26 January Shayari in Hindi : दिल छू लेने वाली 26 जनवरी शायरी

by Ekta
Published On:
26 january shayari

26 january shayari { Republic Day Shayari in Hindi } : हेलो दोस्तों, पहले तो आप सभी को मेरी और से गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई। आज में आप सभी के लिए 26 january par shayari लाई हूँ। जिसे आप देशप्रेम की भावना एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो हर वर्ष 26 जनवरी को पुरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। 26 january हमलोग इस लिए मानते है क्यूँ की 26 जनवरी सन् 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। इसी के उपलक्ष्य में यह पर्व हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि होंगे।

आपको इस पोस्ट में बेस्ट 26 January Ki Shayari और 26 january image, Photo , Pic, 26 जनवरी का Status, Republic Day Quotes in Hindi,26 january wishes, 26 january speech in hindi shayari, देश भक्ति शायरी फोटो ये सब आपको मिलेगा।

26 January Shayari 2024

26 january shayariDownload Image

“मेरे वतन का राष्ट्रगान बंगा से है,
हमारे वतन की शान गंगा से है।
जो वीर मर मिटे देश की मिट्टी पर,
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा से है‼
❣गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई✴

“ये दिन दर्ज हो गया इतिहास में
मिल गया नया संविधान हमें
जवानों की कुर्बानी पर
सदा रहे अभिमान हमें‼
☆Happy Republic Day☆

26 January ShayariDownload Image

“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितने बाजू ए कातिल में है।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे आसमान,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है‼
✡Happy Republic Day 2024✡

“खुशनसीब है वह लोग जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं।
करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारे हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

26 January Shayari 2024Download Image

“मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“तीन रंगों का वस्त्र नहीं है तिरंगा देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है।
यही है गंगा यही है हिमालय यही हिंद की जान है,
और तीन रंगों से रंगा हुआ यह अपना हिंदुस्तान है‼
❣गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई✴

26 January ShayariDownload Image

“दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत सनम नहीं होता,
नोटों में सिमटकर, सोने में लिपटकर मर जाएंगे कई,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कफ़न नहीं होता‼
☆Happy Republic Day☆

“हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए है
क्योंकि सरहद पर अंधेरे मैं कोई खड़ा है‼
✡Happy Republic Day 2024✡

26 January ShayariDownload Image

“सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वो धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

Download Image

“जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो।
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता है
मैं इश्क भी लिखना चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है‼
✡Happy Republic Day 2024✡

26 January ShayariDownload Image

“मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ‼
☆Happy Republic Day☆

“सीने में जूनून आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांस थम जाए आवाज में वो धमक रखता हूं‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

26 January Par ShayariDownload Image

“कुछ नशा यह तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है।
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

“यह बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तरंगे को सदा दिल में बसाए रखना‼
✡Happy Republic Day 2024✡

26 January Par ShayariDownload Image

“आन देश की शान देश की इस देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है‼
✡Happy Republic Day 2024✡

“ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए‼
✡Happy Republic Day 2024✡

Republic Day ShayariDownload Image

“विरो का खून मिला जब इस धरती पर
तब जाकर देश आजाद हुआ
सलाम करो उन विरो को
जिनकी सहादत से देश आजाद हुआ‼
❣गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई✴

“देशभक्तों में कुछ ही खुशनसीब होते हैं,
वो कभी मरते नहीं जो शहीद होते हैं‼
❣गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई✴

Republic Day ShayariDownload Image

“खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो।
लाल हरे रंग में न बाटो हमको,
मेरी छत पर एक तिरंगा रहने दो‼
✡Happy Republic Day 2024✡

“तैरना है तो समंदर में तैरों
बातों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है ‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

Download Image

“भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ.‼

“मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“ हर धर्म, हर वर्ग का यहां एक सा सम्मान है,
सबको जोड़कर रखने वाला अपना संविधान है.‼
✡Happy Republic Day 2024✡

Republic Day 2024 ShayariDownload Image

“ये सर हर बार झुका है हर बार झुकेगा उनकी शहादत में,
जो शहीद हुए हैं मेरे वतन की हिफाजत में.‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है.‼
☆Happy Republic Day☆

“इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए काल है हम।
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं हम.‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

26 January Speech In Hindi ShayariDownload Image

“ ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.‼

“में मुस्लिम हूं तो हिंदू है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं तू पढ़ले कुरान।
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.‼
☆Happy Republic Day☆

“हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा.‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

“दे सलामी इस तिरंगे को
जो तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का
जब तक तुझमें जान है.‼
✡Happy Republic Day 2024✡

“ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.‼
✳गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई✳

26 January Speech In Hindi ShayariDownload Image

“अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.‼
✴गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई✴

“गूंज रहा है दुनिया में
हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में
तिरंगा हमारा.‼
✡Happy Republic Day 2024✡

“तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी.‼
☆Happy Republic Day☆

गणतंत्र दिवस के साथ जुड़े सवाल (FAQs)

Q:- 26 जनवरी का महत्व क्या है?

उत्तर:- 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी दिन संविधान 1950 में लागु हुआ था।

Q:- संविधान किसने बनाया है ?

उत्तर:- भारतीय संविधान का निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को माना जाता है।

Q:- क्या 26 जनवरी को भारत में सार्वजनिक अवकाश है?

उत्तर: हाँ, 26 जनवरी भारत में एक राष्ट्रीय अवकाश है और इसे समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झंडा फहराने के आयोजन के साथ व्यापक रूप से मनाया जाता है।

q:- भारत में गणतंत्र दिवस कैसे मनाया जाता है?

उत्तर: गणतंत्र दिवस के उत्सव में भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता, और ऐतिहासिक उपलब्धियों का दृश्यकला करने वाली एक बड़ी परेड शामिल होती है।

आशा करती हूँ आपको 26 January का शायरी अच्छा लगा होगा , भारत माता की जय , कमेंट और शेयर करना न भूले।

Leave a Comment