50+ Powerful Best Motivational Shayari in Hindi | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

by Ekta
Published On:
motivational shayari

Motivational Shayari in Hindi :- दोस्तों आप सब जानते ही आज के समय में हर किसी के जीवन में परेशानी चल रही है, हर कोई Success पाना चाहता है लेकिन सफलता आसानी से नहीं मिलती है उसके लिए दिन – रात मेहनत करना पड़ता है। कभी कभी हमलोग परिसन हो जाते है उसी परेशानी को दूर करने के लिए आज के इस लेख में हम खतरनाक मोटिवेशनल शायरी लायें जो आपके अंदर जुनून भर देगी और आपको अंदर से Motivate करेगा।

इस पोस्ट में आज आप पढ़ेंगे – दीवानापनप मोटिवेशनल शायरी |खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | जुनून मोटिवेशनल शायरी ये सभी Motivation Shayari आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा को भर देंगी और आपको सफलता के लिए प्रेरित करेगा।

“दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से,
किसी भी ⌛वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसले हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।

“ख्वाबों का सफर है,मन्ज़िल की तलाश है,
हौसला बुलंद है,और राहों में रौशनी की आशा है।।

“पैरो को खोल जमाना उड़न देखता है
पैरो को खोल जमाना उड़न देखता है ,
जमी पे बैठ कर क्या आसमन देखता है।

Motivational Shayari in hindiDownload Image
Best Motivational Shayari in Hindi

“बेहतर से बेहतर कि तलाश करिये ,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करिये,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करिये।

“ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो? के बीच,
रह कर भी एक ?फूल मुस्कुराता है |

“इंसान सफल तब होता है,जब वह दुनिया को नहीं ब
ल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है..!!?

“मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल भी जाए अगर सारी कायनात भी आपको,
तो इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना।

“मां बाप की कमाई को जाया ना कर
आप सिर्फ ? पढ़ाई करे।

Best Motivational Shayari in HindiDownload Image
Top Motivational Shayari in Hindi

“एक अकेला गुलाब? पूरे बगीचे से सुन्दर हो सकता है वो ?गुलाब
आप भी हो सकते हैं इसलिए खुद को बेकार मत समझो।

“बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
“बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
“जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
“तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

“राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,?सूर्य बनकर वही निकलता है।

मोटिवेशनल शायरीDownload Image
मोटिवेशनल शायरी

“रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है।

“ना अभी हिम्मत टूटी है और ना मैं अभी हरी हूँ,
जज्बा है अभी कुछ करने का
इसीलिए अभी भी सफर पर जारी है!

“किसी ने क्या खूब कहा है,अक्सर आपके जीवन का बेहतरीन लम्हा,
आपके उम्मीद छोड़ देने के,चंद लम्हों के बाद ही,आने वाला होता है।

success मोटिवेशनल शायरी in hindiDownload Image
success मोटिवेशनल शायरी in hindi

“ये दुनिया का उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है।

“कोई आपको समझे या ना समझे मगर खुद को समझना ज्यादा आवश्यक है”

“जुनून से भरी राहों में, हौंसला बना रहे हैं,
सपनों की ऊँचाइयों को, हम हकीकत में बदला रहे हैं।

खतरनाक मोटिवेशनल शायरीDownload Image
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

“लकीरें अपने हाथों की,
हमें बनाना आता है,
वो होंगे कोई और जिनको सिर्फ,
अपनी ~ किस्मत पर रोना~ आता है।

“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है ?|

“संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे वो कितना कमजोर क्यों ना हो.!!

“जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
?सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।?

प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरीDownload Image
प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी

“पूरा होने से पहले सपनों को बताया मत करो
कर रहे हो तुम कितनी मेहनत यह किसी से जताया मत करो..!

“मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल ?से चाहत हो कुछ पाने की,
तो ⭐सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

“मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल? में जगाना पड़ता है,
पूछा ~ चिड़िया~ से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

जुनून मोटिवेशनल शायरीDownload Image
जुनून मोटिवेशनल शायरी

“””दुनिया को नजर अंदाज करने का हुनर”””
अपने आप रखो कामयाबी? तुम्हारे कदमों में होगी.!!

“हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बांहों में रखो,
ये जीत तुम्हारी है बस,
अपने *सपनों को अपनी निगाहों में रखो।

“लहरों को शांत देखकर ये ना समझना
की समदर में रवानी नही है
जब भी उठेंगे तूफान बनके उठेंगे।

“अपने वो नही जो तस्वीरों मे साथ खड़े होते है
अपने वो हैं जो तकलीफों? मे साथ खड़े रहते हैं

“हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें कर? के दिखाना हैं..!!

