो जो भी
सपने और दिल में छुपी हो जो भी
अभिलाषाएं यह किसमस का पर्व
उन्हें सच कर जाए आपके लिए है
हमारी यही शुभकामनाए मेरी क्रिसमस..‼
इजाज़त दे तो इस क्रिसमस में तेरा
सांता बेन जाऊं, जो तू मांगे बस में
उसे पूरा करता जाऊं..‼
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा..‼
हैप्पी क्रिसमस
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें..‼
हैप्पी क्रिसमस
क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियाँ हजार।
क्रिसमस की बहुत बहुत बधाईयाँ..‼
हैप्पी मैरी क्रिसमस
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे..‼
happy christmas
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं..‼
टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से सारे..‼
Happy Christmas
लो आ गया जिसका था इंतज़ार
सब मीलकर बोलो यार
दिसम्बर में है क्रिसमस का त्योहार..‼
मुबारक हो तुम को क्रिसमस मेरे यार।
जीसस का हाथ हो ,
जीसस का साथ हो ,
जीसस का निवास हो ,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो..‼
“मैरी क्रिसमस”
लो आ गयी अब मस्ती की बहार,
मांगो क्या चाहिए आपको उपहार,
सांता क्लॉस उनको ही देंगे,
जिनका होगा सदव्यवहार..‼
ना कार्ड भेज रहा हूँ ना फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनायें भेज रहा हूँ..‼
क्रिसमस का यह प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लायें आपके खुशियाँ हजार ,
सांता क्लाज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार..‼
क्रिसमस 2024 आये बनके उजाला ,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला ,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला..‼
आया सांता आया लेके खुशिया हजार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा
प्यार हो जाये खुशियों की आप
सब पर बहार मुबारक हो
आपको क्रिसमस का त्यौहार..‼
मुझे इस क्रिसमस तोहफा चाहिए
‘और तोहफे में सिर्फ तुम..‼
देवदूत बनके कोई आएगा सारी आशाएं
तुम्हारी पूरी करके जायेगा क्रिसमस के
इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियों के दे
जाएगा..‼
मेरी क्रिसमस भी मैरी क्रिसमस’ हो
जाए. अगर सैंटा क्लॉज. तोहफे में
तुम्हें मुझको दे जाए..‼
बच्चो तुम्हे खुशहाल करने, सेंटा बाबा
आएंग चाँद के सैर करायेंगे, लड्डू
भी खिलाएंगे फिर कोने में ले जायेंगे,
और कुछ तोफे दे जायेगे..‼
क्रिसमस के ईसाई त्योहार को विस्तार से जानेने के लिये CLICK HERE