“अगर आपने एक बार ठान लिया,
कि आपको जीतना? है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो ओलम्पिक की दौड़ हो या जिंदगी की।

इश्क ?किताबों से करोगे अगर, तो दिल ?टूटने के बाद भी करियर बन जाएगा;
किसी लड़की से करोगे तो जो कुछ सीखा है वो भी जीरो हो जाएगा।

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं, जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफान को
~ हवा का झोंका समझ कर उनका रुख मोड़ देते हैं..!!

“हमेशा पानी जैसा बनो जो
अपना रास्ता खुद बनाता है
पत्थर जैसा मत बनो जो
औरो का रास्ता भी रोक देता है”

?घड़ी को मत देखो बल्कि वो करो जो
?घड़ी करती है लगातार चलते रहो..!!

Motivational ShayariDownload Image

“गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर”

“जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरूरी होता है,
क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।

“ये प्यार, मोहब्बत , आशिकी सब एक धोखा है,
कुछ पढ़ ? ले बेटा, अभी भी मौका है।

Motivational Shayari For StudentsDownload Image
Motivational Shayari in Hindi

~ इश्क में जित कर आने के लिए काफी हूँ में ,
ऐकले ही ज़माने के लिए काफी हूँ की हर
हकीकत को खोवाब समझने वालो में तेरी
नींद उड़ने के लिए कफी हूँ।

“न थके अभी पैर , न हिम्मत हरी है ,
जज्बा है,जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए सफर अभी जारी है।

“याद रखनाजो उड़ने का शौक रखते हैं
वह गिरने का खौफ नहीं रखते..!!

जब आखो में अरमान लिए मंजिल को आपना मान लिया
फिर मुश्किल क्या आसान क्या बस थान लिया तो थान लिया।

अबे सावन तो छोर धूप में व् बरसात होगी,
अबे सावन तो छोर धूप में व् बरसात होगी,
जब तू खुद को पहचानेगा और तेरी खुद से मुलाकात होगी।

“ज़िद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान
एक दिन में सफल नहीं होता..!!

motivation shayariDownload Image
motivation shayari

“तेरी किस्मत नहीं बदलेगी खेलने से PUBG,
?पढ़ ले बेटा वरना बेचनी पढ़ेगी एक दिन सब्जी।

“Tu आपनी खूबियां dhund खामियां निकलने के लिए लोग है Na,
अगर रखना है कदम to आगे रख पीछे खींचने के लिए लोग है Na,
सपना देखना है तो ऊँचा dekh nicha dekhane के लिए लोग है न ,
Tu आपने aandar जुनून ki चिंगारी भड़क, jalne के लिए लोग है न ,
प्यार karna hai to khud se kar नफरत करने के लिए लोग है न
Tu आपनी Aalag पहचान बना भीड me चलने के लिए लोग हैं ना
Tu kuch kar k dikha दुनिया को तालियां बजाने के लिए लोग है ना।
Credit By संजीत

“जिंदगी की हर कठिनाइयों से तुझे आगे बढ़ना है,
हार मत मान, तुझे अभी और पढ़ना? है।

Na ishq hai किसी से na कोई yaar hai
na pyaar hai किसी से na कोई yaar hai i
Ab to shirip और shirip कामयाब होने का भुत  सबर है।

Motivational ShayariDownload Image
Motivational Shayari in Hindi

“तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।

न पहले भगा था न आज पीछे भागेगा करो के
न पहले भगा था न आज पीछे भागेगा करो के
लेकिन जिसने मज़ाक उड़ाया था तरक्की इतनी करूंगा
थोक के उड़ दूंगा सालो को ?

Looser wo nahi जिसने khud की marzi से आपने उम्मीद तोड़ दी
looser wo nahi जिसने khud की मर्जी से आपने उम्मीदे तोड़ दी
looser to wo है जिसने दुनिया की sun kar kosis करनी छोर दी।

अपनी मर्ज़ी से चालु तो सब के लिए बुरा
सब की मर्ज़ी चालू तो सब के लिए great होता हूँ ,
और इस भीड़ me रहने का कोई शोक यही मुझे ,
जितने अकेले छोड़ोगे में उतना  motivat होता हूँ।

इसे भी पढ़े :- 1. बेस्ट सक्सेस शायरी , 2. Motivational Shayari in English

निष्कर्ष –

इस Blog Post में आपको हमने सभी तरह के Motivational Shayari in Hindi आपके साथ शेयर की हूँ , आशा करती हूँ की आपको Motivational Shayari पंसद आयी होंगी, यदि अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को ट्रेंडिंग शायरी के बारे बताये , इस से हमे भी Motivation मिलेगा। धन्यबाद

Leave a Comment